रविवार, 21 अगस्त 2022
पुष्पराजगढ़ में उल्टी दस्त से 4 मौत,प्रभावित ग्रामों में लगाया गया चिकित्साद शिविर, स्थिति नियंत्रित
खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र के आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रभावित
अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के खमरौध उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्रामों में उल्टी दस्त से एक के बाद एक चार मौतों के बाद प्रशासन ने चिकित्सीेय टीम भेजकर जांच कराई गई जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिसके कारण ही लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं। संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण कराया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चिकित्साय टीम ने उल्टी-दस्त प्रभावित ग्रामों का निरिक्षण किया जहां स्थिति नियंत्रण में है।
ज्ञात हो कि 9 अगस्त को ग्राम रमना नं.02 निवासी 13 वर्षीय विश्राम पुत्र छोटेलाल बैगा, 13 अगस्त को 32 वर्षीय ओमवती बाई पति पूरन सिंह, 17 अगस्त को 50 वर्षीय रामलाल पुत्र चुनुवा एवं 19 अगस्त को 26 वर्षीय भारतलाल पुत्र सम्हारू बैगा की मृत्यु उल्टी-दस्त से मौत हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम ग्रमीणों का इलाज किया जा रहा हैं।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ ने बताया है कि मुख्यतः पानी के इन्फेक्शन से उल्टी दस्त सम्भावित है। ग्रामीणों द्वारा झिरिया का पानी एवं हैडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं जो की बरसात की वजह से गन्दा आ रहा है। जिससे लोगो मे सक्रमण फैलने की आशंका हैं। संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कुएँ में ब्लीचिंग पाउडर तथा डोर टू डोर क्लोरीन टेबलेट वितरण की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज एवं उपचार किया जा रहा है।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि स्वयं उनके एवं स्टॉफ के द्वारा ग्राम कुम्हन/ खमरौध का भ्रमण किया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी खमरोध द्वारा मरीजो के बारे में बताया गया कि अस्पताल में चार लोग भर्ती है। जिनका उपचार चल रहा हैं। वहीं ग्राम पंचायत कुम्हनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 95 मरीजों का इलाज एवं उपचार किया गया। 3 मरीज को इलाज हेतु रेफर किया गया जिसमें एक को जिला चिकित्सालय शहडोल एवं 2 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमरौध में भर्ती कराया गया। ग्राम सरफा और खिरनी में 64 मरीजो,ग्राम ददरा सिलवारी में 61 मरीजो, कुई में 11 मरीजो को जाँच एवं उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.सी.राय ने रविवार को बताया कि इन क्षेत्रों का जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ के साथ दौरा कर टीम द्वारा प्रभावित गांव का सघन भ्रमण किया गया। ग्राम टिटिही जैतहरी. पड़मनिया, कुई और बडीतुम्मी, धुराधार, अहिरगवा के ग्रामीणों से साफ-सफाई, पीने के पानी की स्वच्छता और क्लोरीन टेबलेट के उपयोग करने एवं बीमार होने पर तुरन्त सूचना देने के बारे में कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थानीय स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है कि प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर प्रतिदिन इलाज एवं उपचार किये जाने के निर्देश दिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें