https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 अगस्त 2022

अति वर्षा के कारण 22 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

अनूपपुर। जिले में लगातार हो रही अति वर्षा से कई स्कूल भवनों के क्षतिग्रस्त होने व जल भराव के कारण रविवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया हैं। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं कि अनूपपुर जिले में लगातार हो रही अति वर्षा से विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी, मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में 22 अगस्त को विद्यार्थी के लिए अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक विद्यालय में यथावत उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि लगातार बारिश से कई स्कूल भवनों को नुकसान हुआ हैं। जिससे विद्यार्थियों के लिए अध्यापन कार्य नहीं होने की स्थिति में हैं।

1 टिप्पणी:

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...