https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 जून 2024

लक्ष्‍य 113666 बच्चों को खुराक देने का, प्रथम दिवस 81.30 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गई खुराक

बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया तीन दिवसीय अभियान का शुभारंभ

अनूपपुर। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने गृह जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित वार्ड क्रमांक 2 के आंगनबाड़ी केंद्र में नन्हे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास का अमला उपस्थित रहा। राज्यमंत्री ने इस दौरान बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिला उपस्थित जनों को अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग का संकल्प दिलाया। जिले में 113666 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देने का लक्ष्‍य रखा गया हैं। जिसमें प्रथम दिन जिले के चारो विकासखंडो में 92406 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई।

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक अवश्य पिलाये ताकि कोई भी बच्चा छूटे न। ज्ञात हो कि आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 23 जून को आयोजित किया गया। अभियान तीन दिवस तक चलाया जायेगा। प्रथम दिवस 23 जून को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के साथ 24 एवं 25 जून को टीम सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

जिले में 113666 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक देने का लक्ष्‍य रखा गया हैं। जिसमें प्रथम दिन जिले के चारो विकासखंडो में 92406 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। जिसमे अनूपपुर विकासखंड में में 26748 में 21453, जैतहरी 16364 में 13961, कोतमा 32974 में 26451 6451 एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 37580 में 30541 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...