https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 13 जून 2024

अनूपपुर से गुजरने वाली 28 ट्रेनों के पहिए 25 दिनों के लिए फिर थमेगें

मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने का होगा कार्य

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के 3 माह बाद फिर विकाश के नाम पर करोडो रेल यात्रियों की जून माह की गर्मी व स्कूलों की छुट्टी का मजा किरकिरा हो रहा है, यात्री ट्रेनों को रद्द कर लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। अभी 12 से 21 जून तक दो दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनों को बंद कर परेशानी कम नहीं हुई कि अब रेल लाइन जोड़ने के नाम पर कटनी, बिलासपुर मार्ग की 28 ट्रेनों के पहिए 25 दिनों के लिए 16 जून से 10 जुलाई तक थम जायेंगे। रेल प्रशासन के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य का नाम देकर 16 जून से 10 जुलाई तक 28 ट्रेनों का परिचालन बंद करने का आदेश जारी किया हैं। वहीं दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग न्यू कटनीकटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

29 जून एवं 06 जुलाई को गाडी संख्या 20971 उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 30 जून एवं 07 जुलाई को गाडी संख्या 20972 शालीमार- उयदपुर एक्सप्रेस, 16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई, को गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस, 19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस, 29 जून एवं 06 जुलाई, को गाडी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस, 02 एवं 09 जुलाई, गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 27 जून एवं 04 जुलाई, को गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 29 जून एवं 06 जुलाई को गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 05, 06 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस, 06, 07 एवं 10 जुलाई को गाडी संख्या 20808 अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द, 14, 21 एवं 28 जून, को गाडी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल, 15, 22 एवं 29 जून, को गाडी संख्या 08476 निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल, 14 जून से 09 जुलाई तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस,   16 जून से 11 जुलाई तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 02 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 30 जून एवं 07 जुलाई को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 09 जुलाई को गाडी संख्या 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस, 11 जुलाई को वाली गाडी संख्या 12450 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस, 03 जुलाई को गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस, 05 जुलाई को वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस, 05 एवं 09 जुलाई को संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द, 06 एवं 10 जुलाई को संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 09 जुलाई, को गाडी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 11 जुलाई, को गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 03 एवं 10 जुलाई को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं  04 एवं 11 जुलाई को गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

06 एवं 08 जुलाई को गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 05, 07 एवं 09 जुलाई को गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।

बिलासपुर रेल जोन के जनसंपर्क अधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों को दूसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए यात्री ट्रेनों को बंद किया गया हैं। इसके बन जाने से लोगो की यात्रा सुगम होगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...