https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 22 अगस्त 2022

केन्द्रीय गृह मंत्री ने वर्चुअल माध्युम से 103.51 लाख की लागत से बना अजाक थाना भवन सहित 3 थाना भवनों का किया लोकार्पण

स्थानीय स्तर पर पूजा-अर्चन के साथ अतिथियों ने कराया नवीन भवन में स्टॉफ का प्रवेश अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित अजाक थाना अनूपपुर के साथ ही जिले के थाना बिजुरी तथा पुलिस चौकी देवहरा थाना चचाई का वर्चुअल लोकार्पण राज्य स्तर पर रविन्द्र भवन भोपाल सोमवार को भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अजाक थाना भवन अनूपपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अनूपपुर के अजाक थाना भवन का लोकार्पण किया गया, जो राज्य योजना आयोग वर्ष 2017-18 के तहत 103.51 लाख की लागत से निर्मित कराया गया है। कार्यक्रम के पश्चानत स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजन-अर्चन पश्चा त् नवीन कार्यालय भवन का फीता काटकर स्टॉफ का प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ.ए.ए.कुरैशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, नपा अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, नपा पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अ.जा.क. थाना उप पुलिस अधीक्षक राहुल सैयाम, महिला सेल के उप पुलिस अधीक्षक मान सिंह टेकाम, रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, महिला सेल की निरीक्षक ज्योति शुक्ला, सूबेदार अमित विश्वंकर्मा सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...