https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

नगरीय निकाय निर्वाचन: बिजुरी, कोतमा एवं बरगवां (अमलाई) में 27 सितंबर को मतदान

आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू बरगवां में 12952, कोतमा 21872 एवं बिजुरी में 21513 मतदाता डालेगे वोट अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा बिजुरी एवं नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार की रात कर दी गई हैं। जिससे इन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावसील हो गई है। नगरीय निकायों में अभ्यर्थियों द्वारा 5 सितंबर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 27 सितंबर को मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) तथा 30 सितंबर को मतगणना होगी। नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में 15 वार्डोमें 15 मतदान केंद्र होगें। जहां 12952 मतदाता जिसमे पुरूष 6814 महिला 6132, नगर पालिका कोतमा में 15 वार्डो में 31 मतदान केंद्र में मत पड़ेगे। जहां 21872 मतदाता होगें। जिसमें पुरूष 11222 महिला 10648 एवं नगर पालिका बिजुरी में 15 वार्डो में 30 मतदान केंद्र में में 21513 मतदाताओं में पुरूष पुरूष 11231 महिला 10280 मतदाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...