https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 22 जनवरी 2023

प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्याा करने वाली पुत्री व प्रेमी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा स्वीयं प्रकाश दुबे की न्यारयालय ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 302,201,34 भादवि में आरोपी 27 वर्षीय पूजा केवट पुत्रि स्वंा0 बिहारीलाल निवासी पिपराहा चौकी रामनगर थाना तथा 36 वर्षीय जयंत कुमार जैन पुत्र इन्द2रचंद निवासी भगत सिंह चौक थाना रामनगर को धारा 302/34 में आजीवन कारावास, 10000रू का अर्थदण्ड एवं 201/34 में 5-5वर्ष का कारावास एवं 5000-5000रू का अर्थदण्डन की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह द्वारा की गई। अपर लोक अभियोजक ने सोमवार को बताया कि घटना 29 अगस्तत 2015 को बग्ला0 दफाई राजनगर स्थि‍त कालरी क्वालटर में पुत्रि पूजा केवट एवं प्रेमी जयंत कुमार जैन ने बिहारीलाल केवट का गला दबाकर हत्या कर दी और हत्यार के साक्ष्य छुपाने के लिए घटना स्थाल से मृतक के शव को झीमर के जंगल में मुक्तिधाम के पास शव को मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर उसकी खोपडी को जलाकर तथा मृतक के कपडे को जंगल में झाडियों के बीच छिपा दिया। 31 अगस्त 15 को आरोपित पूजा ने अपने पिता के लापता हो जाने की सूचना थाना रामनगर में गुम इंशान कायम कराया। पुलिस की जॉच के दौरान पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पहचान कराई करा मर्ग कायम कर जॉच करने पर खुलासा हुआ कि मृतक आरोपित पूजा केवट का विवाह जयंत कुमार जैन से नहीं होने दे रहा था तब दोनों ने मिलकर षडयंत्र कर योजना के तहत बिहारीलाल केवट को मार देने से विवाह भी हो जायेगा और पूजा को नौकरी व सम्पलत्तीर भी मिल जायेगी। यह सोचकर बिहारीलाल हत्या कर दी और शव को झीमर के जंगल में मुक्तिधाम के पास मृतक के शव को मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगाकर उसकी खोपडी को जलाकर तथा मृतक के कपडे को जंगल में झाडियों के बीच छिपा दिया। अनुसंधान के दौरान शव की शिनाख्तकगी के अलावा डीएनए का मिलान छोटी पुत्री से कराया गया। जिसका नतीजा सकारात्म क आया जिससे यह पुष्टि हुई की जली हुआ शव आरोपित पूजा केवट के पिता बिहारी लाल की ही है। जिसके बाद पुलिस ने जांच में लेकर घटना में मोबाईल फोन और मृतक के कपडे और दो पहिया वाहन आदि बरामद किये गये तथा काल डिटेल सहित अभियोग पत्र न्याेयालय में प्रस्तुोत किया गया। जहां न्याऔयालय में अपर लोक अभियोजक ने साक्ष्यआ के दौरान 23 साक्षियों एवं 89 प्रदर्शो को चिन्हित कराया करते हुए तर्क प्रस्तुपत किये। साथ ही डीएनए द्वारा मृतक की पहचान की पुष्टि होने तथा अन्यि परिस्थितिजन्या साक्ष्यक को जोडकर प्रस्तुरत किया। जिस पर न्याएयालय ने सजा सुनाई।

नगर निकाय जैतहरी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ में सत्ता की चाभी

भाजपा 7 कांग्रेस 6, निर्दलीय 2 उम्मीदवारों ने दर्ज कराई जीत
अनूपपुर। जिले की जैतहरी नगर परिषद के चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से निर्दलीयों की पूछ परख बढ़ गई हैं। जिसमे भाजपा की सरकार बनती हुई दिखाई दे रहीं है। यहां तीन वार्ड में प्रतिष्ठान दांव पर थी। वार्ड क्रमांक 1 से पूर्व कांग्रेस अध्य क्ष जयप्रकाश अग्रवाल वार्ड क्रमांक 9 से नगर परिषद की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला एवं वार्ड क्रमांक12 से भाजपा के वरिष्ठे नेता अनिल गुप्ता के पुत्र उमंग गुप्ता की सीट पर सभी की नजर थी जिसमे तीनों उम्मीदवारों अपनी जीत दर्ज कराई हैं। सम्पन्न हुई 15 वार्डों की मतगणना में भाजपा ने 7 वार्डो में विजय पताका फहराई हैं। कांग्रेस 6 वार्डो में जीत हासिल की हैं। वहीं 2 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया हैं। इस परिणाम में भाजपा को एक उम्मीदवार कम हैं इसमे वार्ड क्रमांक 6 से विजय उम्मीदवार भाजपा के बागी की विजय से भाजपा को नगर की सत्ता पाने का रास्ता सुलभ होगा। वहीं मतगणना उपरांत विजयी घोषित उम्मीदवारों को रिटर्निंग आफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा विजीयी प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार जैतहरी शशांक शेंडे तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टी आर नाग तथा पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल मौजूद रहें।
अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डों की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई थी।15 वार्डों की मतगणना में भाजपा ने 7 वार्डो में विजय पताका फहराई हैं। कांग्रेस 6 वार्डो में जीत हासिल की हैं। वहीं 2 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया हैं। विजय उम्मीदवारों में वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से रवि ऋषभ लहगीर भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा के रवि राठौर, वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा के ही कैलाश मरावी, वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाईकोल भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय उम्मीदवार नारायण मोटवानी, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा की सुनीता जैन, वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस की शकीला जलील,वार्ड क्रमांक 9 से वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्न शुक्ला भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस की कविता राठौर,वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस की जानकी रजक,वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा के उमंग गुप्ता वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस के राज किशोर राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से निर्दलीय उम्मीदवार भूरी बाई भैना एवं वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस की सविता राठौर उम्मीदवार विजय घोषित किए गए हैं।
नगर परिषद जैतहरी के 15 पार्षद पद के लिए मतगणना हुआ था। 15 पार्षदों के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। 15 वार्डों के लिए 2755 पुरुष एवं 2574 महिलाओं ने मतदान किया था। कुल 5329 मतदाताओं ने मतदान किया था। 80.83 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मेडिकल लैब टेक्नीशियनों का 10वें दिन अनिश्चित कॉलीन हड़ताल जारी

अनूपपुर। समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) द्वारा 13 सूत्री मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। जहां उन्होने 10वें दिन 22 जनवरी को प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया की अगर सरकार उनकी 13 सूत्री मांगो का निराकरण ना करते हुये हमें अनसुना कर रही है। वहीं आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में स्वास्थ्य व्यवस्था पैथालॉजी जांच सेंपल कलेक्शन प्रभावित हो चुका है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्री मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनः निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट कर ग्रेड पे 2800 एवं लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 कये जाने, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते दिये जाने, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है।

कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के 8 प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कोतमा तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम में दबिश देकर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमे वृत्त कोतमा अंतर्गत 2 आरोपितों एवं वृत्त राजेन्द्रग्राम 6 आरोपितों से 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 285 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने रविवार को बताया कि जिले में अवैध शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर शनिवार की शाम दो वृत्त कोतमा तथा राजेन्द्रग्राम में कार्यावाई की गई, जिसमें कोतमा अंतर्गत 2 आरोपितों से लगभग 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम अंतर्गत लगभग 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 225 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में कोतमा वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, एस.पी. पाण्डेय, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

पुलिस अधीक्षक की चेतावनी का भी नहीं हुआ असर, बिजुरी में चोरो के हौसले बुलंद

एक सप्ताह में 13 चोरी की घटना, रात में खेल मैदान का गेट और फुटबॉल पोल काट ले गए चोर
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां एक एक सप्ताह में चोरो 13 स्थासनों में चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहें हैं वहीं चोरो से पस्ते पुलिस अधिक्षक ने चोरो को पकड़वाने के लिए 10 हजार रुपयें के ईनाम की घोषणा की हैं। शनिवार- रविवार की रात्रि बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में लगे गेट, फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोरों ने काट कर ले गए। इस घटना को अंजाम देते हुए शिक्षक नीरज सिंह ने देखा जिसे देख चोरो ने कुछ देर के लिए छुप गये और शिक्षक के जाते ही गेट, फुटबॉल पोल व जाली को काट ले गयें। चोरी की घटनाओं से लोगो का बिजुरी पुलिस पर जमकर गुस्सान हैं। शिक्षक नीरज सिंह ने रविवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार को घटना के बारे में बताया कि रात में 2 बजे के करीब अपनी आंखों में कैद कर लिया जो पत्रकारों को वीडियो बयान के माध्यम से बताया गया कि शनिवार- रविवार की रात्रि 2 बजे उठा था उसी दौरान कुछ मशीन चलने की आवाज आ रहीं थी लाईट जला बाहर निकला तो लाइट जलती देख चोर वहां से भाग गए, 4 से 5 चोर दुबले-पतले चोर थे, इसके बाद सोने चला गया सुबह देखा तो खेल मैदान में लगे गेट, फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोरों ने काट कर ले गए। रात्रि गश्त व्यवस्था की खुली पोल बिजुरी थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में चोरी की 13 घटना से जहां लोगो की रात की नीद हराम हैं वहीं पुलिस पर जमकर गुस्साष है। इन घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रात्रि में गस्त भी की, किन्तु चोरो को पकड़ने में नाकाम रहें। साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त तेज करने के लिए निर्देश भी दिये थे इसके बावजूद स्टेडियम का गेट और फुटबॉल पोल को कबाड़ चोर चुरा ले गए।

शनिवार, 21 जनवरी 2023

मांगो के निराकरण के लिए सांसद हिमाद्री सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की अनिश्चित कॉलीन हड़ताल लगातार 9वें दिन जारी
अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) अपनी 13 सूत्री मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। हड़ताल के 9वें दिन 21 जनवरी शनिवार को लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने सांसद हिमाद्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद ने समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन की 13 सूत्री मांगो का तत्काल निराकरण किये जाने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी को पत्र लिख कर मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट सामुहिक रूप से अपनी मांगो के निराकरण के लिये 13 जनवरी से लगातार अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे हुये है। मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनः निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट किया जाये एवं ग्रेड पे 2800 किया जाये, लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 किया जाये, वर्ष 2019 में शासन द्वारा नए नियुक्त हो रहे नियमित लैब टैक्नीशियनों को प्रथम तीन वर्ष तक मूल वेतन का क्रमशः 70, 80, 90 प्रतिशत स्टायफण्ड देने की नीति लागू की गई थी जो कि पूर्णतः अनुचित है, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते प्रदान किये जाये साथ परिवीक्षा अवधि पूर्णवत 2 वर्ष निर्धारित की जाये, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए ताकि लैब में अनावश्यक विवाद न हो और काम सुचारू रूप से चल सके साथ ही गुणवत्ता के साथ कार्य हो एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है।

खेलो इंडिया यूथ गेम मशाल हुआ स्वाागत, रैली निकाल किया नगर भ्रमण

अनूपपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से होते हुए आज 21 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे अनूपपुर पहुंची जहां शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में रैली का स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर अभिषेक राजन ने ग्रहण कर किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सहित खेल और युवा कल्याण के शासकीय सेवक खिलाड़ी तथा नागरिक, समाजसेवी शामिल रहें। खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल का अनूपपुर नगर पहुंचने पर प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मशाल को लेकर उस पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मसाल रैली को मशाल रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए नगर भ्रमण कर जिला खेल परिसर पहुंची, रैली में छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, खिलाड़ी तथा नागरिक, समाजसेवी सम्मिलित हुए। प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने सभी से खेलो इण्डिया में पूर्ण सहभागिता की अपील की।

नियमितीकरण की मांग पर बिजली कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

जिले के 9 वितरण केन्द्र के 300 से अधिक कर्मचारियों के काम बंद से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को होगी परेशानी
अनूपपुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ अन्य कर्मचारी संघों के जिले के 9 वितरण केन्द्र के 300 से अधिक संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली बाधित हो सकती है। अब जहां सिर्फ 90 कर्मचारियों पर जिले भर के डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्रवाह का भार आ गया हैं। ज्ञात हो कि 6 जनवरी को विद्युत विभाग के कर्मचारी संघ हड़ताल पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रवासी भारतीय और इन्वेस्टमेंट मीट होने से ऊर्जा विभाग के सचिव ने 15 दिनों का समय मांगा था। जिस पर 12 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं होने पर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का समर्थन जनपद पंचायत जैतहरी के कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सिंह ने भी किया है। विद्युत संविदा एवं आउटसोर्स संघ के अनूपपुर जिला प्रभारी इंजीनियर एलएन सोनवानी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन जब तक नही होगा तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। उन्हों ने बताया कि सभी बिजली कर्मचारी और अधिकारी संघ ने 5 जनवरी को विस्तृत चर्चा का निष्कर्ष निकाला था कि यह सभी मांगे मुख्यमंत्री स्तर की हैं। तब प्रवासी भारतीय एवं इन्वेस्टमेंट मीट होने से ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने 15 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। जिसके कारण विद्युत कर्मचारियों ने आंदोलन वापस ले लिया था। 12 दिन बीत जाने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से उनकी मुख्यमंत्री से कोई बैठक कराने का तारीख निश्चित नहीं की गई। जिसके कारण आज से विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार ने नहीं दिया मांगों पर ध्यान इनकी मांगे हैं कि संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण और बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन की लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा है। अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। विदयुत अधिकारी संगठनों ने दिया समर्थन मप्र विदयुत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, म.प्र.वि.मं. तकनीकी कर्मचारी संघ, म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मप्र वाह्य स्त्रोत विदयुत कर्मचारी संगठन द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन एवं संपूर्ण कार्य बहिष्कार का मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कर्मचारी जनता यूनियन, विद्युत पेंशन हितरक्षक संघ ने आंदोलन का समर्थन देते हुए सरकार से शीघ्र मांगों को पूर्ण करने की बात कहीं हैं।

जीप बाईक की आमने- सामने की टक्कर से बाईक चालक की मौत, एक गंभीर

अनूपपुर। केशवाही से मरखी मार्ग पर शनिवार की चार पहिया वाहन के अचानक सामने आने से दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे संकेतक से टकरा गए, जिससे दो पहिया वाहन में सवार दो युवक घायल हो गए। केशवाही पुलिस ने दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान शनि केवट की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह केशवाही से मरखी मार्ग पर चार पहिया वाहन के अचानक सामने आने से दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे संकेतक से टकरा गए जिसमें 30 वर्षीय शनि केवट पुत्र मनबहोर केवट निवासी वार्ड 9 सिंगल दफाई भालूमाड़ा एवं दिलेश्वर प्रजापति दोनों दोपहिया वाहन से रामपुर खाड़ा ओपन कास्ट कालरी में दस्तावेज जमा करने गया थे। वापस आते समय केशवाही से मरखी के बीच दुर्घटना हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर जा गिरी। जिसमे शनि केवट की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दिलेश्वर प्रजापति को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

10 दिन में 12 चोरी के अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया ईनाम

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से परेशान लोग घरों में रात की नीद नहीं ले पा रहें हैं। बीते 1 सप्ताह में 12 घरों में चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। इसके बावजूद अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चोरो को पकड़ने में नाकमयाब पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए ईनाम की घोषणा की हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने अज्ञात आरोपियों को पडने के लिए दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया है। जानकारी अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 11-14 जनवरी के बीच घटित चोरी की घटनाओं पर नाकाम पुलिस ने चोरो को पकड़ने कि लिए ईनाम की घोषणा की हैं। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने अज्ञात चोरों का पता बताने पर दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने सभी फरार आरोपितों एवं पूर्व के प्रकरणों में फरार वारंटियो के विरुद्ध भी इनाम की उद्घोषणा की है। उन्होंघने आमजन से अपील की है कि चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी एवं आप को पुरस्कृत भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम डोंगरी टोला में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ते हुए रुपए नगद सहित बर्तन एवं सोने चांदी के गहने पार कर दिए। डोंगरी टोला के हरि सिंह घर से 22 पीतल के बर्तन, 10 हजार रुपए नगद, दो सोने के लाकेट, एक चांदी का पायल चोरी कर लिया गया। इसी तरह गांव के ही संतोष सिंह के यहां पीतल के बर्तन तथा किराना सामान चोरी कर लिया गया. तीसरी वारदात गांव के ही रवि सिंह के यहां चोरों ने करते हुए घर में रखे हुए बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपयें बमाई जा रहींहैं। वहीं बिजुरी पुलिस ने इन चोरियों में मात्र पैंतीस हजार रुपयें सामान की कीमत आंकी हैं।

वनवासियों, जनजातीयों, पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा ही मेरा ध्येय - स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती

ब्रम्हलीन शारदानंद महाराज को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर / अमरकंटक। जब परमपूज्य श्रीगुरुदेव ब्रम्हलीन हुए तो शुरु के कुछ दिन मन बहुत विचलित था। गुरुदेव के जाने के बाद मन को बहुत समझाया। लेकिन ये समझ आया कि किताबी और शास्त्रीय ज्ञान अलग है और व्यवहारत: अलग जिस पर बीतती है,वही समझ सकता है। लेकिन फिर गुरुदेव की शिक्षा,उनके आदेशों का स्मरण हुआ। उन्होंने कहा था कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश ही सत्य हैं। तत्व ही गुरु हैं। यही तत्व ज्ञान है। संसार मिथ्या हैं लेकिन गीता और तत्व ज्ञान ही शाश्वत है। अब लगता है कि हम आप सब में ,सभी के हृदय में गुरुदेव विराजमान हैं। अब आप सबके हृदय में मुझे परमपूज्य श्रीगुरु देव के दर्शन हो रहे हैं। अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन श्रीशारदानंद सरस्वतीजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पण हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दैवी संपत मंडल के प्रमुख आचार्य स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा। उन्होंोने कहा कि गुरुजी के आदेशों व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिये मुझे आपके कंधा और आप सबका साथ चाहिए। वनवासियों, जनजातीय बन्धुओं, पीड़ितों की नि:स्वार्थ सेवा ही हमारा ध्येय है। यहाँ एक वेद विद्यालय खोलने की उनकी मंशा थी, जिस पर कार्य किया जाएगा।
स्वामी शारदा नन्दजी को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए भावुक और व्यथित होते हुए स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती ने कहा कि महाराज जी की प्रेरणा है कि भगवत भजन के साथ दीन - हीन, असहायों, गरीब वनवासी बन्धुओं का सहयोग करें। परिक्रमावासियों की सेवा और कैसे बेहतर कर सकते हैं, यह सुझाव हमें दें। मैं परमपूज्य महाराज जी के चरणों में अपना सब कुछ अर्पित करता हूँ। उनके आदेशों को पूरा करने के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दूंगा। और महाराज जी के सभी आदेशों और योजनाओं को पूरा करनेका प्रयास करूगां। स्वामी हरिहरानन्द ने कहा कि महाराजजी सबसे अधिक प्रेम मुझसे ही करते थे। उनकी कथनी, करनी, उनका व्यवहार हमारे लिये आदेश होती थी। वह सूर्य की तरह हमारे पथ प्रदर्शक थे। ब्रह्म स्वरुप में, नारायण स्वरुप में हमारे ईश्वर तुल्य रहेगें। हजारों वर्षों तक अपने शिष्यों, अपने भक्तों का पोषण ,पालन करते रहेगें। स्वामी नर्मदानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी हरिहरानन्द जी के रुप में परमपूज्य गुरुजी साक्षात् विराजमान हैं। आप जो आदेश देंगे वह गुरुजी के आदेश के रुप में सब के अनुकरणीय होगा। इससे पूर्व माता नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन आदरणीय श्रीशारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परमपूज्य स्वामी श्रीहरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस श्रद्धांजलि एवं भण्डारा कार्यक्रम कई राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रात: 8 बजे मैनपुरी के श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। पूर्वान्ह 10 बजे से ब्रम्हलीन शारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मध्यान्ह 1 बजे देर शाम तक भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया। महाराज जी के द्वारा सभी गरीबों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरण किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंचासीन शांति कुटी के स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने स्वामी हरिहरानन्द जी,स्वामी राम राजेश्वरानंद, स्वामी नर्मदानंद जी,आचार्य अतुल कृष्ण दुबे, वंदे महाराज, नीलू महाराज, बंटी महाराज, नर्मदा मन्दिर के समस्त पुजारी शामिल रहें। कार्यक्रम में रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह सिंग्राम,मनोज द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, अजय शुक्ला, योगेश दुबे, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला, रामगोपाल द्विवेदी, उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण तिवारी, आचार्य सुभेष शर्मन, पवन गर्ग, डॉ. गिरधारी अग्रवाल,राम अवतार,गुलाब खेतान,गजानंद अग्रवाल के साथ अन्य हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जैतहरी नगरीय निकाय में 80.83 प्रतिशत हुआ मतदान, 15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों का भाग्य ईव्हीएम में हुआ कैद

अनूपपुर। जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए हुए मतदान समाप्ति तक 80.83 प्रतिशत मतदान की सूचना है। 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ मतदान के लिए सुबह से ही मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकलते गये और मतदान का क्रम सामान्य गति से चला। प्रातः 9 बजे तक 14.27 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 32.72 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 51.74 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 72.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया। शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया सतत् भ्रमण नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चैकस रखा गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शषांक शेण्डे, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, डीएसपी मान सिंह टेकाम, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के. त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी ने मतदान के दौरान सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। मास्टर ट्रेनर हरप्रसाद तिवारी, हेमन्त मिश्रा, एमआई रासदीन भी तैनात रहे। 23 जनवरी को होगी मतगणना नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

दो पहिया वाहन से चीतल टकराकर युवक घायल, चीतल की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक-अनूपपुर मुख्य मार्ग के मध्य किरर में वनचौकी के पास गुरुवार की रात दो पहिया वाहन से जा रहे युवक के सामने अचानक वन्यप्राणी चीतल के आ जाने से टकरा गया जिससे युवक घायल हो गया जबकि गंभीर चोट आने पर चीतल की स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, वहीं शुक्रवार को मृत मादा चीतल के शव का अंतिम संस्काार कर दिया गया‍। जानकारी अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बैगिंन निवासी 25 वर्षीय अमलेश पुत्र स्व.बबर सिंह गोड़ अपने रिश्तेदार 15 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र उमेश सिंह के साथ दो पहिया वाहन क्र, MP18MS2079 से राजेंद्रग्राम के बसनिहा गांव रिश्तेदारी के निमंत्रण में जा रहा था, तभी किरर वनचौकी के सामने जंगल की ओर से गांव की ओर दौड़ कर जा रही मादा चीतल दो पहिया वाहन से टकरा गई, जिससे गिरने से युवक अमलेश को चोट आई वहीं मादा चीतल की टक्कार से घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिक्षेत्र सहायक किरर आररेगी राव, बीटगार्ड किरर हरिशंकर महरा ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेज कर भर्ती कराया। वहीं मृतक चीतल के शव को वनचौकी में शुक्रवार को पशु चिकित्सक से मृत चीतल के शव का शव परीक्षण कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी एवं किरर वनबीट के मध्य शहडोल अमरकंटक मार्ग के दोनों ओर जंगल होने तथा जंगल में वन्यप्राणी चीतल की अधिकता होने से शाम-रात होने पर चीतलों एवं अन्य वन्यप्राणियों का समूह वन क्षेत्रों से निकलकर मुख्य मार्ग पार कर गांव की ओर आने एवं सुबह होने पर जाने के दौरान अक्सर वाहनों से टकरा जाते हैं जिससे वन्यप्राणियो के घायल एवं मृत्यु हो जाने की घटनाएं घटित होती रहती हैं।

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का प्रभारी सहायक आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण

भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच
अनूपपुर। जिले में छात्रावासों की अव्यवस्था को सुधारने का अभियान में प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं डिप्टीह कलेक्टोर विजय कुमार डेहरिया कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावासों की बदहाली को दूर करने के सक्त निर्देश दिए गए हैं निरीक्षण में लगातार खामियां सामने आ रही हैं। गुरूवार को की शाम सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की गई। अनूपपुर जिले में पहली बार सहायक आयुक्त द्वारा आश्रम,छात्रावास का सघन निरीक्षण कर स्थिति सुधारने का ऐसा विशेष प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया ने गुरूवार की शाम 6 बजे बालक अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास अनूपपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां 50 सीटर छात्रावास में 30 विद्यार्थी उपस्थित मिले छात्रावास में साफ स्वच्छ, व्यवस्थित संचालित मिला। सहायक आयुक्त ने छात्रावास के विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे-बैंकिंग सेवा,रेलवे, पीएससी, यूपीएससी, पीएचडी, नेट आदि) कर्मचारी चयन मंडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक आयुक्त को छात्रावासी बच्चे अपने बीच पाकर प्रसन्न एवं उत्साह से भरे दिखे। सहायक आयुक्तन द्वारा आश्रम छात्रावास का सतत निरीक्षण कर स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं छात्रावासी छात्रों के लिए अंग्रेजी कोचिंग की व्यवस्था तथा मांगनुसार बाउंड्रीवाल निर्माण सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वचन दिया। उन्होंजने बच्चो के साथ भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की।

अधिकारियों को निर्माण कार्य पूर्ण कर नागरिकों को लाभान्वित करने खाद्य मंत्री ने के दिए निर्देश

विकास विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारी कम भाजपा नेता रहें शामिल
अनूपपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास, हर घर नल से जल की आपूर्ति के लिए संचालित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल निगम के कार्यों, प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि, स्वामित्व योजना, भू-अधिकार योजना, अमृत सरोवर निर्माण, प्राकृतिक खेती, खाद्यान्न वितरण, एक जिला एक उत्पाद, एडाप्ट एन आंगनबाड़ी तथा लोक निर्माण विभाग के परियोजना क्रियान्वयन इकाई सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग के स्वीकृत कार्यों की गुरूवार को कार्यवार समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राज्य शासन ने आगामी 5 से 20 फरवरी तक संचालित किए जाने वाले विकास यात्राओं के दौरान हितलाभ वितरण, लोकार्पण एवं भूमि पूजन जिले के प्रभारी मंत्री के कर कमलों से कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया तथा सर्व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी के हितग्राहियों को जारी किश्त के अनुरूप निर्माण कार्य कराने के लिए प्रोत्साहित करने तथा निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराने को कहा। राज्य शासन के प्राथमिकता की योजना हर घर नल से जल के कार्यों को तत्परता से कर ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने, निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों की पूर्णता किये जाने,जल संसाधन विभागों की संरचनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदाय करने एवं सेतु निगम द्वारा निर्मित पुलों के एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र कराकर नागरिकों को आवागमन की सुविधा प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने 5 से 20 फरवरी तक राज्य शासन द्वारा संचालित की जाने वाली विकास यात्राओं के संबंध में राज्य शासन के निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देशों के अनुरूप यात्राओं का आयोजन करने की बात कहीं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य, स्वीकृति व हितग्राहियों को जारी किष्तों के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी गई। उन्होंने राज्य शासन द्वारा आगामी 5 से 20 फरवरी तक संचालित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट तथा तैयारियों के संबंध में अवगत कराया। बैठक में अधिकारी कम भाजपा नेता रहें शामिल गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में प्रदेश के खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह विभिन्न निर्माण विभागों के कार्यों की बैठक कर समीक्षा की। जिसमे अधिकारियों से अधिक भाजपा नेता शामिल रहें। बैठक में ऐसा लग रहा था कि यह अधिकारियों की बैठक न होकर भाजपा की बैठक चल रहीं थी। बैठकों में भाजपा नेताओं की बैठक में शामिल होने पर जिला कांग्रेस ने कड़ी अपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि शासकीय बैंठकों में पार्टी के नेताओ का रहना शासकीय कार्यो में स्थानिय नेताओं की दखलनदाजी से कार्यो में गति नहीं आती।

नगर परिषद जैतहरी: 15 मतदान केंद्रों में 6 हजार 593 मतदाता 66 वार्ड उम्मी्दवारों के भाग्य् का शुक्रवार को करेंगे फैसला

संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष चैकसी के निर्देश, प्रेक्षक, कलेक्टर, एसपी ने निर्विघ्न, निष्पक्ष निर्वाचन को दृष्टिगत रख मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
अनूपपुर। जिले की नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन के तहत शुक्रवार 20 जनवरी को सम्पन्न होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने गुरूवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शषांक शेण्डे, एसडीओपी कीर्ति बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र में उपस्थित मतदान दलों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित निर्वाचन तथा ईव्हीएम का दक्षता के साथ परिचालन करने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश मतदान कार्मिकों को दिए। उन्होंने मौके पर मतदान कार्मिकों की भोजन तथा आवश्यवक व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय जैतहरी के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए विशेष चैकसी रखने के निर्देश दिए। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर पहुंचे मतदान केन्द्र, 6 हजार 593 मतदाता ईव्हीएम के जरिए करेंगे मतदान नगर परिषद जैतहरी के नगरीय निकाय के पार्षद पद के आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान कराने के लिए 19 जनवरी को सुबह शा. उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. प्रांगण से मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों द्वारा सामग्री प्राप्ति के पश्चाुत मिलान करने के उपरांत अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित वाहन से रवाना हुए। प्रातः 11.30 तक सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंच गए तथा वहां अपने दायित्वों का निर्वहन प्रारम्भ कर दिया। नगर परिषद जैतहरी के 15 पार्षद पद के लिए मतदान ईव्हीएम के जरिए होगा। 15 वार्ड पार्षदों के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद जैतहरी के 6 हजार 593 मतदाता अपने-अपने वार्ड पार्षद का मताधिकार के जरिए चुनाव करेंगे। जिनमें 3 हजार 332 पुरुष व 3 हजार 261 महिला मतदाता हैं। 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान कार्मिक के रूप में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 के लिए 60 शासकीय सेवकों की ड्यिूटी लगाई गई है। 8 रिजर्व कार्मिक रखे गए हैं। इस तरह कुल 68 शासकीय सेवकों की तैनातगी सुनिष्चित की गई है। जैतहरी नगर परिषद निर्वाचन के लिए 02 सेक्टर प्रभारी व 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 03, निरीक्षक स्तर के 04, उप निरीक्षक 02, प्रधान आरक्षक 18, आरक्षक 12, महिला आरक्षक 02, वन रक्षक 18, होमगार्ड 5 की संख्या में तैनात किए गए हैं। जैतहरी निकाय निर्वाचन क्षेत्र में 20 जनवरी को सामान्य अवकाश अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष-2022 (उत्तरार्द्ध) हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संलग्न परिषिष्ट एक एवं परिषिष्ट दो के अनुसार मतदान दिनांक 20 जनवरी को नगर परिषद जैतहरी निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य अवकाष घोषित किया है। इस दिनांक को राज्य शासन द्वारा केवल सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिये परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट) 1881 (1881 का कमांक 26) की धारा 25 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है। जो नगर परिषद क्षेत्र जैतहरी के लिए लागू होगा।

बुधवार, 18 जनवरी 2023

वायपरल विडियों: सिस्टम में नहीं रहोगे तो बेसिस्टम कर दूंगा- नपाध्यक्ष जैतहरी पति

विडियो में मतदाताओं को दे रहे घमकी, भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- एक साल पहले हुई थी राजनीतिक समीक्षा
अनूपपुर। नगर पालिका जैतहरी के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। यहां 20 जनवरी का मतदान होना हैं। इससे पहले भाजपा के वार्ड क्रमांक 9 से उम्मीेदवार व नगरपालिका अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के पति विजय कुमार शुक्ला का वीडियो बुधवार को जम कर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मतदाताओं को घमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि मुझे पता है यह करीब एक साल पहले की घटना है। राजनीतिक समीक्षा हुई थी। यह शब्द मतदाताओं के लिए नहीं था। इधर, कांग्रेस भी इस वीडियो के आने के बाद भाजपा पर हमलावर हो गई है। सिस्टम में नहीं रहोगे तो बे सिस्टम कर दूंगा वायरल वीडियो में विजय शुक्ला किसी से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सिस्टम में नहीं रहोगे तो बेसिस्टम कर दूंगा। मुझे वोट नहीं देने पर दीवाल, ठेला सब तुड़वा दूंगा। अपना वोट अपने पास रखें। मुझे वोट नहीं चाहिए। ऐसा कर दूंगा कि याद रखेंगे। 12 महीने हैं जो बोलूंगा वही करेंगे। मैं भाजपा को चुनाव जीता कर दिखाऊंगा। निर्दलीय प्रत्याशी से बनी अध्यक्ष ज्ञात हो कि नवरत्न शुक्ला ने 2013 में कांग्रेस में प्रवेश लिया था, इससे पहले निर्दलीय चुनाव मैदान में थी। उसके बाद भाजपा की सरकार आने पर भाजपा में शामिल होकर नगर पालिका जैतहरी में अध्यक्ष के पद पर काबिज थी। वहीं पूरे मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा आज जब जनता अपना हिसाब मांग रहे तो अपना आपा खो बैठे। अध्यक्ष जैसे पद पर बैठने के बाद इस तरह की बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता। गाली देना, चीखना, चिल्लाना इससे साबित होता है कि भाजपा चुनाव हार चुकी हैं।

सार्थक ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में आयुष चिकित्सकों ने सौंपा ज्ञापन, निरस्त करने की मांग

अनूपपुर। आयुष विभाग के आयुक्त की ओर से सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश के बाद आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विरोध में उतर आए है। बुधवार को राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन ने जिला आयुष अधिकारी के माध्यम से संभागायुक्त और कलेक्टर को सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति न दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंप कर आदेश को निरस्त करने की मांग की हैं। ज्ञात हो कि सार्थक ऐप के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गया हैं। ज्ञापन सौंपने में राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन ने पदधिकारी एवं चिकित्सक शामिल रहें। आयुष चिकित्सक डॉ डेलगन कुमार ने बताया कि ग्रामीण अंचल में डयूटी के दौरान चिकित्सक अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप पर दर्ज कराने में विभिन्न प्रकार की समस्या सामने कर रहे हैं, जिससे चिकित्सक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहें हैं। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि आयुक्त आयुष विभाग की ओर से सर्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश से अनूपपुर जिले में अधिकांश आयुष औषधालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने से कई चिकित्सकों की एक से अधिक औषधालयों में ड्यूटी होने से कई बार एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाना संभव नहीं हो पा रहा हैं। इस आदेश को वापस लेने की मांग की हैं।

चोरी की नियत से घुसा चोर रैलिंग में लटका, घरवालों की आहट पा कूदने लगा पकड़कर किया पुलिस के हवाले

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में अमरकंटक रोड स्थित एक मकान में बुधवार सुबह दिन दहाडे एक युवक खाली घर समझ कर चोरी की नियत से घुस गया। लेकिन लोगों की आहट पाकर छत से लटकने का नाटक करने लगा। जिसे काफी मशक्कत के बाद छत से उतार लिया गया, और पुलिस उसे थाने ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 निवासी लवकुश कुमार गुप्ता के निवास में बुधवार सुबह एक युवक चोरी की नियत से सुना घर समझ कर घुसा गया, लेकिन जभी घर वाले कपड़ा सुखाने छत पर गए, जिसकी आहट पाकर वह छत पर लगी रेलिंग में लटक कर अजीब हरकतें करने लगा, और छत से कूदने की बात कहने लगा। इस बीच घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को सावधानी पूर्व उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे थाने में लाकर पूछताछ की गई।

बंद पड़ी खदान को चालू कराने 5 श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग को किया जाम प्रशासन के अश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

अनूपपुर। किसानों के विरोध के कारण पिछले पांच-छह महीनों से एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना बंद पड़ी खदान को चालू कराने के लिए पांच श्रम संगठनों ने बुधवार 18 जनवरी को बदरामें राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम कर बंद पड़ी खदान को चालू कराने की मांग करते रहें। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईस व 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीओपी को शिवेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार ईश्व र प्रधान सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना में किसानों के विरोध के कारण पिछले पांच-छह महीनों से बंद पड़ी खदान को चालू कराने के लिए पांच श्रम संगठनों ने गत दिनों जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर खदान प्रारंभ कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि प्रारंभ नहीं किया जाता तो सभी श्रम संगठन बदरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम करेंगे। जिसे लेकर बुधवार को बदरा तिराहा में 5 श्रम संगठनों जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक, इंटक एवं सीटू के के नेताओं ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जाम कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चक्का जाम से सड़क के दोनो ओर वाहनों का जाम लग गया। श्रम संगठनों के नेताओं को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईस देते हुए लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ कर दिया कर दिया जायेगा। जिस पर लगभग दो घंटे चक्का जाम चलने के बाद समाप्तम हो गया। एसडीएम कोतमा मायाराम कोल ने बताया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ करने का अश्वासन दिया गया हैं। जिसके बाद श्रमिक संगठनों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

24 घण्टे के अंदर अपहृत02 नाबालिक बालको को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

अनूपपुर। अज्ञात बालकों बहला फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत पर तत्वहरित कार्यवाई करते हुए कोतमा पुलिस ने सोमवार को 02 अपहृत नाबालिक बालको को मंगलवार को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। जानकारी अनुसार थाना कोतमा में अपहृत बालक के पिता ने रिपोर्ट लिखाया कि मेंरा 16 वर्षीय नाबालिक लड़का 15 जनवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया हैं। इसी प्रकार 16 जनवरी को एक अन्य अपहृत बालक के पिता व्दारा सूचना दिया कि इसके 17 वर्षीय नाबालिक लड़का 15 जनवरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया हैं। दोनो की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज करते हुए धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित कर दोनो नाबालिक अपहताओं का पता लगाते हुए दोनो अपहृत बालको को 24 घण्टे के अंदर 17 जनवरी को अलग अलग स्थानो से दस्तयाब कर न्यायालय से धारा 164 जा.फौ. के तहत कथन करा दोनो नाबालिक बच्चों को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। कार्यवाई थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार बैगा के नेतृत्व मे उप निरी लियाकत अली, सउनि चन्द्रहास बान्धेकर, आर. भानूप्रताप नरवरिया, आर. कृपाल सिंह, महिला आर. सुप्रिया त्रिपाठी, सायबर सेल अनूपपुर की भूमिका रही।

युवती का शव लटका की सूचना के 18 घंटे बाद पहुंची पुलिस, धरने पर बैठे परिजन

समझाईश के बाद शव का हुआ अंतिम संस्कार, मामला दर्ज
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती का शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन पूरी रात पुलिस का इंतजार करते रहे, ताकि शव उतारा जा सके। परिजनों का कहना है कि सूचना पर भी पुलिस का कोई भी सिपाही घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। इसके बाद मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां युवती के चाचा चंद्रा ने इसे हत्या का मामला बताते हुए कार्यवाई की मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती सुहावनी का शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन पूरी रात पुलिस का इंतजार करते रहे, ताकि शव उतारा जा सके। मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंचकर शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं युवती के चाचा चंद्रा ने इसे हत्या बताते हुए कहा कि शव के पास एक मोबाइल मिला है। जिसमें सुमित तिवारी नाम के युवक के 33 मिस्ड कॉल है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस आरोपी का बचाव कर रही हैं। और परिजन आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही होने पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कहते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में धरने पर बैठ गए। परिजनों ने बिजुरी पुलिस पर आरोप लगाया कि बिजुरी पुलिस आरोपित का संरक्षण कर रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी परिजन की। एसडीओपी की समझाईश के बाद धरना समाप्त परिजनों के प्रदर्शन के बाद मौके पर मंगलवार की शाम 4.45 बजे एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल पहुंचे जहां उन्होंंने परिजनों को समझाइश देते हुए बताया कि अपराध दर्ज कर आरोपित के विरूध धारा 306 एवं एसटीएसी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश बिजुरी थाना प्रभारी को दिया गया हैं। इसके वाद परिजनों ने धरना समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गयें।

मजदूरी का बकाया भुगतान न मिलने से नाराज मजदूर ने सचिव पर किया हमला, बाइक से की तोड़-फोड़

कार्यवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बकेली में मनरेगा में किये गये कार्यो के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर गांव के ही मजदूर संजीव केवट और उसके 2 साथियों ने कार्यालय में काम कर रहे सचिव मनोज पटेल पर जानलेवा हमला कर दिया। गुस्साए मजदूरों को डंडा लेकर अपनी तरफ आता देख सचिव पंचायत भवन से बाहर भाग गया। मजदूरों ने पंचायत भवन के सामने खड़ी सचिव की दो पहिया वाहन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर गाली- गलौज किया, जिस पर युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। मंगलवार को पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत के कार्यों के दौरान गाली-गलौज व मारपीट करने जैसी वारदातें करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं। ग्राम पंचायत बकेली में मनरेगा के तहत पौधरोपण की देखभाल के लिए पंचायत से मजदूर लगाए गए थे। जिनका दो हफ्तों का मजदूरी भुगतान बचा हुआ था। इससे खफा मजदूर संजीव केवट और उसके 2 साथियों ने कार्यालय में काम कर रहे सचिव मनोज पटेल पर जानलेवा हमला कर दिया। गुस्साए मजदूरों को डंडा लेकर अपनी तरफ आता देख सचिव पंचायत भवन से बाहर भाग गए। इसके बाद कार्यालय में खड़ी बाइक पर मजदूरों ने तोड़-फोड़ कर दी। इसकी सूचना सचिव ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया, और आईपीसी की धारा 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर पंचायत सचिव संघ ने मंगलवार को कलेक्ट र, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा कर गाली-गलौज व मारपीट करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं। वहीं पंचायत सचिव मनोज पटेल ने बताया कि मनरेगा का भुगतान पंचायत स्तर पर नहीं होता है। इसका भुगतान भोपाल से ही संचालित होता है। मजदूरों का भुगतान जरूर बकाया है, लेकिन इस तरह की घटना से मैं भी काफी दुखी हूं।

गांजा रखने ने आरोपी को 05 वर्ष का कठोर कारावास, 10 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश पंकज जायसवाल अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतमा में अपराध की धारा 20-बी/8 एन.डी.पी.एस एक्ट के आरोपी 40 वर्षीय नारेन्द्र ऊर्फ नारायण ऊर्फ मोनू पुत्र मोहनलाल यादव निवासी जैतहरी हाल अमन चौक भालूमाडा को दोषी पाते हुए धारा 20-बी/8 एन.डी.पी.एस एक्ट 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा ने की। अपर लोक अभियोजक ने मंगलवार को बताया कि 12 मार्च 2016 को थाना कोतमा पुलिस को मुखबिर से युवक के पास गांजा होने की सूचना मिली तलाशी पर आरोपित 40 वर्षीय नारेन्द्र ऊर्फ नारायण ऊर्फ मोनू के कब्जे से 08 पैकेटो में कुल 08 किलोग्राम गांजा बरामद कर पंचनामा बनाया गया और जानकारी एसडीओपी कोतमा को प्रेषित की गई। घटना ग्राम लालपुर स्कूल के पास दो व्यक्ति रात्रि एवं अंधेरा होने से भाग गये एवं एक व्यक्ति झोला लिये हुए साइकिल चला रहा था, आरोपित नारेन्द्र ने दोनों भागे हुए साथी पप्पू सिंह गोंड एवं लल्ली कोल बताया। पुलिस कार्यवाही उपरांत प्रथम सूचना रिपोर्ट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत लेखबद्व कर आरोपित नरेंद्र को गिरफ्तार किया, अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित पर अपराध का दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

सोमवार, 16 जनवरी 2023

खरी-खरी:- सत्ता के आगे बौना साबित हुआ भाजपा संगठन, कार्यकाल खत्म होने के बाद भी अबतक नहीं हुआ बदलाव

जिस संगठन के दम पर सत्ता में पहुंची है भाजपा आज उसी सत्ता के आगे संगठन बौना साबित हो गया है। जब तक जिले का कोई विधायक मंत्री नहीं था तब तक संगठन बहुत ही ताकतवर था जब से पार्टी में घुसपैठियों का कब्जा हुआ हैं, तब से यह संगठन कांग्रेस की तर्ज पर सत्ता के आगे पीछे घूम रहा है। संगठन ने अपने असली कार्य को भुलाकर सत्ता की दलाली मैं मस्त है। आज जिले में या यूं कहें प्रदेश में कोई भी गैरकानूनी कार्य हो रहे हैं उनमें संगठन की सहभागिता दिखाई दे रही है। रेत का अवैध उत्खनन, सट्टा-जुआ बाजार जैसे कई और गैरकानूनी कार्यों में हिस्सेदारी बनी हुई है। जिले में संगठन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी पद पर बने रहना यह बताता है कि प्रदेश नेतृत्व सत्ता के आगे कितना कमजोर हैं कि कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रदेश की बैठकों में हिस्सा लेना और फिर होने वाले चुनाव चर्चा करना जबकि जिले में संगठन नहीं के बराबर रह गया है। जिसे सत्ता ने पूरी तरह अपनी चपेट में लेकर कमजोर कर दिया हैं। ऐसे में होने वाले विधानसभा चुनाव ऐसे संगठन पर कैसे भरोसा किया जा सकता हैं। जबकि जिले का संगठन प्रमुख स्वयं अपने-आप को विधानसभा के दावेदार मानते हैं। ऐसे में संगठन में बदलाव होना होना कार्यकर्ताओं में निराशा झलक रहीं है। घुसपैठिए के कारण वैसे भी पार्टी का सही कार्यकर्ता पार्टी से दूर होता नजर आ रहा हैं। दूर होते कार्यकर्ताओं की पीड़ा को समझने वालों आज कोई दिखाई नहीं दे रहा। संगठन पूरी तरह सत्ता की कब्जे में होने से आम कार्यकर्ता इनके नजदीक नहीं पहुंच पा रहा वह अपनी पीड़ा किससे कहें। आदर्श, सिद्धांत और एकात्म मानववाद के दर्शन पर आधारित राजनीतिक दल भाजपा अब अपनी लहर नापने वाली मशीन की सेहत को नजरअंदाज करना कांग्रेस से सीख ही लिया। जिस जिला अध्यक्ष पर उनके अपने दल के कार्यकर्ता समय समय पर कई आक्षेप लगाते रहे प्रदेश नेतृत्व का भरोसा टूटा नही है। अनूपपुर में जिन्होंने भाजपा को भाजपा बनाया था उनकी प्रजाति लुप्त प्राय: है जो अभी दिख रहे हैं। चाटुकारिता का अभ्यास कर परीक्षा पास कर रहमोकरम पर मंच के निचले पायदान पर बिराजमान हैं। इस विसंगतिपूर्ण व्यवस्था का ज्ञान भाजपा प्रदेश नेतृत्व को हैं या व्यवस्थित करने के चक्कर में व्यवस्था न बिगड़ जाये। कांग्रेस को यह लगता है कि उनके जो साथी भाजपा में गये है वह भाजपा का सेहत बिगाड़ेगे जिससे नए साल में उनकी सरकार बननी तय है। कुछ हो भी कुछ इसी तरह से है।

नाली निर्माण के लिये खुदाई कर रहे दो मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर

अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण के दौरान दो मजदूरों के ऊपर नाली से सटी कच्ची दीवार गिर गई। जिससे मौके पर ही दोनो मजदूर गंभीर घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगो ने दोनो मजदूरों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा ले जाया गया, जहां रास्ते में ही 32 वर्षीय सरमन चौधरी पिता स्व.कनकदास चौधरी निवासी बदरा की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर 30 वर्षीय गुलाब चैधरी निवासी बदरा की हालत गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुये उसे शहडोल रेफर कर दिया गया है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टलमार्टम के लिये भेजा दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। यह है मामला जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 में अफसर अली के मकान से रेलवे तालाब तक नपा द्वारा आरसीसी नाली का निर्माण कार्य सिंह कंट्रक्शन को मिला था। जहां निर्माण कार्य के दौरान 16 जनवरी की दोपहर दो मजदूरों द्वारा खुदाई का कार्य कर रहे थे। जहां नाली से सटी कच्ची दीवार अचानक दो मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसमें मजदूर सरमन चैधरी के सिर पर गंभीर चोट आने से उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं कार्य के दौरान मजदूर की मौत पर नपा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो गये है। जिसमें नपा द्वारा कार्य करवाये जाने के दौरान मजदूरों की सुरक्षा पर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया था। कार्य के दौरान मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण दिये ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया जा रहा था। उपयंत्री को कार्य प्रारंभ होने की नही थी जानकारी उपयंत्री ओमवती तिवारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण का कार्य सिंह कंट्रेक्शन को मिला था। जहां ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 17 हॉलो ब्लॉक कोतमा कॉलरी भालूमाड़ा को 21 नवम्बर 2022 को आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिये वर्क आर्डर जारी हुआ था। लेकिन उक्त कार्य के प्रारंभ होने की कोई भी जानकारी व सूचना परिषद को ठेकेदार द्वारा नही दी गई थी। नपाध्यक्ष ने दिया था मौखिक आदेश नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने कहा कि आरसीसी नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी उन्हे थी, लेकिन जैसे ही उनसे उपयंत्री ओमवती तिवारी द्वारा दिये गये बयान के बारे में बताया गया तो उन्होने तत्काल ही अपना बयान को पलटते हुये गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार को मौखिक रूप से स्थल निरीक्षण कर वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण के कार्य को चालू करने कहा गया था। पूरे मामले में नपाध्यक्ष अजय सराफ ने स्वयं स्वीकार किया है कि उपयंत्री को उक्त कार्य के संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी नही थी।

5 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्संग करने के आरोपी को आजीवन कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 366क, 376(ए)(बी) भादवि 6 पॉक्सो अधिनियम में 32 वर्षीय आरोपी सूरज चौधरी पुत्र स्वा. मिठाई लाल चौधरी निवासी ग्राम खोंगापानी थाना झगराखांड जिला कोरिया छ.ग. को भादवि की धारा 376एबी में आजीवन कारावास,1000रू का अर्थदण्ड, पॉक्सों की धारा 06 में आजीवन कारावास,1000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 366क में 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500रू का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना 23 सितंबर 2019 को आरोपित पीडिता के घर आया था और रूका हुआ था, घटना के दिन को पीडिता को बिस्कि ट दिलाने के लिए उसे साथ लेकर घर से निकला था। जब पीडिता एक घण्ट तक वापस नहीं आयी, तो पीडिता की दादी उसे ढूंढने लगी, तब एक महिला ने बताया कि आरोपित चार-पांच साल उम्र की एक लडकी को लेकर आया था जिस पर आरोपित की भाभी ने कहा था कि लडकी को जहां से लेकर आये हो, वहां पहुंचाकर आओ, इस बीच दादी ढूंढते हुए आ रही थी, तो राजनगर रेल्वेस लाईन के पास पीडिता रोते हुए मिली, पूछने पर उसने बताया कि उसे पटरी के किनारे जमीन में लिटा दिया था और कपडे उतार कर गंदी हरकत कर रहा था। रोने पर आरोपित छोडकर भाग गया। दादी ने घटना की रिपोर्ट थाना रामनगर में की जिस पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। पुलिस विवेचना पूर्ण होने के पश्चारत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस दौरान अभियोजन ने मामलें को प्रमाणित करने के लिए 19 साक्षी एवं 25 साक्ष्यों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जिस पर न्ययालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

रविवार, 15 जनवरी 2023

गालीबाजी कर लोकतंत्र का ना बनाएं मजाक - मनोज द्विवेदी

मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक भाषा निन्दनीय
अनूपपुर। आन्दोलन, धरना - प्रदर्शन, भाषण, बयानबाजी, विरोध करना लोकतंत्र के अभिन्न अंग हैं। लेकिन इसकी आड़ में मुख्यमंत्री सहित किसी भी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, आम व्यक्ति के विरुद्ध गाली - गलौच की भाषा का कोई स्थान नहीं है। विगत दिवस भोपाल में एक संगठन के प्रदर्शन की आड़ में प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बावजूद सभी राजनैतिक दलों को ऐसे आचरण की खुली और स्पष्ट निंदा करके ऐसे तत्वों को हतोत्साहित करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक भाषा के उपयोग पर कड़ी आपत्ति करते हुए 15 जनवरी को पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहीं। उन्हों ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता होने के साथ - साथ मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भी हैं। उनका अपमान प्रदेश के करोड़ों मतदाताओं और प्रदेश की आम जनता का अपमान है। यद्यपि करणी सेना ने उक्त आरोपी से किसी तरह के संबंधों से इंकार किया है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। ऐसे किसी भी शख्स को समाज में बढावा नहीं दिया जा सकता जिसमें संस्कार, मर्यादा ना हो। मुख्यमंत्री सहित किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध ऐसी किसी भी अपमानजनक भाषा को कोई भी स्वस्थ समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। द्विवेदी ने कहा है कि लोकतंत्र में विरोध के अपने संसदीय और मर्यादित तरीके हैं। मर्यादा का उल्लंघन करके कोई भी समाज या व्यक्ति अपने कल्याण की कल्पना नहीं कर सकता। किसी को भी अपने समाज की बेहतरी चाहना है तो सर्वप्रथम उसे संवैधानिक एवं वैधानिक सभी शर्तों और नियमों कानूनों को मानना होगा तभी उसका कल्याण संभव है। समाज के सभी वर्गों को इसके विरुद्ध खुल कर सामने आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गत दिनों भोपाल में करणी सेना के आन्दोलन के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था। जिसके विरुद्ध मामला कायम किया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस पर मुख्यदमंत्री द्वारा किये गये ट्वीट में कहा हैं‍ कि इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी माँ से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है। आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता।

मकर संक्रांति आज: विषेश मुहूत्र में श्रद्धालुओं ने नर्मदा उद्गम कुंड में लगाई आस्था की डुबकी

अनूपपुर। नई फसल की कटाई तथा सूर्यदेव के उत्तरायण पर पौराणिक मान्यताओं में 14 एवं 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति का पावन पर्व दूसरे दिन 15 जनवरी को पूरे श्रद्धा व हर्षोउल्लास से मनाया गया। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा सहित जिला मुख्यालय के सोन-तिपान नदी संगम पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। जबकि राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों गुजरती नर्मदा, सोन, जुहिला, तिपान, केवई सहित अन्य नदियों के नदीघाटों पर लोगों ने स्नान कर इष्टदेवों की विशेष पूजा अर्चना की। मकर संक्राति के अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया है।
वहीं ज्योतिष पंचांग के अनुसार इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। लेकिन प्रथम दिन ही जिले में पर्व की पौराणिक निर्धारित तिथि की महत्ता में मकर संक्रांति पुराणों के अनुसार यह पर्व बह्मा, विष्णु, महेश, गणेश सहित आदि शक्ति और सूर्य की उपासना एवं आराधना का पावन व्रत माना जाता है। संत महर्षियों के अनुसार इनके प्रभाव से प्राणी की आत्मा शुद्ध होती है, संकल्प शक्ति बढ़ती है, ज्ञान का विकास होता है। मकर संक्रांति इसी चेतना को विकसित करने वाला पर्व है। यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में किसी न किसी रूप में आयोजित होता है।
जबकि अन्य मान्यताओं में गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भागीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इसी दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में मिली थी। इसलिए मकर संक्राति पर गंगा-सागर में मेला लगता है। मकर संक्राति पर्व के मौके पर रविवार की सुबह से ही पावन नगरी अमरकंटक में हजारो श्रदलुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में डुबकी लगाकर माता नर्मदा का पूजन अर्चन किया। साथ ही तिल-चावल, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों का दान दिया। दरअसल अमरकंटक में पर्व की महत्ता को देखते हुए यहां पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं का जत्था एक सप्ताह पूर्व से आने आरम्भ हो गया था। प्रदेश की जीवनदायिनी नदी मां नर्मदा का उद्गम स्थल होने के कारण इस दिन यहां देश- प्रदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं पर्यटक पूजा अर्चना कार मंदिरों में दर्शन को आते हैं। जबकि अमरकंटक में इन दिनो अत्याधिक ठंड पड़ती है, जिसके कारण दूधधारा, कपिलधारा से निकलने वाली दूधिया भाप पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।

शनिवार, 14 जनवरी 2023

सूर्यदेव हुए उत्तरायण: दो दिन तक मनेगा संक्रांति उत्सव, 32 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्थ की डुबकी

मंदिरों में किया विशेष पूजन, अमरकंटक सहित जिलेभर में जगह जगह आयोजित हुआ मेला उत्सव
अनूपपुर। नई फसल की कटाई तथा सूर्यदेव के दक्षिणायन से उत्तरायण की पौराणिक मान्यताओं में 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति का पावन पर्व पूरे श्रद्धा व हर्षोउल्लास के आरम्भ हुआ। इस वर्ष राशियों में परिवर्तन 14 जनवरी की देर रात हो रहा है, इसलिए मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा सहित जिला मुख्यालय के सोन-तिपान नदी संगम पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। जबकि राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों से गुजरती नर्मदा, सोन, जुहिला, तिपान, केवई सहित अन्य नदियों के नदीघाटों पर लोगों ने स्नानकर इष्टदेवों की विशेष पूजा अर्चना की। मकरसंक्रांत के अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया है। दोपहर तक 32,000 से अधिक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच चुके हैं।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, 14 जनवरी दिन शनिवार को सूर्य देव रात 8 बजकर 14 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसी वजह से लोगों में इस तिथि को लेकर असमंजस है। दरअसल रात्रि प्रहर में स्नान, दान-धर्म के कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाना सही नहीं हैं, उदया तिथि चलते अगले दिन यानी 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाएं जायेगा। 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। इस अवधि में स्नान, दान-धर्म के कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं। चूंकि मकर संक्रांति का पर्व रविवार के दिन पड़ रहा है तो इससे त्योहार का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है, यह वार सूर्य देव को ही समर्पित हैं। जिसके कारण यह पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। लेकिन प्रथम दिन ही जिले में पर्व की पौराणिक निर्धारित तिथि की महत्ता में मकरसंक्रांत हर्षोउल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ। पुराणों के अनुसार मकर संक्राति का पर्व बह्मा, विष्णु, महेश, गणेश सहित आदि शक्ति और सूर्य की उपासना एवं आराधना का पावन व्रत माना जाता है। संत महर्षियों के अनुसार इनके प्रभाव से प्राणी की आत्मा शुद्ध होती है, संकल्प शक्ति बढ़ती है, ज्ञान का विकास होता है। मकर संक्रंति इसी चेतना को विकसित करने वाला पर्व है। यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में किसी न किसी रूप में आयोजित होता है। जबकि अन्य मान्यताओं में गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भागीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इसी दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में मिली थी। इसलिए मकर संक्रांति पर गंगा-सागर में मेला लगता है। आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर संक्रांति समूचे जिले में उल्लास पूर्वक मनाई जा रही है। संक्रांति के अवसर पर जिले के नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक में अपार भीड़ श्रद्धालुओं की पहुंची। वहीं, जिले के सीतापुर एवं बरगवां में भी मेला सज चुका हैं। जिले की दोनों मेला में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग सुबह से ही दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बरगवां में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। 14 जनवरी की सुबह से ही पावन नगरी अमरकंटक में हजारो श्रदलुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में डुबकी लगाकर माता नर्मदा का पूजन अर्चन किया। साथ ही तिल-चावल, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों का दान दिया। दरअसल अमरकंटक में पर्व की महत्ता एवं मेले में पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं का जत्था एक सप्ताह पूर्व से आने आरम्भ हो गए थे। प्रदेश की जीवनदायिनी नदी मां नर्मदा का उद्गम स्थल होने के कारण इस दिन यहां देश- प्रदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं पर्यटक पूजा अर्चना के साथ मेला देखने आते हैं। जबकि इस वक्त अमरकंटक में अत्याधिक ठंड पड़ता है, जिसके कारण दूधधारा, कपिलधारा से निकलने वाली दूधिया भाप पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।
अमरकंटक में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से नर्मदा कुंड और रामघाट में लोगों ने पहुंचकर इस पावन अवसर पर पवित्र नर्मदा के जल पर डुबकी लगाई, और तिल, गुड़ का दान गरीबों को किया। मकर सक्रांति के अवसर पर दोपहर तक लगभग 32,000 से अधिक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच चुके हैं। मंदिर परिसर में जाने के लिए लंबी कतार मुख्य प्रवेश द्वार पर बनी हुई हैं। मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 3 वर्ष बाद मकर सक्रांति पर ऐसी भीड़ उमड़ी है। ठंड में कमी आने और पवित्र नदियों में स्नान के महत्व को देखते हुए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। दिन भर यहां लोगों के आने का सिलसिला बना हुआ है। यहां पहुंचकर लोगों ने पहले नर्मदा जल में डुबकी लगाई भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया फिर पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचकर गरीब परिवारों को अनाज, तिल, गुड़ सहित अन्य सामग्री दान में दी।
गोंगपा सम्मेलन में उमड़ रहे आदिवासी परिवार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पिछले 18 साल से आयोजित किया जा रहा अखिल गोंगपा सम्मेलन 13 जनवरी से आरम्भ हुआ, जो 15 जनवरी को समाप्त होगा। इस गोंगपा सम्मेलन में गोंडी, धर्म, सांस्कृतिक, साहित्य सम्मेलन एवं फडापेन महापूजन समारोह आयोजित किए गए। जिसमें 13 जनवरी को युवा सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनचेतना 14 जनवरी को गोंडी धर्म संसद, मातृ सम्मान, मातृ शक्ति महासम्मेलन, शोभायात्रा तथा 15 जनवरी को माई दर्शन और परिक्रमा जैसे कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। इस दौरान हजारों की तादाद में प्रदेश सहित अन्य 10-12 प्रदेशों से आदिवासी परिवार सम्मेलन में पहुंचे। बताया जाता है कि इसमें दादा हीरा सिंह मरकाम (संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीजीपी) का जन्म दिवस मनाने तथा गोंडी धर्म पर आधारित दीक्षा समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाता है। अमरकंटक में विशेष सुरक्षाबलों को तैनात कर पर्यटक पुलिस चौकी को चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। जबकि मुख्यलाय स्थित सोन-तिपान नदी संगम घाट पर आयोजित होने वाले मेले के लिए दर्जनभर जवानों को तैनात किया गया है।
मेले का हुआ आयोजन मकर संक्रांति के अवसर पर अनूपपुर जिले की विभिन्न क्षेत्रों खासकर अमरकंटक में मेला जैसा माहौल बना हुआ है। जबकि जिला मुख्यालय अनूपपुर के सीतापुर गांव में सोन-तिपान संगम पर दो दिवसीय मेले, बरगंवा ग्राम पंचायत, सकरा ग्राम पंचायत सहित अन्य स्थानों पर भी मेले का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं के सुविधाओं तथा साफ-सफाई का कलेक्टर ने भ्रमण कर लिया जायजा मकर संक्रांति पर्व पर अमरकंटक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिवेशन तथा मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा यातायात, साफ सफाई व्यवस्था का समीक्षा करते हुए अमरकंटक क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार एसडीएम ,एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अमरकंटक आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा आवागमन को सामान्य रखने के लिए पार्किंग, बैरिकेड्स तथा अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए स्थानीय अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के संबंध में मौका भ्रमण के दौरान कलेक्टर को जानकारी दी। उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दो आरोपियों को आजीवन कारावास

अनूपपुर। विशेष न्याषयाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 366, 342, 346, 506 पैरा-2 376(2)(एन), 376(डी)(ए) भादवि 5(जी), 5(एल), 6 पॉक्सो अधिनियम एवं 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय मो. सिब्बू उर्फ इसहज मंसूरी पुत्र इसराईल मंसूरी तथा 26 वर्षीय मो. सुहैल अंसारी उर्फ सम्मीन पुत्र मो. मुस्तकीम अंसारी दोनों निवासी ग्राम फुनगा खजूर चौक पर आरोप सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास और कुल 16000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने न्यायालीन निर्णय की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि 02 अगस्त 2021 को 14 वर्षीय पीडिता अपने नाना के दुकान से रात को घर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में अरोपित शिब्बूी ने पीडिता का हाथ पकडकर जबरजस्ती अपने घर ले जाने लगा, उसी समय रास्ते में दूसरा आरोपित सुहैल उर्फ सम्मी ने मुंह दबाते हुए दोनों अभियुक्तों ने उसे पकड़ कर सिब्बू के घर में ले जाकर उसके साथ गलत काम (बलात्कातर) किया। और घटना के बारे में किसी से न बताने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया, ढूंढते आ रहें रास्ते में मामा मिले और नाना के घर आ गई जहां सभी को घटना की जानकारी देते दी। पीडिता ने घटना की शिकायत भालूमाड़ा पुलिस में की, जिस पर भालूमाडा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेकर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया, जहां न्या्यालय ने सुनवाई के बाद दोनो आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

13 सूत्रीय मांगों को लेकर अब लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाओं में पड़ेगा प्रभाव

अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन शुक्रवार से अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन बेमियादी हड़ताल पर हैं। जिले के लगभग 25 लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए। जिससे जिला चिकित्साललय की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है। जिसमें ब्लड जांच, टीबी जांच, मलेरिया, ब्लड बैंक, गर्भवती महिलाओं की जांच, स्केल जांच यह सभी जांच लैब टेक्नीशियन की हड़ताल पर जाने से प्रभावित हो सकती हैं। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि सरकार हमारे पदनाम को बदलकर मेडिकल लैब ऑफिसर या मेडिकल लैब टेक्नीशियन ऑफिसर करने सहित अन्यस मांगों के लिए सिर्फ अश्वा सन मिलता हैं, समय- समय पर सरकार को ज्ञापन देकर मांग की जाती रहीं हैं। इसके साथ मांगों में ग्रेड पे 2800 को बढ़ाकर 4200 करने,प्रत्येक 5 वर्ष में मेडिकल लैब टेक्नीशियन का प्रमोशन चैनल निर्धारित किया जाए। लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण किया जाए। 2019 में नियुक्ति लैब टेक्नीशियन का प्रथम 3 वर्ष तक मूल वेतन का 70-80-90 प्रतिशत स्टाइ पेंड देने की नीति लागू की गई, जो गलत है। नियुक्ति से ही 100 परसेंट वेतन के साथ समस्त सुविधाएं दी जाए। लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट की नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती की जाए। रिस्क एलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता बढ़ाया जाए। प्रदेश में लैब टेक्नीशियन की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए। ज्ञात हो कि 20 दिनों तक लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने के बाद स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों से बातचीत के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल स्थागित करने का ऐलान किया था। जिसमे 1 महीने के भीतर मांगों को लेकर आदेश जारी करने की शर्त पर ये फैसला लिया है।

आशंका: कहीं ममता के लिये तो नहीं जमाई गई फिल्डिंग, अव्यवस्थाओं के नाम पर बदला गया प्रभार

आरोपो की जांच के बाद जिसे छात्रावास से हटाया, उसे पुन: मिला सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का प्रभार
अनूपपुर। सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के छात्राओं की शिकायत पर छात्रावास मे फैली अव्यवस्थाओं को लेकर 12 जनवरी को सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास अधीक्षिका अमिता मरकाम को हटाते हुये शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध की माध्यमिक शिक्षक ममता सिंह नेटी को प्रभार सौंपा गया है। जबकि 11 नवम्बर को एसडीएम विजय डेहरिया ने बालक छात्रावास वेंकटनगर का निरीक्षण किया गया और वहां फैली अव्यवस्थाओं का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा। जिसके बाद एसडीएम विजय डेहरिया को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलते ही बालक छात्रावास अधीक्षक ममता नेटी को वहां से हटाते हुये उनके मूल पदस्थापना बैरीबांध विद्यालय वापस किया गया था। इतना ही नही बीते डेढ़ वर्ष पहले भी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षक ममता नेटी पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाये थे, जिसकी शिकायत पर मंडल संयोजक द्वारा जांच की गई और जांच में अधीक्षक का छात्रावास पर निवास न करना, मीनू के आधार पर भोजन ना देना, उपस्थिति से ज्यादा बच्चों को दर्ज कर राशि आहरण करना, प्रत्येक शनिवार को बच्चों को उनके घर भेज देना सहित छात्रावास में साफ-सफाई न होने का प्रतिवेदन सौंपा गया था और उसी समय से शासकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षक ममता नेटी सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का प्रभार पाने के लिये लगी हुई थी, जिस पर जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओं केव्ही.एस. चौधरी ने सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का प्रभार देने आदेश जारी किया था, लेकिन बाद में उक्त आदेश को तत्काल ही निरस्त कर दिया गया था। 4 दिन पहले आदर्श छात्रावास का मिला था नाम 15 दिन पहले सहायक आयुक्त विजय कुमार डेहरिया स्वयं इस छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचते थे, जहां छात्राओं से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर उक्त छात्रावास की साफ-सफाई को पाते हुये उसे आदर्श छात्रावास का नाम दिया गया था। इतना ही नही इसके पहले भी जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न आयोजन को इसी छात्रावास में पहला नाम दिया जाता रहा है। लेकिन जांच के 3 दिनों में अचानक ऐसा क्या होता है कि 9 जनवरी को छात्राओं द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जाती है और उसके बाद संकुल प्राचार्य सहित दो महिला शिक्षिको को जांच में भेजा जाता है, जहां छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते है। लेकिन फिर एैसा क्या होता है कि छात्राओं ने सामूहिक रूप से सहायक आयुक्त को पूर्व में की गई शिकायत वापस लेने का आवेदन देते है। छात्राओं ने अपनी शिकायत वापस लेने किसके दवाब में दिया आवेदन सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पहले एसी की जांच में आदर्श छात्रावास, 15 दिन बाद छात्राओं की शिकायत पर जांच, और अंतिम में छात्रावासी छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से सहायक आयुक्त विजय कुमार डेहरिया के नाम पर अपना आवेदन वापस लेने पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही किये जाने का आवेदन देना संदेह के घेरे में है। अब क्या सहायक आयुक्त द्वारा छात्राओं की अंतिम शिकायत की जांच करते है। आखिर छात्राओं को झूठी शिकायत करने का दवाब बनाया गया या फिर छात्रावास का मनचाहा प्रभार देने के नाम पर इस पूरे खेल को अंजाम दिया गया है, जो जांच का विषय है। एसी कार्यालय में बंट रहे मनचाहा छात्रावास का प्रभार जानकारी के अनुसार जिले में संचालित छात्रावासों से अधीक्षिको को हटाने तथा मनचाहे व्यक्तियों को छात्रावास का प्रभार देने का खेल खेला जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर का प्रभार पाने के लिये बीते डेढ़ वर्षो से माध्यमिक शिक्षक ममता नेटी ऐड़ी चोटी एक की हुई थी, जहां जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओं केव्ही.एस. चौधरी ने सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर का प्रभार ममता नेटी को सौंप भी दिया गया था, लेकिन बालक छात्रावास वेंकटनगर का प्रभार रहते हुये उनकी शिकायतों के अंबार को देखते हुये प्रभार के आदेश के तत्काल बाद ही उक्त आदेश को निरस्त कर दिया गया था। इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त कार्यालय में कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, जिन पर मनचाहा प्रभार देने के नाम छात्रावास अधीक्षको को शिकायत की जाती रही है। घर के परिवेश में लाने छात्रायें करती है कार्य पूरे मामले में छात्राओं के अभिभावको ने बताया कि हम ग्रामीण परिवेश में रहते है, जिस परिवेश को लेकर हमने की अपने बच्चियों को कार्य करने के लिये बोला है, जिससे छात्रावास में रहते हुये शिक्षा के साथ खाना बनाने सहित साफ-सफाई व अन्य कार्यो में दक्ष रहे है। वहीं छात्रावास अधीक्षिका अमिता मरकाम ने बताया कि मेरे द्वारा खाद्य सामग्री कक्ष की चॉबी तक छात्राओं को देकर रखी हुई है साथ रसोईयां के साथ मिलकर छात्रायें उनका हाथ बंटाती है और अपने हिसाब से मनचाहा भोजन बनाने में रसोईयों का सहयोग करना छात्राओं का स्वयं का निर्णय है। इसके साथ सफाई व्यवस्था में बनाये रखने एवं स्वच्छता अभियान के तहत स्वयं छात्रायें अपने छात्रावास को स्वच्छ बनाये रखने के लिये साफ-सफाई करती है। इसके मेरे द्वारा उनका पर कोई दवाब नही डाला जाता। प्रभारी सहायक आयुक्त अनूपपुर विजय डेहरिया ने बताया कि मुझे छात्रावास की छात्राओं ने मिलकर लिखित रूप से शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्यवाही की गई है। पूर्व में ममता नेटी द्वारा छात्रावास संचालन पर भी आरोप लगे थे इसकी मुझे जानकारी नही थी।

महिला की हत्या का खुलासा: शराब के रुपए मांगने पर दो युवकों ने गला दबाकर व कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या

अनूपपुर। थाना रामनगर गत दिनों महिला की हत्या के मामले को पुलिस शुक्रवार को खुलासा किया है। जिसमें दोनों ने शराब के रुपयों को लेकर महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्याकयालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। थाना रामनगर पुलिस ने महिला की हत्याह का खुलासा करते हुए बताया कि न्यू डोला वार्ड 5 में रहने वाली 50 वर्षीय शांती बाई उपाध्याय का शव उसके घर में पड़ा मिला था। थाने में इसकी सूचना प्रीतम सिहं गहरवार निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी ने दी थी। शांति के कोई संतान नहीं थी। उसने प्रीतम को गोद लिया था। पति छोटेलाल उपाध्याय (मिश्रा) की मृत्यु के बाद से शांति बाई न्यू डोला में अकेले रहती थी। वह शांति बाई के घर अक्सर आता जाता था। 9 जनवरी की सुबह शांति बाई को देखने आया था। तो पड़ोसी ने बताया था कि रात में किसी ने शांति बाई के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। शांति बाई के गले, सिर, चेहरे में गंभीर चोट आई थी। साड़ी से गले में फांसी लगाने का प्रयाय किया था। महिला का शव निर्वस्त्र था। पुलिस ने जांच के दौरान पता चला कि न्यू डोला निवासी 23 वर्षीय सुरेश कोल पुत्र धनीराम कोल शांति घर शराब पीने आता था। वह घटना के बाद से फरार था जिसे तलाश कर छग के खोंगापानी से पकड़कर पूछताछ की। उसने अपराध करना स्वीकार किया। सुरेश ने बताया कि 8 जनवरी के रात 11.00 से 12.00 बजे के बीच वह राकेश कोल (गूंगा) पुत्र मतई कोल के साथ शांति बाई के घर गया था। दोनों उसके घर शराब लेने गए थे। शराब के पैसे देने की बात पर विवाद हुआ। इसी विवाद में उक्त दोनों ने शांति बाई की साड़ी से उसका गला दबाया। कमरे में ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मूकबधिर आरोपित राकेश कोल से उसकी भाषा व इशारों को समझने के लिए जनपद शिक्षा केंद्र गोहपारू में पदस्थ सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ कृष्ण कुमार शर्मा की मदद से पूछताछ की गई है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...