https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

डॉक्टर नहीं होने से मेडिकल कॉलेज करते है रेफर, संभागीय स्वास्थ्य संचालक का जिला चिकित्सालय के दौरे में महिला मरीजो ने की शिकायत

अनूपपुर। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य संचालक रीवा की 3 सदस्यीत टीम ने 17 अगस्त् को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक डॉ.प्रमोद पाठक, उपसंचालक डॉ.संजीव शुक्ला एवं संभागीय कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडे मौजूद रहे। तीन सदस्यीय टीम ने जिला चिकित्सालय के जनरल वार्ड, प्रसव वार्ड, एनआरसी, एसएनसीयू जैसे वार्डो का निरीक्षण किया। टीम के सदस्या डॉ. प्रमोद पाठक ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मिली कमी को दूर करने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय को निर्देशित किया। इस दौरान प्रसव वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों की कमी बताकर यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता हैं। जिससे उनके खर्चे बढ़ जाते हैं। सुमन प्रजापति नाम की महिला को 4 दिनों तक डॉक्टर नहीं होने की वजह से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। निजी चिकित्सालय में इलाज कराने पर 30 से 40 हजार का खर्च आता है, जबकि जिला चिकित्सालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध है,उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही की जाती है। मरीजों ने कहा कि जिला चिकित्सालय में काम कर रहे डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक संचालित करते है। जिसके कारण डॉक्टर मरीज पर ध्यान नहीं देते। इन सभी मुद्दों पर डॉ. प्रमोद पाठक ने जांच की बात कही। जिले में 8 लाख की आबादी की जिम्मेदारी मात्र 145 डॉक्टरों के ऊपर है। जिले में डॉक्टरों की कमी बनी हुई हैं। जिस पर सवाल करने पर क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक में बताया कि डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है, आने वाले समय में डॉक्टरों की उपलब्धता हो जाएगी। वहीं जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मियों ने भी अपनी मांगों को लेकर डॉ. प्रमोद पाठक को ज्ञापन दिया हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि ठेकेदार बदला जाए, माह में चार अवकाश, कलेक्टर दर पर वेतन, कर्मचारियों की बढ़ोतरी और ईपीएफ के तरीके में बदलाव किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...