https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 सितंबर 2022

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कालिंग कर मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

शिकायत पर सिविल सर्जन को समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल करने के दिये निर्देश अनूपपुर। स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए प्रदेश शासन द्वारा मॉनीटरिंग को सख्त किया गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों से वर्चुअल माध्यम से सीधे रू-ब-रू होकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मोबाइल वीडियो कालिंग कर स्वास्थ्य के साथ ही उनको मिल रहे ईलाज आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाती है। 5 सितम्बर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती मरीज ग्राम सुलखारी निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र भरत लाल, 40 वर्षीय भवन सिंह पिता बीसू सिंह, ग्राम पिपरिया निवासी 19 वर्षीय शकुन्तला चौधरी पति राकेश चौधरी, ग्राम चांदपुर निवासी 24 वर्षीय नीलू यादव पति हीरा प्रसाद यादव, ग्राम परसवार निवासी रामबाई पति मुन्ना सिंह, ग्राम बीड निवासी 22 वर्षीय दुर्गा केवट पति अवधेश केवट से मोबाइल वीडियो कालिंग के माध्यम से भर्ती होने तथा उनके बीमारियों के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से पूछा कि ईलाज के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ समय-समय पर आते हैं कि नहीं। साफ-सफाई कैसी रहती है, बेड शीट बदली जाती है कि नहीं, दवाईयां बाहर से तो नही खरीदनी पड़ती, स्वास्थ्य जांच में पैसे तो नही लगते। जिस पर मरीजों ने बताया कि व्यवस्थाएं ठीक हैं। समय-समय पर जांच, ईलाज और देखभाल होता है। बाहर से किसी प्रकार की जांच नही करानी पड़ाती और न ही दवाईयां खरीदनी पड़ती है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं मरीजों से समय-समय पर होने वाली जांचों के संबंध में जानकारी ली गई तथा अस्पताल में भर्ती होने के लिए एम्बुलेंस कितने देर में आई, अस्पताल में भर्ती होने के बाद गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन मे कोई समस्या तो नही हुई इस संबंध में जानकारी ली गई, जिस पर मरीजों ने कहा कि उचित देखभाल, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाता है। व्यवस्थाएं भी संतुष्टिपूर्वक है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने महिला रोग चिकित्सक डॉ. अलका तिवारी को अच्छे काम के लिए बधाई भी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने एक मरीज से पूछा कि लड्डू मिलते हैं कि नही, संबल कार्ड के द्वारा खाते में पैसे आए कि नही, तो एक मरीज ने उन्हें बताया कि लड्डू नही मिलते हैं और संबल कार्ड के द्वारा अभी खाते में पैसे नही आया है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कालिंग द्वारा मरीजों से बात करने के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. धनीराम सिंह, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. एन.पी. माझी, डॉ. विजय भान, डॉ. प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...