https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 अगस्त 2022

अति वर्ष ने बंद कराया सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग, फंसे वाहनो को निकालने के हो रहें प्रयास

किरर घाट मार्ग की झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटाया अनूपपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल- छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में भूस्खढलन होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिसमें 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने रविवार को बताया है कि शहडोल- छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर- शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में भूस्ख लन होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जहं 15 से 20 ट्रक फसे हुए हैं जिन्हेि निकालने के लिए विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। ट्रकों के निकालने के बाद मार्ग को प्रतिबंधित किया जाएगा। जिससे किसी तरह की जनहानि ना हो सके। उन्होंने बताया है कि सरई और तुलना में मार्ग को प्रतिबंध करने के लिए बैरिकेटिग की गई है। जिससे शहडोल की तरफ से आने वाले वाहनों को वापस शहडोल की और भेजकर अन्य वैकल्पिक मार्गों से आगे का मार्ग तय करने को कहा जा रहा हैं।
किरर घाट मार्ग की झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटाया लगातार हो रही वर्षा के कारण राजेंद्रग्राम मार्ग स्थित किरर घाट मार्ग में दरार आने तथा रिटेनिंग वॉल के क्षतिग्रस्त होने से झुक गई थी जिसे खतरा देखते हुए रविवार की शाम हटा दिया गया। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने मुख्य अभियंता के दिशा निर्देशन में झुकी हुई रिटेनिंग वॉल को हटा दिया हैं। इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्य एमपीआरडीसी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर किया जा रहा है। धुरवासिन मार्ग रात्रि में रहेगा बंद मोजर बेयर क्योटर बैराज में अभी तक 5 गेट 1.5 मीटर तक खुला है। बांध के नीचे महुदा धुरवासिन मार्ग पर स्थित पुल के नीचे पानी लगभग 1 मीटर नीचे है , मोजर बेयर प्रबंधन और पुलिस बल द्वारा पुल के दोनो तरफ बैरिकेटिंग करके रास्ता बंद किया जा रहा है जिससे उस रास्ते से आवागमन आज रात्रि में बंद रहेगा और वैकल्पिक रूप से रास्ता अनूपपुर होते हुए रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...