https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

सिरमौर सीईओ के हमलावारों व साजिशकर्तो के विरूध मामला दर्ज कर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन

कार्यवाई नहीं होने तक सामूहिक अवकाश अनूपपुर। रीवा जिले के सेमरिया में जनपद पंचायत सिरमौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.मिश्रा के साथ 16 अगस्त को प्राण घातक हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। घटना को लेकर गुरूवार को अनूपपुर जिले के चारो विकाशखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबधित जनो ने हमला करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा साजिश में शामिल आरोपियों के विरुद्ध एफ.आई.आर कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर सोनिया मीना को ज्ञापन सौंप कर सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। ज्ञापन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ ने मांग की हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर एस.के मिश्रा पर अपने कर्तव्य के दौरान 16 अगस्त को सिद्धू शुक्ला उर्फ मनीष, विवेक गौतम एवं विनय शुक्ला सेमरिया तथा अन्य 15-20 लोगों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया, जिससे एसके मिश्रा की जान मुश्किल से बच पाई है। घटना की प्राथमिकी (एफ.आई.आर) में दर्ज नामजद आरोपियों की घटना के अबतक गिरफ्तारी नही हो पाई है, यह हम सभी की सामूहिक चिंता का विषय है। लोमहर्षक घटना से रीवा जिले तथा सम्पूर्ण प्रदेश में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डरे एवं सहमें हुए हैं, क्योंकि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएँ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के साथ घटित हुई है जिसके कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की जाती रही है, परंतु शासन द्वारा इस संबंध में कोई ध्यान नही दिये जाने के कारण इस प्रकार की घटनाएँ बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शासकीय दायित्वों के निर्वहन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नही कर लिया जाता तथा घटना के षडयंत्र में शामिल समस्त आरोपियों पर भी नामजद एफ.आई.आर दर्ज नहीं कर ली जाती है, तबतक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गुरूवार से सामूहिक अवकाश पर रहेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...