https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

घरेलू विवाद पर हाई वोल्टेज टावर मे चढ़ा युवक, रेस्क्यू टीम ने उतारा

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे ग्राम बकेली में 400 केव्ही के हाई वोल्टेज लाइन में पारिवारिक विवाद के कारण गुरुवार की दोपहर चढ गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत बकेली सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक ने प्रशासन एवं पुलिस को दी। मौंके पर जिला प्रशासान की टीम के साथ रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर नीचे उतारा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरें, कोतवाली थाना अनूपपुर का स्टाफ, एनडीआरएफ की टीम तथा अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र सिंचाई की रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के मौजूद रहें।
एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे ग्राम बकेली में 400 केव्ही के हाई वोल्टेज लाइन जो बिरसिंहपुर-पाली से कोरबा गई हैं जिसमें ग्राम पसला निवासी 38 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र समयलाल सिंह गुरुवार की दोपहर पारिवारिक विवाद के कारण लाइन में चढ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी गई। युवक बिजली लाइन के टावर के अंतिम छोर में जाकर 4 घंटे तक चढ़ा रहा,पुलिस एवं प्रशासन के निरंतर प्रयास पर अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई से आई रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफल रेस्क्यू कर नीचे उतारा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...