https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

डॉक्टर ने जिला समन्वयक को जूतों से पीटा, दोनो पक्षों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

सीएमएचओ ने टीम गठन कर 24 घंटे में मांगी रिर्पोट अनूपपुर। गुरुवार की दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं आयुष्मान भारत निरामयम के जिला समन्वयक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए जहां दोनों के एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। साथ ही जिला समन्वयक ने कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डि अपने साथ ले गई हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी ने 3 सदस्यी टीम गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी हैं।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केबी प्रजापति तथा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के बीच गुरुवार की दोपहर चिकित्सालय में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ आधा दर्जन चिकित्सक डॉक्टर के पी प्रजापति के पक्ष में थाने में जा पहुंचे वही आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा भी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बी प्रजापति ने लिखित शिकायत में उल्लेख करते हुए आरोपित किया कि दोपहर लगभग 12 बजे मिथलेश साहू के द्वारा चिकित्सक को देखकर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। दूसरी ओर आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि वह आयुष्मान कक्ष का स्थानांतरण स्व सहायता भवन में कर दिए जाने के कारण कंप्यूटर सिस्टम शिफ्ट कर रहा था। जहां डॉक्टर केबी प्रजापति के द्वारा बिना किसी बात के जूतों से मारपीट करने लगे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ ही चिकित्सालय स्टाफ एवं मरीज उपस्थित थे। मारपीट करने के साथ ही चिकित्सक द्वारा यह कहा जा रहा था कि तुम चिकित्सालय के अंदर कैसे आए। इससे पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। जिस पर मिथलेश साहू के द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिस पर चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई थी। मिथलेश साहू के द्वारा शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया है कि चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है जिसकी जांच कराते हुए दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय ने बताया कि इस घटना के बाद तीन सदस्यी टीम का गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी गई हैं। जिसे तत्काल उच्चतधिकारियों को अवगत करा उचित कार्यवाई की जायेंगी।

संसेधन: स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बस दुकान में जा घुसी, 14 घायल

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से जैतहरी मुख्य मार्ग में करीब 4 किलोमीटर दूर छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार की सुबह शहडोल से डिंडौरी जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। घटना में 14 यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना सुबह 8 बजे की है। घायलों में छूल्हा रेलवे स्टेशन मास्टर 50 वर्षीय राजन कुमार पिता बिरेंद्र कुमार सिन्हा शामिल हैं, जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है। स्टेशन मास्टर सड़क किनारे चाय की दुकान में आए हुए थे तभी बस की चपेट में आ गए इन्हें जिला चिकित्साेलय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है शेष घायलों की हालत सामान्य है। जानकारी अनुसार शहडोल से चलकर अनूपपुर, राजेंद्रग्राम होकर डिंडौरी तक जाने वाली प्रयाग कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 जब अनूपपुर बस स्टैंड से छूटकर जैतहरी की तरफ जा रही थी तभी छूल्हा रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के बायीं तरफ होटल दुकानों में बस मुड़ गई और दुकान के आगे हिस्से जा टकराई। उस समय चाय की दुकान में कुछ लोग खड़े थे जो बस की चपेट में आकर घायल हो गए तथा बस में बैठे कुछ यात्री भी घायल हो हुए। एक यात्री का कहना था सामने से स्कूटी चालक आ रहा था जिसे बस की ठोकर लगी स्कूटी सवार गिर गया उसी समय बस चालक ने बस मोड़ दी और दुकान से बस जब टकराई। दुकान तीरथ राठौर और राघवेंद्र सिंह की हैं, बस की टक्कर से दुकान और वहां रखे सामान को नुकसान भी पहुंचा है। घटना के बाद बस चालक वहां से भाग निकला। इसी चाय की दुकान पर रेलवे स्टेशन छुल्हा के स्टेशन मास्टर राजन कुमार भी मौजूद थे उन्हें भी बस की टक्कर से चोट आई एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सड़क से गुजर रहे राहगीरों एवं दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। करीब 14 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दी गई जबकि स्टेशन मास्टर राजन कुमार को उपचार हेतु भर्ती किया गया है। दुर्घटना में स्टेशन मास्टर राजन कुमार सहित 34 वर्षीय बीएन पुत्र एसके मोदक निवासी विवेक नगर, 30 वर्षीय सुकबरिया पति भगवती प्रसाद चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला अनूपपुर, 8वर्षीय किरण पिता भगवती चौधरी पटौरा टोला, 45 वर्षीय पार्वती पति कायस सिंह निवासी अमगवां थाना राजेंद्रग्राम, 38 वर्षीय आरती पति राजेंद्र तिवारी विवेक नगर, 25 वर्षीय शमशाद अंसारी अमलाई,30 वर्षीय यासमीन पुत्र अलाउद्दीन अमराडंडी अमलाई, 30 वर्षीय द्वारिका पिता गजरूप सिंह ग्राम सिलपरी थाना अमरकंटक, 27 वर्षीय जीवन पिता किरन गोयक निवासी अनूपपुर, 40 वर्षीय श्याम पिता सुरेश मांझी निवासी चचाई, अनस पुत्र अली हसन अनूपपुर, 84 वर्षीय लोकदीन पिता चेतराम निवासी सिंगारशक्ति थाना बजाग जिला डिंडोरी एवं 65 वर्षीय कचरा बाई निवासी सिंगार शक्ति शामिल हैं।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

दो पहिया वाहन को बचाने बस घुसी दुकान में, छुलहा स्टेशन मास्टर सहित कई घायल

अनूपपुर। शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 सुबह लगभग 8 बजे जैतहरी सड़क में छुलहा स्टेशन के सामने दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। घटना में किसी के हताहत की खबर नही हैं, कई लोगों को मामूली चोंटे आई है जिसमे सबसे ज्यादा चोंट छुलहा स्टेशन मास्टर को आई है। जानकारी अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस अनूपपुर से 1.30 बजे बस स्टैंड से से रवाना हुई, जिसे जैतहरी होते हुए डिंडोरी जाना था, जहां छुलहा स्टेशन के सामने दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी दुकान में अनियंत्रित हो कर जा घुसी। वहीं उसी दौरान छुलहा स्टेशन मास्टर सामने चाय की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे और बस के दुकान में घुसने पर उन्हें चोट आई साथ अन्य लोगों को मामूली घायल हुए। सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। बस कंडक्टर ने बताया कि स्कूटी वाले को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घटना में सबसे बड़ी सुखद यह है किसी के हताहत होने की खबर नही हुआ। जबकि छुलहा स्टेशन के सामने दुकानों में लोगो की भीड़ बनी रहती है अपने गंतव्य तक जाने के लिए अपने साधनों का यहीं इंतजार करते हैं।

सोमवार, 5 सितंबर 2022

लायंस क्लब ने शिक्षकों का किया सम्मान, पार्षद रीनू सोनी ने सरस्वनती शिशु मंदिर में आर्चायों का लिया आर्शीवाद

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने गुरूजनों का वंदन कर लिया आशीर्वाद अनूपपुर। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा में सोमवार को जिले भर में अलग-अलग ढ़ग से शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। लायंस क्लब अनूपपुर के सदस्यों ने शासकीय हाईस्कूल कैल्होरी चचाई में डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को सम्मान समारोह आयोजित करते हुए स्कूल के शिक्षकों को श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने गुरू बिना ज्ञान नहीं की तर्ज पर शिक्षकों का वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बियानी, दीपक सोनी, अशोक शर्मा, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह बघेल, चंद्रकांत पटेल, पीएस राउत राय, एमके दीक्षित, प्रणय दास, लक्ष्मी खेडिय़ा, सरोज बियानी, तृप्ति ठाकुर, प्रज्ञा सिंह, हरवंश नारायण श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। लायंस क्लब के अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने बच्चों को गुरू की महत्ता और उनके सम्मान के बारे में बताते हुए कहा कि गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है। पहले गुरूकुल जैसी व्यवस्था में भी शिष्यों को शिक्षा दीक्षा दी जाती थी, जहां शिष्य भी अपनी गुरू-शिष्य की परपंरा में गुरूजनों का सम्मान करते हुए शिक्षा अर्जित की। वर्तमान में यह व्यवस्था स्कूल में तब्दील हो गया है। लेकिन यहां ज्ञान देने वाले शिक्षक पूर्व की भांति गुरू ही रहें। इसलिए शिक्षकों या गुरू का सम्मान एक दिवसीय न होकर सदैव बना रहे, छात्र गुरूजनों को हमेशा सम्मान देकर उनके पद और मान को बनाए रखें। क्लब के सदस्यों ने प्राचार्य अनिल सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया और आशीर्वाद किया। वहीं बच्चों के बीच मिष्ठान का वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला मुख्यिलय में वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद रीनू सोनी ने सरस्वनती शिशु मंदिर में पहुंचकर आर्चायों का सम्मारन करते हुए सभी को शाल श्रीफल देकर आर्शीवाद लिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कालिंग कर मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

शिकायत पर सिविल सर्जन को समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल करने के दिये निर्देश अनूपपुर। स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए प्रदेश शासन द्वारा मॉनीटरिंग को सख्त किया गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों से वर्चुअल माध्यम से सीधे रू-ब-रू होकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मोबाइल वीडियो कालिंग कर स्वास्थ्य के साथ ही उनको मिल रहे ईलाज आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाती है। 5 सितम्बर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती मरीज ग्राम सुलखारी निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र भरत लाल, 40 वर्षीय भवन सिंह पिता बीसू सिंह, ग्राम पिपरिया निवासी 19 वर्षीय शकुन्तला चौधरी पति राकेश चौधरी, ग्राम चांदपुर निवासी 24 वर्षीय नीलू यादव पति हीरा प्रसाद यादव, ग्राम परसवार निवासी रामबाई पति मुन्ना सिंह, ग्राम बीड निवासी 22 वर्षीय दुर्गा केवट पति अवधेश केवट से मोबाइल वीडियो कालिंग के माध्यम से भर्ती होने तथा उनके बीमारियों के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से पूछा कि ईलाज के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ समय-समय पर आते हैं कि नहीं। साफ-सफाई कैसी रहती है, बेड शीट बदली जाती है कि नहीं, दवाईयां बाहर से तो नही खरीदनी पड़ती, स्वास्थ्य जांच में पैसे तो नही लगते। जिस पर मरीजों ने बताया कि व्यवस्थाएं ठीक हैं। समय-समय पर जांच, ईलाज और देखभाल होता है। बाहर से किसी प्रकार की जांच नही करानी पड़ाती और न ही दवाईयां खरीदनी पड़ती है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं मरीजों से समय-समय पर होने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली गई तथा अस्पताल में भर्ती होने के लिए एम्बुलेंस कितने देर में आई, अस्पताल में भर्ती होने के बाद गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन मे कोई समस्या तो नही हुई इस संबंध में जानकारी ली गई, जिस पर मरीजों ने कहा कि उचित देखभाल, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाता है। व्यवस्थाएं भी संतुष्टिपूर्वक है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने महिला रोग चिकित्सक डॉ. अलका तिवारी को अच्छे काम के लिए बधाई भी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज से पूछा कि लड्डू मिलते हैं कि नही, संबल कार्ड के द्वारा खाते में पैसे आए कि नही, तो एक मरीज ने उन्हें बताया कि लड्डू नही मिलते हैं और संबल कार्ड के द्वारा अभी खाते में पैसे नही आया है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कालिंग द्वारा मरीजों से बात करने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. धनीराम सिंह, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. एन.पी. माझी, डॉ. विजय भान, डॉ. प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य टिकट निरीक्षक अरुण शर्मा हुए सेवानिवृत्तन, सहयोगियों ने दी विदाई

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्यस रेलवे बिलासपुर कटनी सीआईसी लाइन के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ मुख्य टिकट निरीक्षक अरुण शर्मा 32 वर्ष रेलवे सेवा का कार्यकाल पूरा करने के बाद 5 सितंबर को दो वर्ष पूर्व वीआरएस लेते हुए सेवानिवृत्त हो गयें। यह एक संयोग ही रहा कि अरुण शर्मा 5 सितंबर को जन्मलदिवस भी हैं। अरुण शर्मा 1990 में अनूपपुर रेलवे स्टेशन में टिकट परीक्षक के पद पर पदस्थ हुए इसके बाद बिलासपुर,कटनी सीआईसी लाइन में अनूपपुर चिरमिरी,विश्रामपुर,शहडोल में कार्य करते हुए अनूपपुर में ही पदोन्नीति लेकर चल टिकट परीक्षक एवं चल टिकट निरीक्षक पर सेवा देते हुए वर्तमान में मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए। मुख्य टिकट निरीक्षक के पद अरुण शर्मा को सेवानिवृत्त पर रेल सहयोगियों ने सम्मा न करते हुए विदाई दी। जिसमें पूर्व मुख्य टिकट निरीक्षक अरविंद पाल एवं जेएन राय अरुण शर्मा ने सेवानिवृत्त पर बधाई दी तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए सेवानिवृत्त लाइफ को अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कहीं। कार्यक्रम में नव पदस्था मुख्य टिकट निरीक्षक एसके सत्यवादी, एमपी राठौर, सुरेशचन्द कोरी, आरके सिन्हा,रामनरेश राठौर,जयंतोदास गुप्तप सहित शहडोल, अंबिकापुर, अनूपपुर सहयोगी स्टाफ, कमर्शियल, सीएसएम स्टाफ अनूपपुर सम्मलित हुए।

रविवार, 4 सितंबर 2022

नवाचार ने दिलाया सम्मान: पढ़ाई को छोड़ने के लिए मजबूर हुए, उन्हें फिर से शिक्षा की राह दिखाई शिक्षिका सरिता सिंह

राज्य शिक्षक पुरस्कार से राज्यपाल ने किया सम्मानित अनूपपुर। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश प्रदेश में ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग किया हो। कुछ इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अलग करने वाली अनूपपुर की एक शिक्षिका को 5 सितंबर को भोपाल में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गाया। छोटे बच्चों को बुनियादी शिक्षा की जरूरत को शिक्षिका सरिता सिंह ने समझा और स्कूल के बच्चों को नए-नए गतिविधियों से जोड़ना शुरु किया। फलस्वरूप बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक जागी और परिणाम यह आया कि सवाल पूछने पर बच्चे बेझिझक जवाब दे देते हैं। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बस्ती मोहल्ले में ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से अपनी पढ़ाई को छोड़ने के लिए मजबूर हुए, उन्हें फिर से शिक्षा की राह दिखाई। लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने के प्रति जागरूक करने का कार्य शिक्षिका सरिता ने अपने शिक्षकीय दायित्व को पूरा करते हुए किया। सरिता सिंह की शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार को लेकर राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया। सरिता सिंह आज भोपाल में राज्यपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे उत्कृष्ट योगदान पर अनूपपुर जिले से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया। बच्चों को पढ़ाने किया नवाचार का प्रयोग जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय प्राथमिक बालक विद्यालय बस्ती में वर्ष 2012 से शिक्षिका सरिता सिंह स्कूल में पदस्थश हुई। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को पढ़ाती हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने पर जिले में गठित पुरस्कार चयन समिति टीम ने कक्षा के बच्चों से जब पाठ्यक्रम के अलावा अन्य विषयों पर सवाल पूछे तो उन्हें बच्चों ने धारा प्रवाह बताया, जो टीम के सदस्यों को काफी प्रभावित भी किया। शिक्षिका सरिता सिंह द्वारा स्कूल में छोटे बच्चों को कहानी, कविता, चित्र,वीडियो के माध्यम से बुनियादी रुप से साक्षर करने का प्रयास किया जाता है। सरिता ने टी एल एल एम के माध्यम से अध्यापन कार्य को और सरल व आकर्षक बनाने के लिए बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए रंगोली और खेल के माध्यम से नवाचार का प्रयोग किया जो सफल रहा। अलग-अलग तरीकों से बच्चों को दे रहीं शिक्षामुख्य रूप से बच्चों ने जिस स्वरूप में पढ़ाई करना चाहा, उसी ढंग से उन्हें पढ़ाया गया। जैसे की रेत में कंकड़ के द्वारा या फिर उंगली चलाकर स्वर व्यंजन की जानकारी दी गई. स्थिति यह हो गई थी कि जो बच्चे पढ़ाई से भागते थे उन्हें पढ़ाया हुआ सब स्मरण रहता। शिक्षिका सरिता ने स्कूल के अलावा भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया। घर-घर जाकर बस्ती में बच्चों को पढ़ाई कराने जागरुक किया। इसी तरह जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके थे, उन्हें फिर से स्कूल में दाखिल कराया. करीब 11 ऐसे बच्चे उनके वार्ड बस्ती क्षेत्र में थे, जिसके लिए उन्होंने निरंतर अपना प्रयास जारी रखा। शिक्षिका सरिता के इन्हीं नवाचारों ने उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना है। शिक्षिका सरिता सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के समय बच्चे पढ़ाई से विमुख होते जा रहे थे, तब उन्होंने विभिन्न गतिविधियां जो उन्हें पढ़ाई के साथ जोड़कर रखे वो अपनाई, जिसमें वे सफल भी रहीं। पुरस्कार के बाद वह अपने इस अभियान को और आगे विस्तार देंगी। जिससे कि बच्चों को सरलतम तरीके से बुनियादी शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत हो।

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का शपथ ग्रहण समारोह,राजेन्द्र बियानी बने अध्यक्ष

अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का शपथ ग्रहण समारोह 3 सितम्बर की शाम आयोजित हुआ। जिसमें लायंस क्लब कार्यकारिणी के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। साथ ही पूर्व की कार्यकारिणी मंडल में संगठन का विस्तारीकरण किया गया। जिसमें राजेन्द्र कुमार बियानी लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के नए अध्यक्ष के रूप में चयनित हुए। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष प्रीति सिंह, विशिष्ठ अतिथि अंजुलिका सिंह, मुख्य अतिथि रीजन चेयनमैन लायंन डॉ. सीपी करण, शपथ अधिकारी लायंन सुभाष गुप्ता, मुम्बई क्लब से आई लायन रेणु साबू, मनेन्द्रगढ़ क्लब से लायन मंजुलिका करन,मैथली शरण गुप्त, अंनत श्रीवास्तव, एवं नगर की विकास की इबारत लिखने वाले नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी एवं पार्षद राधिका बियानी,अनिल पटेल,रियाज़ खान, कंचन सिंह, रीनू सोनी, डॉ. प्रवीण त्रिपाठी सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान क्लब कार्यकारिणी समिति में नए सदस्यों में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बियानी, उपाध्यक्ष के रूप में अमरदीप सिंह, तीप्ति ठाकुर, लक्ष्मी गुप्ता, सचिव दीपक सोनी, सह-सचिव एम के दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, सह-कोषाध्यक्ष साबिर अली,पीआरओ प्रज्ञा सिंह, चेयरमैन मेम्बर शिप, पीएस राउत राय, एलआईसी समवन्यक अशोक शर्मा, चेयरमैन सर्विस संतोष अग्रवाल, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रकांत पटेल, मार्केटिंग चेयरमैन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया, संचालक मंडल हरिनारायण खेडिय़ा, शिव कुमार गुप्ता, अशीम मुखर्जी, मुकेश ठाकुर, अन्नपूर्णा शर्मा, लक्ष्मी खेडिय़ा, डॉ. एससी राय को शपथ दिलाई गई। वहीं आमंत्रित सदस्यगणों में शशि तिवारी, ऋतु सोनी, रमेश सिंह, पूर्णिमा रात्रे, सरोज बियानी, उमेश गुप्ता क्लब के सेवा कार्यो से प्रेरित होकर नए सदस्य लायन स्मिता दीक्षित लायन हरवंश नारायण श्रीवास्तव लायन अनिता श्रीवास्तव ने सदस्यता ग्रहण की सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य व नगर परिषद अनूपपुर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

शनिवार, 3 सितंबर 2022

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक मृत,एक घायल

अनूपपुर। जिले के वेंकटनगर पुलिस चौकी अंतर्गत खोडरी ग्राम के महेशाटोला में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, वही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे वेंकटनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेंकटनगर पुलिस चौकी के द्वारा घटना की जांच की जा रही है । जानकारी अनुसार बेंकटनगर चौकी अंतर्गत खोडरी गांव के महेशाटोला निवासी राजेंद्र दुबे, रोहित प्रसाद दुबे के यहां मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पंडखुरी निवासी 43 वर्षीय हेमलाल उर्फ गोरे सिंह पुत्र सुखराम सिंह एवं 40 वर्षीय वेद सिंह पिता दलवीर सिंह मकान की चौखट बनाने का काम कर रहे थे, तभी दोपहर अचानक आंधी,पानी के साथ पास मे लगे छुईला के पेड मे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए, जिससे हेमलाल उर्फ गोरे सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल वेद सिंह को वेंकटनगर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने देखकर बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्साडलय हेतु रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके में पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे मे ले कर वेंकटनगर अस्पताल लाई है जहां देर शाम होने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया है,जिसका शव परीक्षण रविवार की सुबह कराया जाएगा।

छात्र, छात्राएं अचानक करते अजीब हरकतें, ग्रामीण आशंकित स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया

चिकित्स को ने बताया फंक्शनल या हिस्टीरिया बीमारी के लक्षण अनूपपुर। जिले के शनिवार को अजीब घटना देखने को मिली। सरकारी स्कूल की छात्राएं अचानक रोने और चिल्लाने लगीं। इसका वीडियो भी सामने आया है। स्कूल के स्टाफ की सूचना पर तत्काल डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे उपचार के बाद सभी सामान्य हो गई, तभी दूसरी छात्राएं भी रोने और चिल्लाने लगी। इनमें से 4 छात्राओं को जिला चिकित्सादलय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर इसे फंक्शनल या हिस्टीरिया नामक बीमारी बता रहे हैं। छात्राओं के परिजन इसे प्रेत आत्मा का साया बता रहे हैं। वहीं देर शाम को भर्ती छात्राओं को इलाज के बाद घर भेज दिया गया हैं। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित पयारी नंबर एक के हायर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर में करीब 11 बजे 10वीं-11वीं की पांच छात्राएं अचानक रोने और चिल्लाने लगीं। यह देखकर स्कूल के प्राचार्य ने अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को इस बारे में अवगत कराया। अपर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय ने स्कूल में मेडिकल टीम भेजी। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें चार लड़कियां तेज रोते व चिल्लाने लगी। स्वास्थ्य अमले ने उन्हें प्राथमिक उपचार करा कर शांत कराया। मेडिकल टीम ने छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। उसी वक्त तीन और छात्राएं कुछ देर हंसी उसके बाद तेज रोते और चिल्लाते हुए बेहोश हो गईं। स्कूल में कुछ छात्राएं दौड़कर छत पर जाने का प्रयास कर रही थी। ऐसे में कूदने पर स्कूल स्टाफ और डॉक्टरों ने छात्राओं को पकड़ा। मेडिकल टीम छात्राओं की हालात बेकाबू होते देख उन्हें जिला चिकित्साटलय ले आई। जिला अस्पताल में भी छात्राएं जमीन में लेटकर तेज आवाज में रोने और चिल्लाने लगी। छात्राओं को कड़ी मशक्कत के बाद वार्ड में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया।
ग्रामीण बोले- भूत-प्रेत का मामला ग्रामीण और छात्राओं के परिजन इसे भूत-प्रेत से जुड़ा मामला होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि प्रशासनिक अफसर, स्कूल प्रबंधन और डॉक्टरों ने इससे साफ इंकार कर दिया। इस हायर सेकंडरी स्कूल में 450 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इस घटनाक्रम से स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी दहशत में आ गए। करीब दो घंटे तक शिक्षण कार्य भी प्रभावित रहा। मुख्यव चिकित्साू एवं स्वातस्थर अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि तीन छात्राओं को जिला चिकित्सा1लय में साइकेट्रिक डॉ. धनीराम की निगरानी में भर्ती किया है। उनके व्यवहार और बीमारी का अध्ययन करने के बाद आगे निर्णय लेंगे। हालात सामान्य नहीं होने पर बाहर से मेडिकल की टीम को बुलाई जाएगी। जिले में इस तरह का पहला मामला देखने को मिला है। बीएमओ डॉ.प्रवीण शर्मा ने बताया कि फंक्शनल या हिस्टीरिया नामक बीमारी हो सकती है। यह ज्यादातर महिलाओं में होती रहती हैं। छात्राओं को प्राथमिक उपचार दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग और अभिभावकों के बीच बात कर हल निकाला जा सकता हैं।

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

नगरीय निकाय निर्वाचन: बिजुरी, कोतमा एवं बरगवां (अमलाई) में 27 सितंबर को मतदान

आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू बरगवां में 12952, कोतमा 21872 एवं बिजुरी में 21513 मतदाता डालेगे वोट अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा बिजुरी एवं नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार की रात कर दी गई हैं। जिससे इन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावसील हो गई है। नगरीय निकायों में अभ्यर्थियों द्वारा 5 सितंबर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 27 सितंबर को मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) तथा 30 सितंबर को मतगणना होगी। नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में 15 वार्डोमें 15 मतदान केंद्र होगें। जहां 12952 मतदाता जिसमे पुरूष 6814 महिला 6132, नगर पालिका कोतमा में 15 वार्डो में 31 मतदान केंद्र में मत पड़ेगे। जहां 21872 मतदाता होगें। जिसमें पुरूष 11222 महिला 10648 एवं नगर पालिका बिजुरी में 15 वार्डो में 30 मतदान केंद्र में में 21513 मतदाताओं में पुरूष पुरूष 11231 महिला 10280 मतदाता हैं।

गांधीजी की प्रतिमा पर माल्या।र्पण के लिए मंच से नहीं उतरे खाद्य मंत्री, विधायक सुनील सराफ ने कहा भाजपा में जाते ही बने गांधी विरोधी

कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने कहा भाजपा में जाते ही बने गांधी विरोधी नवनिर्वाचित अध्यपक्ष और उपाध्या्क्ष ने भी मंत्री का किया अनुशरण अनूपपुर। मप्र सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहूलाल सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। 31 अगस्त को मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर नगर पालिका में एक नवनिर्वाचित पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्हेंं गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था, लेकिन बिसाहूलाल सिंह मंच से नहीं उतरे, बल्कि उन्होंने मंच के नीचे बैठे एक व्यक्ति को माला थमा माला चढ़ाने का इसारा करते हुए दिखे साथ में अनूपपुर जिला भाजपा अध्य क्ष सहित नवनिर्वाचित अध्यरक्ष और उपाध्याूक्ष ने किया। इस घटना का वीडियो भी शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मंच पर बैठे मंत्री बिसाहूलाल सिंह का नाम गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पुकारा जाता है। इसके बाद बिसाहूलाल सिंह कुर्सी से उठते हैं, फिर माला भी हाथों में थामते हैं, लेकिन इसके बाद वह मंच से नहीं उतरे, बल्कि मंच के नीचे बैठे एक व्यक्ति को माला थमा दी। ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण के दौरान जम कर बारिश हो रहीं थी। बात यही तक नहीं रूकी बल्कि इसका अनुसरण अनूपपुर नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजुलिका सिंह और उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी ने भी किया। इन दोनों का भी नाम जब गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पुकारा गया तो अंजुलिका सिंह और सोनाली तिवारी मंच से नहीं उतरीं, बल्कि अपनी माला किसी दूसरे व्यक्ति को थमा दी। जिसने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस सम्बलध में मंत्री बिसाहूलाल सिंह से प्रतिक्रिया लेनेका प्रयास किया गया किन्तुा बात नहीं हो सकी। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने इस पर प्रतिक्रिया पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी बदलते ही गांधी विरोधी बन गये हैं। उन्होरने कहा कि भाजपा गोडसे समर्थक पार्टी हैं, गांधीजी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने से परहेज करते हैं। जब कांग्रेस में रहें तो गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से परहेज नहीं था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जाते ही मंत्री ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते की हैं। गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कार्यकर्ता लगा दिए। बारिश के कारण ऐसा किया- बृजेश गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान बारिश के कारण मंत्रीजी ने कार्यकर्ता को माला डालने के लिए दी थी। जब उनसे पूछा गया कि माला डालने वाला नगर पालिका के कर्मचारी थे, तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम भी नगर पालिका का था। गौतम ने कहा कि कांग्रेस कभी गांधीजी को लेकर कौन सा कार्यक्रम करती है। हमने तो 150वीं जयंती पर पूरे देश में भ्रमण किया था। मंत्री पहले भी रहे हैं विवादों में विधायक बिसाहूलाल सिंह का यह पहला मामला नहीं है, जब बिसाहूलाल चर्चा के केंद्र में हों। कुछ समय पहले बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम फुनगा के एक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 'ठाकुरों की महिलाओं को पकड़कर-पकड़कर घर से निकालकर समाज के साथ काम कराओ, तभी समानता आएगी'। दरअसल, मंत्री बिसाहूलाल भाषण में महिलाओं के अधिकार की बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि 'बड़े-बड़े ठाकुर अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं. महिलाओं को कैद करके रखते हैं. समानता लाना है तो ठाकुर-ठकार की महिलाओं को भी घर से हाथ पकड़कर निकालो'। जिसके बाद मुख्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यमक्ष ने जम का कक्षायें ली थी। इसके लिए मंत्री को माफी का विडियो जारी का माफी मांगनी पड़ी थी।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

बिजली सुधारने 11 केव्हीस खभ्भे में चढ़े युवक को कंरट लगने से मौत

अनूपपुर। वेंकटनगर चौंकी के ग्राम सिघौरा में 1 सितम्बर की दोपहर विद्युत के खम्भे में चढ़ बिजली सुधारने गये युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस मौंके पर पहुंच शव का पंचनामा बना शाम को पोस्टममार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। वेंकटनगर चौंकी प्रभारी ने बताया गया कि वेंकटनगर निवासी 42 वर्षीय स्वागत केवट पुत्र कुन्नू केवट ग्राम सिघौरा में विद्युत गया था जहां 11 केवी लाइन के खाभ्भे में चढ़कर विद्युत सुधार रहा था तभी करंट लगने से मौत हो गई है। स्वागत केवट के पिता वेंकटनगर बिजली सब स्टेशन पर कार्यरत हैं। पुलिस ने बताया कि अब जांच का विषय हैं कि युवक कैसे और किसी इजाजत से खभ्भे में चढ़ा था।

अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजन का फल धरहरकला के सिद्ध श्रीगणेश के दर्शन बाद होता है पूरा

प्रतिवर्ष बढ़ती है स्वयंभू श्रीगणेश प्रतिमा की आकृति, प्राचीन गणेश की पूजा करने दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत स्थित ग्राम धरहरकला में स्थापित प्राचीन श्रीगणेश प्रतिमा लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। ऐसी मान्यता है कि अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा करने का फल भक्तों को तभी मिलता है जब वे धरहरकला के सिद्घ श्री गणेश आश्रम में जाकर शिव पुत्र भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। यहां गणेश की पूजा अराधना करने आने वाले भक्त कभी निराश नहीं हुए हैं। कल्चुरी कालीन श्री गणेश की यह मूर्ति दक्षिण मुखी है जो प्रतिवर्ष अपना आकार बदलती जा रही है। यह जिले की एक मात्र गणेश मंदिर है जो लोगों के आस्था का केन्द्र है। दर्शन करने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम धरहर कला के घने जंगल के बीच यह प्राचीन गणेश मंदिर स्थापित है। यहां स्थापित गणेश प्रतिमा हजारों साल पुरानीब बताई जाती है। पूर्व में यह मूर्ति यहां के जंगल में खुले आसमान के नीचे स्थापित थी, फिर गांव के लोगों और भक्तों ने मिलकर मूर्ति के सुरक्षा के लिए एक मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के आस-पास कल्चुरी कालीन शंकर, ब्रम्हा, विष्णु जी की प्रचीन मूर्तियां भी स्थापित हैं। गणेश मंदिर के पूर्व तरफ गौरी कुंड है जहां 12 महीने शीतल जल मौजूद रहता है। गौरी कुंड के समीप ही शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित है। पुरातत्व विभाग अब इस मंदिर की धरोहर को बचाने में जुटी है तथा मंदिर को भव्य बनाने का प्रयास कर रही है। बसंत पंचमी पर लगता है मेला प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर यहां मेला लगता है। यह क्षेत्रीय ग्रामीणों के आस्था का केन्द्र हैं। यहां मनोरम हरियाली का वातावरण रहता है। नैसर्गिक सौन्दर्य देख यहां आने वाला अभिभूत हो जाता है। अमरकंटक जाने वाले लोग इस मंदिर की जानकारी होने पर मुख्य रूप से दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि गौरी नंदन गणेश से लोगों को खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा है। गौरी कुंड में 12 महीने रहता है शीतल जल पूर्व में यह मूर्ति यहां के जंगल में खुले आसमान के नीचे स्थापित थी, फिर गांव के लोगों और भक्तों ने मूर्ति की सुरक्षा के लिए एक मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के आसपास भगवान शंकर, ब्रह्मा जी, विष्णुजी की कलचुरी कालीन प्रतिमाएं स्थापित हैं। गणेश मंदिर से पहले गौरी कुंड है। जहां 12 मास शीतल जल मौजूद रहता है। पुजारी कामता प्रसाद पांडे बताते हैं कि जब मंदिर का कायाकल्प हो रहा था तो मूर्ति के आसपास गड्ढा खोदकर कायाकल्प करना था। गड्ढे में पानी भरने के कारण मूर्ति झुक गई थी। मूर्ति को सीधा करने के लिए 20 से 25 मजदूर ने भरसक प्रयास किया, लेकिन मूर्ति सीधा नहीं कर पाए। दो दिन बाद प्रतिमा स्वत: सीधी हो गई। यह कैसे सीधी हो गई, ये किसी को नहीं पता है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं।

घरेलू विवाद पर हाई वोल्टेज टावर मे चढ़ा युवक, रेस्क्यू टीम ने उतारा

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे ग्राम बकेली में 400 केव्ही के हाई वोल्टेज लाइन में पारिवारिक विवाद के कारण गुरुवार की दोपहर चढ गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत बकेली सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक ने प्रशासन एवं पुलिस को दी। मौंके पर जिला प्रशासान की टीम के साथ रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर नीचे उतारा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरें, कोतवाली थाना अनूपपुर का स्टाफ, एनडीआरएफ की टीम तथा अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र सिंचाई की रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के मौजूद रहें।
एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे ग्राम बकेली में 400 केव्ही के हाई वोल्टेज लाइन जो बिरसिंहपुर-पाली से कोरबा गई हैं जिसमें ग्राम पसला निवासी 38 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र समयलाल सिंह गुरुवार की दोपहर पारिवारिक विवाद के कारण लाइन में चढ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी गई। युवक बिजली लाइन के टावर के अंतिम छोर में जाकर 4 घंटे तक चढ़ा रहा,पुलिस एवं प्रशासन के निरंतर प्रयास पर अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई से आई रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफल रेस्क्यू कर नीचे उतारा।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

छात्रा ने प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप: कलेक्टर को पत्र लिख बताई आपबीती

भाई ने जनसुनवाई में दिया शिकायती पत्र अनूपपुर। मंगलवार को जनसुनवाई में स्कूल में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने विद्यालय के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा है कि प्राचार्य देर रात फोन लगाते हैं। जब छात्रा ने इस पर आपत्ति जताई तो प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि तुम्हारे पिताजी को मैं एक बार डांट दूंगा तो कुछ नहीं कर पाएंगे। छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में की है। इस दौरान छात्रा का शिकायती पत्र कलेक्टर के नाम सौंपा है। जिसमें लिखा हैं मैं कक्षा 12वीं की छात्रा हूं। पिछले कई दिनों से प्राचार्य के देखने व मुझसे बात करने का तरीका मुझे अच्छा नहीं लगता हैं। एक दिन वह मेरे पिता के नंबर पर कॉल करते हैं, और मैं फोन उठाती। मुझसे जिस तरह से वह बात कर रहे थे। वह मेरे को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। जब मैंने इसकी शिकायत अपने ट्यूशन टीचर से की तो वह अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ट्यूशन टीचर को धमका रहे हैं। अपने पद का पावर बता रहा है। कुछ ऐसी बातें भी है जिसे मैं बताने में सहज महसूस नहीं कर रही हूं। छात्रा ने लिखा कि मैं आपसे लिखित या मौखिक रूप से यह बताना चाहती थी लेकिन मेरा आप तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, इसलिए मैं लिखित तौर पर आपको बता रही हूं।

रविवार, 28 अगस्त 2022

जंगल मे पिहरी बीनने गये युवक को रोते मिली नवजात बालिका, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम लखनपुर खोलइया मार्ग के पास जंगल में रविवार की शाम 5.30 बजे एक ग्रामीण ने नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में रोते पाया। जिसे अपने घर ला कर घटना की जानकारी ग्राम के सरपंच सचिव को देने बाद कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने दी। जिस पर 100 डायल पुलिस व 108 एंबुलेंस से नवजात शिश बालिका को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया। जानकारी अनुसार ग्राम लखनपुर निवासी सागर नायक पुत्र भागीरथी नायक जंगल में पिहरी बीनने गए थे, तभी शाम लगभग 7:30 बजे उसे मढि़या के पास जंगल में मुख्या मार्ग से 50 मीटर अंदर कपड़े लिपटी एक नवजात बालिका के रोने की आवाज सुनाई सुन पास में पहुंच कर देखा तो नवजात शिशु रो रही थी,इस दौरान तेज पानी भी गिर रहा था, जिस पर सागर ने नवजात शिशु को उठाकर अपने घर ले आया तथा उसकी पत्नी एवं मां ने उसकी शिकाई की एवं इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव को देते हुए कोतवाली अनूपपुर में दी। नवजात शिशु जो तत्काल की पैदा होना प्रतीत हो रही हैं। पुलिस जांच में जुटी हैं।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

यातायात पुलिस का खौफ: अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर, मौके पर 3 युवकों की मौत

चेकिंग से बचने के कारण ट्रक की चपेट में आए युवक अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित गोडारु नाले के पास शुक्रवार की रात यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग से बचने पुलिस को देख कर बाईक चला रहे लड़के ने चलानी कार्रवाई से बचने के नीयत से तेजी से भागने की कोशिश की और ट्रक की चपेट गए। बाईक में 20 से 22 वर्ष के तीन युवक सवार थे। शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित गोडारु नाले के पास शुक्रवार की रात ग्राम देवगंवा से 22 वर्षीय मंगल केवट, 20 वर्षीय शनि केवट एवं 22 वर्षीय वर्षीय जवाहर केवट ग्राम पोड़ी चोड़ी जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक दोस्त थे और अपने गांव से देवगंवा अपने एक दोस्त के यहां गए थे।

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ की मुख्यमंत्री से मुलाकात

जिले के विकास को लेकर हुयी चर्चा, नपध्यरक्ष डूमर कछार ने शपथ दिलाये जाने का दिया आमंत्रण अनूपपुर। जिले के नगरीय निकायों में भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के साथ 26 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात अपने-अपने नगरीय निकायों के विकाश को लेकर चर्चा की। इस दौरान अनूपपुर नपाध्यक्ष अंजूलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, पसान नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह, उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचन मेहता, नगर परिषद डोला की अध्यक्ष रेनू कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी सहित विभिन्न नगरीय निकायों के पार्षदों शामिल रहें। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तो वही क्षेत्र के विकास की मांग पर सहयोग करने का भरोसा दिया। नपा अनूपपुर अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय की नगर पालिका होने के नाते यहां पर अभी तक विकास कार्य जो होने चाहिए थे वह नहीं हो सके हैं ऐसे तमाम कार्यों को कराए जाने की मांग रखते हुए मुख्यमंत्री से जिला मुख्यालय की दशा और दिशा बदलने में उनका योगदान मांगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया। नपा पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कोयलांचल क्षेत्र की नगर पालिका होने के साथ ही नगर के विकास को लेकर तमाम बिंदुओं पर अपनी चिंता व्यक्त की रोजगार के अवसर के साथ ही बड़े कार्यो को कराए जाने की बात रखी। नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने नवगठित नगर हैं यहां पर बहुत कुछ नया करना है और अधोसंरचना के विकास कार्यों की मांग की साथ ही कोयलांचल क्षेत्र के नवगठित नगर परिषदों में शपथ ग्रहण में आने का भी आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया जल्द ही आऊंगा। नगर परिषद डोला की अध्यक्ष रेनू कोल ने नगर के विकास हेतु अपनी बात प्रमुखता से रखी। और कहा कि जिले के अंतिम छोर की नगर परिषद डोला और डूमर कछार को जिले के अंदर प्रमुख स्थान हासिल हो सके, इस दिशा में विकास कार्य कराए।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

डॉक्टर नहीं होने से मेडिकल कॉलेज करते है रेफर, संभागीय स्वास्थ्य संचालक का जिला चिकित्सालय के दौरे में महिला मरीजो ने की शिकायत

अनूपपुर। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य संचालक रीवा की 3 सदस्यीत टीम ने 17 अगस्त् को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक डॉ.प्रमोद पाठक, उपसंचालक डॉ.संजीव शुक्ला एवं संभागीय कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडे मौजूद रहे। तीन सदस्यीय टीम ने जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड, प्रसव वार्ड, एनआरसी, एसएनसीयू जैसे वार्डो का निरीक्षण किया। टीम के सदस्या डॉ. प्रमोद पाठक ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मिली कमी को दूर करने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय को निर्देशित किया। इस दौरान प्रसव वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों की कमी बताकर यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता हैं। जिससे उनके खर्चे बढ़ जाते हैं। सुमन प्रजापति नाम की महिला को 4 दिनों तक डॉक्टर नहीं होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। निजी चिकित्सालय में इलाज कराने पर 30 से 40 हजार का खर्च आता है, जबकि जिला चिकित्सालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध है,उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही की जाती है। मरीजों ने कहा कि जिला चिकित्सालय में काम कर रहे डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक संचालित करते है। जिसके कारण डॉक्टर मरीज पर ध्यान नहीं देते। इन सभी मुद्दों पर डॉ. प्रमोद पाठक ने जांच की बात कही। जिले में 8 लाख की आबादी की जिम्मेदारी मात्र 145 डॉक्टरों के ऊपर है। जिले में डॉक्टरों की कमी बनी हुई हैं। जिस पर सवाल करने पर क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक में बताया कि डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है, आने वाले समय में डॉक्टरों की उपलब्धता हो जाएगी। वहीं जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मियों ने भी अपनी मांगों को लेकर डॉ. प्रमोद पाठक को ज्ञापन दिया हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि ठेकेदार बदला जाए, माह में चार अवकाश, कलेक्टर दर पर वेतन, कर्मचारियों की बढ़ोतरी और ईपीएफ के तरीके में बदलाव किया जाए।

बुधवार, 24 अगस्त 2022

25 अगस्त से नेत्रदान पखवाड़ा, नेत्रदान के लिए प्रेरित कर घोषणा पत्र भरवाया जावेगा

रैली निकाल चलाया जायेगा नेत्रदान दान जागरूकता अभियान अनूपपुर। प्रतिवर्ष की तरह राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक "नेत्रदान पखवाड़ा" का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नेत्रदान से संबंधित जागरूकता अभियान चला जनमानस को नेत्रदान की जानकारी दी जायेगी। जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ जनक सारीवान ने बुधवार को बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय के मार्गदर्शन में नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय अनूपपुर द्वारा "नेत्रदान पखवाड़ा" का आयोजन किया जा रहा हैं। पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्थानों में नेत्र शिविर का आयोजन कर नेत्र जांच की जावेगी एवं नेत्रदान हेतु जागरूक करने रैली निकाल कर आमजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर नेत्रदान का घोषणा पत्र भरवाया जावेगा। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ सारीवान ने बताया कि जिले में सैकड़ों ऐसे मरीज हैं जिनकी आंखों में चोट या अन्य समस्यायों के कारण पुतली (कॉर्निया) में सफेदी या फूली पड़ गई है। जागरूकता के अभाव में आंखों में चोट लगने या आंखों की अन्य समस्यायों पर लोग बिना चिकित्सक के सलाह के आई ड्रॉप या ट्रेडिशनल आई मेडिसिन जैसे - पौधे या पत्तियों के रस, दूध, घी, टूथपेस्ट,तेल इत्यादि डाल लेते है, जो बाद में पुतली में सफेदी या फूली का कारण बन जाते हैं जिस कारण दिखाई देना कम हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों में नेत्रदान के द्वारा पुतली का प्रत्यारोपण से नजर को वापस लाया जा सकता है। यह सब जागरूकता और जानकारी के अभाव एवं सामाजिक व धार्मिक कारणों से नेत्रदान बेहद कम हो पाते हैं। उन्हों्ने बताया कि मरणोपरांत आंखे मिट्टी में मिल जाती हैं,परंतु नेत्रदान के द्वारा हम किसी दृष्टिहीन व्यक्ति को नेत्र ज्योति प्रदान कर सकते हैं जिससे वो संसार को देख सकता है। नेत्रदान की घोषणा जीवनकाल में करना होता है जबकि नेत्रदान मरणोपरांत किया जाता है। नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जनमानस को नेत्रदान से संबंधित जानकारी एवं जागरूक किया जावेगा। जिससे अधिक से अधिक नेत्रदान की घोषणा की जा सके ताकि अनेकों दृष्टिहीनों को नेत्र ज्योति मिल सके।

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

जनपद की हार से बौखलाये मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवों को हटाने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र

सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र
अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों पर अपनी हार की कसक निकालने 19 अगस्तय को प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया में बायरल हो रहा हैं। जिसमें 9 ग्राम पंचायत सचिवों को हटाने की बात कहीं हैं। पत्र में कहा है कि अनूपपुर प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ सचिवो के द्वारा पंचायतो में विपक्षी दल के साथ साठ-गांठ कर सत्ता पक्ष के प्रत्यासियो के खिलाफ कार्य किया हैं। सत्ता पक्ष के विरुद्ध कार्य किये जाने के कारण इन्हे अन्यत्र स्थानांतरित कराये जाने का अनुरोध किया गया है। इनके विरुद्ध लिखा पत्र खाद्य मंत्री ने जैतहरी जनपद में पदस्थ नो सचिवों को हटाने पत्र लिखा है जिसमे चिंतामणि नायक, अजय पटेल, महेंद्र त्रिपाठी, रामलखन राठौर, अमित सिंह, दिलीप शर्मा, सुरेश कोल, कौशल केवट व उत्तम पटेल का नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि जनपद जैतहरी सहित जिले के सभी जनपद पंचायत सचिव अपने मनमुताबिक ग्राम पंचायतो में कई वर्षो से जमे हुए हैं व लगातार इनके कारनामे अखबार की सुर्खियां बनते रहते हैं। आरोप निराधार उपाध्यक्ष वही जनपद जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने मंत्री के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार पचा नहीं पा रही है उनके द्वारा यह पार्टी के दबाब में किया जा रहा है हमारे कोई भी सचिव राजनीति में शामिल नहीं रहते हैं।

शासकीय शिक्षक संगठन ने राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के संबंध सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। शासकीय शिक्षक संगठन जिला इकाई अनूपपुर ने संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के निर्देश पर मंगलवार को शिक्षाकर्मी, गुरूजी, संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के संबंध 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्ययमंत्री के नाम कलेक्ट र को सौंपा। शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्ययक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि शिक्षाकर्मी, गुरूजी,संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक के पद पर संविलयन कर मध्यप्रदेश में कर्मी कल्चर एवं संविदा नियुक्ति पर रोक मध्यप्र देश की वर्तमान सरकार ने ही लगायी थी, और हमारा पूरा संवर्ग इसके लिए आभारी है। परन्तु यह भी सत्य है कि वर्तमान में अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त किए जाने के बाद इस संवर्ग की न केवल वरिष्ठता प्रभावित हुई है बल्कि बहुत सी नई दिक्कतें भी तैयार हो गई जो आए दिन इस संवर्ग को आंदोलनात्मक कदम उठाने को प्रेरित कर रही हैं। संगठन का मुख्य उददेश्य शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक का सर्वांगीण विकास है, एवं संगठन शिक्षा विभाग को आंदोलन मुक्त रखने का पक्षधर है। सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षाकर्मी, गुरूजी,संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की सेवावधि की गणना देय स्वत्यों हेतु प्रथम नियुक्ति दिनाँक से हो। वर्ष 2006 और उसके बाद संविदा शाला शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए ऐसे कर्मचारी जो 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं, उन्हेंा तत्काल प्रथम क्रमोन्नति प्रदान की जावे एवं वर्ष 1998 में नियुक्त शिक्षाकर्मियों को द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान की जावे। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण बिना शर्त 30 दिनों में निराकृत होने का प्रावधान बने। पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल हो, ग्रेज्युटी की सुविधा का पूर्ण लाभ प्रदान किया जावे। पद स्वीकृति नहीं मिली है" का हवाला देकर प्रदेश के हजारों नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को मासिक वेतन से तथा उच्च न्यायालय के निर्देश पर अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षकों को सातवें वेतनमान, उसके एरियर्स सहित अन्य लाभों से वंचित रखा जा रहा है तत्काल निराकरण किया जाने की मांग की हैं।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

केन्द्रीय गृह मंत्री ने वर्चुअल माध्युम से 103.51 लाख की लागत से बना अजाक थाना भवन सहित 3 थाना भवनों का किया लोकार्पण

स्थानीय स्तर पर पूजा-अर्चन के साथ अतिथियों ने कराया नवीन भवन में स्टॉफ का प्रवेश अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित अजाक थाना अनूपपुर के साथ ही जिले के थाना बिजुरी तथा पुलिस चौकी देवहरा थाना चचाई का वर्चुअल लोकार्पण राज्य स्तर पर रविन्द्र भवन भोपाल सोमवार को भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अजाक थाना भवन अनूपपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अनूपपुर के अजाक थाना भवन का लोकार्पण किया गया, जो राज्य योजना आयोग वर्ष 2017-18 के तहत 103.51 लाख की लागत से निर्मित कराया गया है। कार्यक्रम के पश्चानत स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजन-अर्चन पश्चा त् नवीन कार्यालय भवन का फीता काटकर स्टॉफ का प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ.ए.ए.कुरैशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, नपा अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, नपा पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अ.जा.क. थाना उप पुलिस अधीक्षक राहुल सैयाम, महिला सेल के उप पुलिस अधीक्षक मान सिंह टेकाम, रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, महिला सेल की निरीक्षक ज्योति शुक्ला, सूबेदार अमित विश्वंकर्मा सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

रविवार, 21 अगस्त 2022

अति वर्ष ने बंद कराया सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग, फंसे वाहनो को निकालने के हो रहें प्रयास

किरर घाट मार्ग की झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटाया अनूपपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल- छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में भूस्खढलन होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिसमें 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने रविवार को बताया है कि शहडोल- छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में भूस्ख लन होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जहं 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं जिन्हेि निकालने के लिए विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। ट्रकों के निकालने के बाद मार्ग को प्रतिबंधित किया जाएगा। जिससे किसी तरह की जनहानि ना हो सके। उन्होंने बताया है कि सरई और तुलना में मार्ग को प्रतिबंध करने के लिए बैरिकेटिग की गई है। जिससे शहडोल की तरफ से आने वाले वाहनों को वापस शहडोल की और भेजकर अन्य वैकल्पिक मार्गों से आगे का मार्ग तय करने को कहा जा रहा हैं।
किरर घाट मार्ग की झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटाया लगातार हो रही वर्षा के कारण राजेंद्रग्राम मार्ग स्थित किरर घाट मार्ग में दरार आने तथा रिटेनिंग वॉल के क्षतिग्रस्त होने से झुक गई थी जिसे खतरा देखते हुए रविवार की शाम हटा दिया गया। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने मुख्य अभियंता के दिशा निर्देशन में झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटा दिया हैं। इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्य एमपीआरडीसी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर किया जा रहा है। धुरवासिन मार्ग रात्रि में रहेगा बंद मोजर बेयर क्योटर बैराज में अभी तक 5 गेट 1.5 मीटर तक खुला है। बांध के नीचे महुदा धुरवासिन मार्ग पर स्थित पुल के नीचे पानी लगभग 1 मीटर नीचे है , मोजर बेयर प्रबंधन और पुलिस बल द्वारा पुल के दोनो तरफ बैरिकेटिंग करके रास्ता बंद किया जा रहा है जिससे उस रास्ते से आवागमन आज रात्रि में बंद रहेगा और वैकल्पिक रूप से रास्ता अनूपपुर होते हुए रहेगा।

अति वर्षा के कारण 22 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

अनूपपुर। जिले में लगातार हो रही अति वर्षा से कई स्कूल भवनों के क्षतिग्रस्त होने व जल भराव के कारण रविवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया हैं। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं कि अनूपपुर जिले में लगातार हो रही अति वर्षा से विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी, मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में 22 अगस्त को विद्यार्थी के लिए अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक विद्यालय में यथावत उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि लगातार बारिश से कई स्कूल भवनों को नुकसान हुआ हैं। जिससे विद्यार्थियों के लिए अध्यापन कार्य नहीं होने की स्थिति में हैं।

अनूपपुर: कैदी की मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत

सुबह नाश्ता करने के 10 मिनट बाद हुआ था बेहोश अनूपपुर। जिला जेल में कैदी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई। कैदी धारा 354 एवं एससी- एसटी एक्ट के प्रकरण में जेल लाया गया था। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कैदी 60 वर्षीय सोहन साहू निवासी सकोला (कोतमा) ने नाश्ता किया। इसके 10 मिनट बाद बेहोश हो गया। आनन-फानन में कैदी को जिला चिकित्सा लय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। कैदी 16 अगस्त को धारा 324 एवं एससी- एसटी एक्ट में 1 वर्ष की सजा हुई थी। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। इस साल जिला जेल में हार्ट अटैक से यह दूसरी मौत हैं।

दो माह बाद फिर लौटा तीन हाथियों का दल, तोड़ा मकान छत पर चढ़कर बचाई जान

टांकी बीट के जंगल और गांव में मचाया उत्पात अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन क्षेत्र से 2 माह बाद पुनः 3 दंतैल हाथियों का समूह अनूपपुर के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत टांकी बीट के जंगल और गांव में आकर निरंतर उत्पात मचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। निरंतर बारिश के बाद भी वन विभाग का अमला ग्रामीणों को सतर्क करते हुए हाथियों के विचरण क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं।
जानकारी अनुसार शनिवार को तीन हाथियों का दल वन परिक्षेत्र कोतमा के टांकी के जंगल में रुकने बाद मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल में चले गए। जो देर रात वापस जिले में आ गए। हाथियों ने उत्पात मचाते हुए रविवारकी सुबह टांकी के बैगानटोला में सुख्खू बैगा का कच्चा घर तोड़ दिया। घर के अंदर रखे खाद्य सामग्री को अपना आहार बनाया। हाथियों के आने के डर से बैगा समाज के ग्रामीण निरंतर वर्षा होने के बाद भी मोहल्ले में बने प्रधानमंत्री आवास की छत पर चढ़कर तथा पड़ोस की टोले में जाकर अपनी जान बचाई। हाथियों के दल ने देर रात तक बैगानटोला से फुलवारी टोला स्थित गुड्डू विश्वकर्मा की बाउंड्री तोड़कर बाड़ी में घुसकर केला तथा अन्य फसल खाया। बरटोला में बैराग सिंह के बाड़ी में घुसकर बाड़ी मे लगे फसलों तथा अन्य पेड़ों को तोड़कर अपना आहार बनाया। देर रात बिछली टोला निवासी धनपत सिंह गोड का कच्चा मकान तोड़ते हुए घर के अंदर रखा धान व अन्य खाद्य सामग्रियों को खाया। इस दौरान घर में फंसे तीन लोगों को गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाला। रविवार की सुबह चार बजे के लगभग महानीम कुंडी के जंगल की ओर चले गए। हाथियों के आने की सूचना पर वन परिक्षेत्र कोतमा का वन अमला हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। ग्राम टांकी के बैगानटोला, फुलवारीटोला, नवा टोला, बरटोला बिछलीटोला एवं सौठियान घर के पास के ग्रामीणों को सतर्क किया। इस दौरान एक घर में हाथी घर के आस-पास विचरण कर रहे थे। वही घर के अंदर लगभग 15-20 लोग रहे जिन्होंने पक्के घर के अंदर ही रह कर अपनी अपनी जान बचाई।

पुष्पराजगढ़ में उल्टी दस्त से 4 मौत,प्रभावित ग्रामों में लगाया गया चिकित्साद शिविर, स्थिति नियंत्रित

खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रभावित अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्रामों में उल्टी दस्त से एक के बाद एक चार मौतों के बाद प्रशासन ने चिकित्सीेय टीम भेजकर जांच कराई गई जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिसके कारण ही लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं। संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण कराया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चिकित्साय टीम ने उल्टी-दस्त प्रभावित ग्रामों का निरिक्षण किया जहां स्थिति नियंत्रण में है। ज्ञात हो कि 9 अगस्त को ग्राम रमना नं.02 निवासी 13 वर्षीय विश्राम पुत्र छोटेलाल बैगा, 13 अगस्त को 32 वर्षीय ओमवती बाई पति पूरन सिंह, 17 अगस्त को 50 वर्षीय रामलाल पुत्र चुनुवा एवं 19 अगस्त को 26 वर्षीय भारतलाल पुत्र सम्हारू बैगा की मृत्यु उल्टी-दस्त से मौत हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम ग्रमीणों का इलाज किया जा रहा हैं। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ ने बताया है कि मुख्यतः पानी के इन्फेक्शन से उल्टी दस्त सम्भावित है। ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिससे लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं। संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि स्वयं उनके एवं स्टॉफ के द्वारा ग्राम कुम्हन/ खमरौध का भ्रमण किया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी खमरोध द्वारा मरीजो के बारे में बताया गया कि अस्पताल में चार लोग भर्ती है। जिनका उपचार चल रहा हैं। वहीं ग्राम पंचायत कुम्हनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 95 मरीजों का इलाज एवं उपचार किया गया। 3 मरीज को इलाज हेतु रेफर किया गया जिसमें एक को जिला चिकित्सालय शहडोल एवं 2 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमरौध में भर्ती कराया गया। ग्राम सरफा और खिरनी में 64 मरीजो,ग्राम ददरा सिलवारी में 61 मरीजो, कुई में 11 मरीजो को जाँच एवं उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.सी.राय ने रविवार को बताया कि इन क्षेत्रों का जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ के साथ दौरा कर टीम द्वारा प्रभावित गांव का सघन भ्रमण किया गया। ग्राम टिटिही जैतहरी. पड़मनिया, कुई और बडीतुम्मी, धुराधार, अहिरगवा के ग्रामीणों से साफ-सफाई, पीने के पानी की स्वच्छता और क्लोरीन टेबलेट के उपयोग करने एवं बीमार होने पर तुरन्त सूचना देने के बारे में कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थानीय स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है कि प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर प्रतिदिन इलाज एवं उपचार किये जाने के निर्देश दिये।

भादों में लगी सावन की झड़ी, दो दिनों की लगातार बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

रिटेनिंग क्षतिग्रस्त होने से किरर घाट से अमरकंटक जाने वाला मार्ग बंद, स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय
अनूपपुर। जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को दिनभर जारी हैं। बारिश से जहां खेत, कुआं, तालाब लबालब हो गए। वहीं नदियों जल स्तर भी बढ़ गया है। सोन की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात हैं।
शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शनिवार के बाद आज रविवार को लगातार जारी हैं। दोपहर रुक रुक कर बरसात होती रही। जिले में हो रही भारी बारिश से किसानों के खेत और कुआं ओवरफ्लो हो हो रहें हैं। धान के लिए पर्याप्त पानी मिल गया है। वहीं जिलेभर के नदी नाले उफान पर हैं। शहर में जारी बारिश के बाद निचले इलाकों में जल भराव की समस्या भी बन रही है। जगह जगह पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बारिश का पानी जहां तहां एकत्रित हो जाने से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बन गया है। चिकित्सकों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर मच्छरों से बचने के लिए कहा जा रहा है। साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों से डेंगू का भी खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मलेरिया का खतरा तो बना हुआ है। वहीं राजेंद्रग्राम- अमरकंटक मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग तथा रिटेनिंग वाल अतिवर्षा के कारण भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णत: बंद कर दिया गया हैं। मोजरबेयर बांध, धनपुरी जलाशय व बसनिहा नाला में ओवरफ्लो की स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय जिले में 20 अगस्त की रात्रि से जारी लगातार बारिश के कारण नाले और जलाशयों में जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने की ताकीद दी है कलेक्टर सोनिया मीना लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपनी टीम तथा आपदा मोचन बल के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार में सोन नदी पर स्थित मोजरबेयर के बांध के जल भराव क्षेत्र क्योटार, रोहिलाकछार, कुसुमहाई, कुकुरगोड़ा, चोलना में हुई अतिवर्षा के कारण बांध का जलस्तर 479.50 मीटर तक पहुंच गया है। जिसका अधिकतम जलस्तर 480.00 मीटर है। वर्तमान में 7 गेट में से 4 गेट 1 मीटर के स्तर तक खोले गए है। बताया गया है कि यदि लगातार वर्षा होती रहती है तो 2 गेट और आज शाम तक खोले जाने की संभावना है। वर्तमान में गेट खोले जाने से सोन नदी का जलस्तर तहसील जैतहरी के ग्राम महुदा, मोहारी में बढ़ा है, लेकिन इससे किसी प्रकार की जन धन की हानि नही हुई है।
जनपद जैतहरी के ग्राम फुनगा के समीप ग्राम धनपुरी में जल संसाधन विभाग के निर्मित जलाशय में भी जल स्तर बढ़ा होने के कारण धनपुरी जलाशय के डूब प्रभावित झिझंराटोला मोहल्ला के मकानों के पास पानी पहुंच जाने के कारण सुरक्षा के ऐतिहातन कदम के अनुरूप जिला प्रशासन ने रविवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में टीम भेजकर जल प्लावन की स्थिति से कोई प्रभावित ना हो इसके लिए पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दो घरों के लोगों को तत्काल ही स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है, साथ ही रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है किसी भी तरह जन धन का कोई नुकसान ना हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक टीम लगातार सक्रिय हैं। आवश्यकता हुई तो आसपास के 10 -12 घरों के लोगों को सतर्कता के लिहाज से शासकीय भवन में शिफ्ट किया जाएगा। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बसनिहा में पड़ने वाला नाला ओवरफ्लो होने से खतरे को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों को तैनात किया गया हैं। जिससे किसी भी तरह से नाले के ऊपर से लोग प्रवेश न कर सके। पुष्पराजगढ़ तहसीलदार टीआर नाग बताया कि बसनिहा नाला में पानी के ओवरफ्लो होने से डायवर्सन मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता हैं। अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला,हर्रा टोला,पकरिया टोला होते हुए राजेंद्रग्राम पहुंच सकते हैं। कलेक्टर ने लगातार जारी वर्षा को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता रखने की अपेक्षा की गई है उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस, होमगार्ड,राजस्व, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को अलर्ट रहकर अपने -अपने क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंड़ाधिकारियों को सूचित करें। रिटेनिंग वॉल भारी क्षतिग्रस्त होने से किरार घाट मार्ग को किया पूर्णत: प्रतिबंधित दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अमरकंटक - राजेंद्रग्राम- अनूपपुर मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग में अति वर्षा के कारण रिटेनिंग वाल भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा भूस्खलन की संभावना को देखते हुए एमपीआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर किरर घाट होकर राजेंद्रग्राम मार्ग को कलेक्टर सोनिया मीना ने जनहानि की संभावना को देखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया हैं। उन्होंीने आदेश में कहा हैं कि मार्ग बंद का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही मार्ग को दोनों ओर से बैरिकेटिग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजेंद्रग्राम - अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग करने की बात कहीं हैं।
बीते 24 घंटे में जिले में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज अधीक्षक भू-अभिलेख एस.एस. मिश्रा की जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 153.8,कोतमा में 92.0, जैतहरी में 78.4, पुष्पराजगढ़ में 121.0, अमरकंटक में 87.6, बिजुरी में 72.6 वेंकटनगर में138.3 तथा बेनीबारी में157.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पुल पुलियो पर ऊपर से पानी चलने पर वाहन पार नहीं करने अपील की जिले में लगातार 36 घण्टे से हो रही बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर होने के कारण जन हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें न ही वाहन पार कराए, इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास भी नहीं जाए। उन्होंने कहा है कि पहाडी़ नदी नालों में अचानक जल स्तर बढ़ने से जान का जोखिम बन सकती हैं, इसलिए नागरिक सतर्कता बरतें उन्होंने नागरिकों से किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना सबंधित एस डी एम, तहसीलदार, थाना प्रभारियो को तत्काल देने की अपील की है।

शनिवार, 20 अगस्त 2022

प्रस्ताव रजिस्टर में स्थान खाली देख पूर्व जिलाध्य्क्ष ने उठाये सवाल, भड़के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, बीच बचाव के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

। जिलाध्यक्ष समर्थक ने मंच से विधायक पर लगाया व्यक्तिगत आरोप,मना करने पर लगवाये नारे अनूपपुर। जिला कांग्रेस अनूपपुर के नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर 20 अगस्त को संगठन की बैठक पुलिस के साये में आयोजित की गई थी। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिल्ली से इरशाद हुसैन आए हुए थे। साथ ही मंच पर कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने रजिस्टर में प्रस्ताव बना पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के लिए रजिस्टर भेजा इसी में विवाद की स्थिति बनी, और कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में दो बार भिड़ गए जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों को सफाई भी देनी पड़ी। बैठक में नए जिलाध्यक्ष के लिए 6 लोगो ने अपना दावा ठोका जिसमें आशीष त्रिपाठी, रामखेलवन राठौर, मंयक त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, डॉ राज तिवारी एवं संतोष पाण्डेय शामिल रहें। इसी का प्रस्ताव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह ने रजिस्टर में प्रस्ताव लिख कर पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के लिए रजिस्टर भेजा जिसमें 4 लाईने छोड़ा का हस्ताक्षर करने को कहा प्रस्ताव रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने के लिए जैसे ही रजिस्टर पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह से प्रस्ताव के बाद स्थान खाली छोड़ने का आशय जनना चाहा कि ऐसे में रजिस्टर में हस्ताक्षर क्यों कराए जा रहे हैं? जिसके बाद कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भड़क गये और दोनों के समर्थक आपस में बहस करने लगे विवाद को बढ़ता देख पुलिस को बीच-बचाव में आना पड़ा। इस विवाद के बाद जयप्रकाश अग्रवाल बैठक छोड़कर चले गयें। वहीं, दूसरी बार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के समर्थक ने मंच से उद्बोधन में मंच बैठे कोतमा विधायक के व्यक्तिगत आरोप लगाने पर विधायक ने आपत्ति की जिस पर दोनो गुटो में बटे कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए लेकर आपस में उलझ पड़े। इस सम्बध में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष से चर्चा करनी चाही तो मोबाईल बंद रहा। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि पार्टी बैठक में आजतक ऐसा नहीं हुआ कि मंच में बैठे पदाधिकारी या अन्य जन पर व्यक्तिगत आरोप मंच से लगाना गलत हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना हैं कि कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने प्रस्तााव रजिस्टर में लाईने छोड़कर हस्ताक्षर कराना इससे गलत मंशा झलकती हैं मैने इसकी जानकारी चाही तो कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भड़क गये।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

ट्रेन से टकराया युवक गंभीर, डायल-112/100 ने पहुँचाया चिकित्सालय

अनूपपुर। थाना कोतवाली अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से टकरा कर घायल होने पर डायल-100 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डायल-112/100 स्टाफ की जानकारी अनुसार शुक्रवार को 24 वर्षीय युवक ऋषभ रजक पुत्र मोहन रजक निवासी जबलपुर ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को मिली जिस पर अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुँचाया। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।

परिवीक्षा समय तीन साल की जगह दो साल करने और पूरा वेतन देने की मांग को लेकर 2018 में चयनित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पूर्ण वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में एसएलआर एस.एन मिश्रा को सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कहा कि वर्ष 2018 में मप्र शिक्षक भर्ती के तहत हुई परीक्षा में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति 2021-22 में हो गई थी। नवनियुक्त शिक्षकों को शुरू से पूर्ण वेतनमान दिया जाना था। सत्ता परिवर्तन के कारण उन्हें 70% वेतन ही दिया जा रहा है। परिवीक्षा अवधि 2 वर्षों की जगह 3 वर्ष कर दी गई थी। इस कारण जहां एक तरफ नवनियुक्त शिक्षकों को हर माह आर्थिक नुकसान हो रहा है। दूसरी तरफ कई शिक्षकों की उम्र 40 से अधिक हो गई है। जो महज 20 या 22 वर्षों तक की नौकरी कर पाएंगे। इस बार भर्ती 7 वर्षों के बाद आई थी और प्रक्रिया पूरी होने में 3 वर्ष और लग गए। जब इस भर्ती का विज्ञापन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय आया था। तब मूल विज्ञापन में पूर्ण वेतन और 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि का उल्लेख था। कांग्रेस सरकार ने 2019 में राजपत्र में संशोधन कर परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष की जगह 3 वर्ष, आरंभ से ही 100% वेतन की जगह पहले वर्ष मूल वेतन का 70% , दूसरे वर्ष 80%, तीसरे वर्ष 90% और चौथे वर्ष पूर्ण वेतन देने का प्रावधान कर दिया है। ऐसे में शिक्षक चौथे वर्ष में ही पूर्ण वेतन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ.धनीराम सिंह ने सम्हाला सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का पदभार

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 19 अगस्त को नवनियुक्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम ने सम्हाल लिया हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सास एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रवीन शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करने के आदेश दिये थें।

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से डॉ. परस्ते को हटा, डॉ. धनीराम सिंह को मिला प्रभार

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। कलेक्टर आदेश में कहा हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर की कार्यव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त कर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का समस्त प्रभार (आहरण संवितरण सहित) आगामी आदेश तक सौंपा है। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करेंगे।

सिरमौर सीईओ के हमलावारों व साजिशकर्तो के विरूध मामला दर्ज कर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन

कार्यवाई नहीं होने तक सामूहिक अवकाश अनूपपुर। रीवा जिले के सेमरिया में जनपद पंचायत सिरमौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.मिश्रा के साथ 16 अगस्त को प्राण घातक हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। घटना को लेकर गुरूवार को अनूपपुर जिले के चारो विकाशखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबधित जनो ने हमला करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा साजिश में शामिल आरोपियों के विरुद्ध एफ.आई.आर कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर सोनिया मीना को ज्ञापन सौंप कर सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। ज्ञापन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ ने मांग की हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर एस.के मिश्रा पर अपने कर्तव्य के दौरान 16 अगस्त को सिद्धू शुक्ला उर्फ मनीष, विवेक गौतम एवं विनय शुक्ला सेमरिया तथा अन्य 15-20 लोगों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया, जिससे एसके मिश्रा की जान मुश्किल से बच पाई है। घटना की प्राथमिकी (एफ.आई.आर) में दर्ज नामजद आरोपियों की घटना के अबतक गिरफ्तारी नही हो पाई है, यह हम सभी की सामूहिक चिंता का विषय है। लोमहर्षक घटना से रीवा जिले तथा सम्पूर्ण प्रदेश में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डरे एवं सहमें हुए हैं, क्योंकि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएँ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के साथ घटित हुई है जिसके कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की जाती रही है, परंतु शासन द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नही दिये जाने के कारण इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शासकीय दायित्वों के निर्वहन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नही कर लिया जाता तथा घटना के षडयंत्र में शामिल समस्त आरोपियों पर भी नामजद एफ.आई.आर दर्ज नहीं कर ली जाती है, तबतक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गुरूवार से सामूहिक अवकाश पर रहेगे।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो 09 घायल, डायल 112/100 ने पहुंचाय चिकित्सालय

अनूपपुर। थाना जैतहरी के अंतर्गत भागवा कछरा रोड पर 17 अगस्तय की दोपहर सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट ने से 09 व्यक्ति घायल हो गए है इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-100 वाहन ने घायलों को जैतहरी स्वावस्य्कर केंद्र में भर्ती कराया। डायल-112/100 स्टाफ ने बताया कि सवारी ऑटो में अधिक सवारी होने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार 09 व्यक्ति घायल हो गये। वाहन पलटने की सूचना पर डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही.वाहन एवं चिकित्सा वाहन मौके में पहुंचकर घायलो को शासकीय अस्पताल जैतहरी पहुँचाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हलषष्ठी व्रत, विधि विधान से की पूजा अर्चना

अनूपपुर। कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जंयती पुत्र की दीर्घायु के साथ उसकी सुख-समृद्धि की कामनाओं वाला के लिए हरछठ व्रत बलरामजी की तरह बलशाली पुत्र की प्राप्ति के लिए 17 अगस्त को जिलेभर में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। हलछठ के नाम से होने वाली जयंती के दिन संतान की कामना को लेकर महिलाएं व्रत रखती हैं। हरछठ व्रत भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को होता है। महिलाएं निर्जला व्रत रख पूजापाठ कर व्रत को तोड़ती हैं। बलराम को हलधर के नाम से भीम जाना जाता है और इसी वजह से इस दिन को हलषष्टी भी कहा जाता है। बलराम जयंती होने के चलते इस दिन किसान समुदाय के लोग खेती के पवित्र उपकरण जैसे मूसल और फावड़ा की पूजा करते हैं जिनका उपयोग भगवान बलराम ने किया था। इस दिन माताएं महुआ पेड़ की डाली का दातून कर स्नान कर व्रत धारण करती हैं। व्रती महिलाएं कोई अनाज नहीं खाती हैं। भैंस के दूध की चाय पीती हैं। हरछठ व्रत को माताओं ने विधि-विधान के साथ अपने ईष्टदेव के विशेष पूजन उपरांत शाम को पसही के चावल और दही के सेवन के साथ समाप्त किया। मान्यताओं के अनुसार माताएं इसे अपने पुत्र की लम्बी आयु के साथ उसकी समृद्धिओं की प्रार्थनाओं के लिए करती है। वहीं धार्मिक ग्रंथ स्कंद पुराण में वर्णित है कि हरछठ देव धर्म स्वरूप नंदी बैल का पूजन कर भगवान शिव की सवारी नंदी बैल को धर्म का स्वरूप मान जिसकी पूजा कर माताएं अपने पुत्र के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस व्रत में मिट्टी से भगवान की मूर्ति का निर्माण कर बांस की लकडी, छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर विधि-विधान से पूजा करते हुए अपने संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं। बताया जाता है कि हरछठ पूजा में पांच वृक्षों जिसे पंच वृक्ष कहा जाता है के पांच वृक्षों के तना को मिलाकर जिसे छूला डांडी,छूलजारी के नाम से भी जाना जाता है में महुआ, छूला, बेर की टहनी, कांश, बांस वृक्ष को घर के आंगन में बावली या तालाब नुमा स्थान बनाकर स्थापित कर सप्त धान जिसे सतनजा या सतदाना भी कहते हैं धान, चना, गेहूं, ज्वार, मक्का, जौ, बाजरा का प्रसाद बनाया जाता है। अन्य पूजन सामग्री के साथ-साथ घरों में कई प्रकार से प्रसाद बनाकर बांस की टोकरी मिट्टी के छोटे-छोटे कुल्हड़ में पूजन सामग्री को रख कर पूजन किया जाता है। जिसमें विशेष रूप से वरुण देव पंचव्रछ एवं सप्त धान का विशेष महत्व होता है, जिनसे यह पूजा संपन्न होती है। पूजा के बाद माताएं पसही चावल जो बिना हल के उगे चावल बना कर भैस के दही या दही का सेवन प्रसाद के रूप में करती है। हालांकि यह क्षेत्रीय विधाओं के आधार पर अलग अलग होते हैं।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...