गुरुवार, 8 सितंबर 2022
डॉक्टर ने जिला समन्वयक को जूतों से पीटा, दोनो पक्षों ने दर्ज कराई थाने में शिकायत
सीएमएचओ ने टीम गठन कर 24 घंटे में मांगी रिर्पोट
अनूपपुर। गुरुवार की दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं आयुष्मान भारत निरामयम के जिला समन्वयक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए जहां दोनों के एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। साथ ही जिला समन्वयक ने कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डि अपने साथ ले गई हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी ने 3 सदस्यी टीम गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी हैं।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केबी प्रजापति तथा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के बीच गुरुवार की दोपहर चिकित्सालय में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ आधा दर्जन चिकित्सक डॉक्टर के पी प्रजापति के पक्ष में थाने में जा पहुंचे वही आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा भी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के बी प्रजापति ने लिखित शिकायत में उल्लेख करते हुए आरोपित किया कि दोपहर लगभग 12 बजे मिथलेश साहू के द्वारा चिकित्सक को देखकर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। दूसरी ओर आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू के द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि वह आयुष्मान कक्ष का स्थानांतरण स्व सहायता भवन में कर दिए जाने के कारण कंप्यूटर सिस्टम शिफ्ट कर रहा था। जहां डॉक्टर केबी प्रजापति के द्वारा बिना किसी बात के जूतों से मारपीट करने लगे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ धनीराम के साथ ही चिकित्सालय स्टाफ एवं मरीज उपस्थित थे। मारपीट करने के साथ ही चिकित्सक द्वारा यह कहा जा रहा था कि तुम चिकित्सालय के अंदर कैसे आए। इससे पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। जिस पर मिथलेश साहू के द्वारा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। जिस पर चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक मिथलेश साहू को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई थी।
मिथलेश साहू के द्वारा शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया है कि चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है जिसकी जांच कराते हुए दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यवाही नहीं किए जाने पर 1 सप्ताह के पश्चात चिकित्सालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय ने बताया कि इस घटना के बाद तीन सदस्यी टीम का गठन कर 24 घंटे में जांच रिर्पोट मांगी गई हैं। जिसे तत्काल उच्चतधिकारियों को अवगत करा उचित कार्यवाई की जायेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें