https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 सितंबर 2022

दो पहिया वाहन को बचाने बस घुसी दुकान में, छुलहा स्टेशन मास्टर सहित कई घायल

अनूपपुर। शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 सुबह लगभग 8 बजे जैतहरी सड़क में छुलहा स्टेशन के सामने दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। घटना में किसी के हताहत की खबर नही हैं, कई लोगों को मामूली चोंटे आई है जिसमे सबसे ज्यादा चोंट छुलहा स्टेशन मास्टर को आई है। जानकारी अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस अनूपपुर से 1.30 बजे बस स्टैंड से से रवाना हुई, जिसे जैतहरी होते हुए डिंडोरी जाना था, जहां छुलहा स्टेशन के सामने दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे बनी दुकान में अनियंत्रित हो कर जा घुसी। वहीं उसी दौरान छुलहा स्टेशन मास्टर सामने चाय की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे और बस के दुकान में घुसने पर उन्हें चोट आई साथ अन्य लोगों को मामूली घायल हुए। सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। बस कंडक्टर ने बताया कि स्कूटी वाले को बचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घटना में सबसे बड़ी सुखद यह है किसी के हताहत होने की खबर नही हुआ। जबकि छुलहा स्टेशन के सामने दुकानों में लोगो की भीड़ बनी रहती है अपने गंतव्य तक जाने के लिए अपने साधनों का यहीं इंतजार करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...