बुधवार, 17 अगस्त 2022
अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो 09 घायल, डायल 112/100 ने पहुंचाय चिकित्सालय
अनूपपुर। थाना जैतहरी के अंतर्गत भागवा कछरा रोड पर 17 अगस्तय की दोपहर सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट ने से 09 व्यक्ति घायल हो गए है इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जैतहरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जहां डायल-100 वाहन ने घायलों को जैतहरी स्वावस्य्कर केंद्र में भर्ती कराया।
डायल-112/100 स्टाफ ने बताया कि सवारी ऑटो में अधिक सवारी होने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार 09 व्यक्ति घायल हो गये। वाहन पलटने की सूचना पर डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही.वाहन एवं चिकित्सा वाहन मौके में पहुंचकर घायलो को शासकीय अस्पताल जैतहरी पहुँचाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें