https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 अगस्त 2022

भादों में लगी सावन की झड़ी, दो दिनों की लगातार बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

रिटेनिंग क्षतिग्रस्त होने से किरर घाट से अमरकंटक जाने वाला मार्ग बंद, स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय
अनूपपुर। जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को दिनभर जारी हैं। बारिश से जहां खेत, कुआं, तालाब लबालब हो गए। वहीं नदियों जल स्तर भी बढ़ गया है। सोन की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात हैं।
शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शनिवार के बाद आज रविवार को लगातार जारी हैं। दोपहर रुक रुक कर बरसात होती रही। जिले में हो रही भारी बारिश से किसानों के खेत और कुआं ओवरफ्लो हो हो रहें हैं। धान के लिए पर्याप्त पानी मिल गया है। वहीं जिलेभर के नदी नाले उफान पर हैं। शहर में जारी बारिश के बाद निचले इलाकों में जल भराव की समस्या भी बन रही है। जगह जगह पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बारिश का पानी जहां तहां एकत्रित हो जाने से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बन गया है। चिकित्सकों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर मच्छरों से बचने के लिए कहा जा रहा है। साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों से डेंगू का भी खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मलेरिया का खतरा तो बना हुआ है। वहीं राजेंद्रग्राम- अमरकंटक मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग तथा रिटेनिंग वाल अतिवर्षा के कारण भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णत: बंद कर दिया गया हैं। मोजरबेयर बांध, धनपुरी जलाशय व बसनिहा नाला में ओवरफ्लो की स्थिति को नियंत्रित करने प्रशासनिक टीम सक्रिय जिले में 20 अगस्त की रात्रि से जारी लगातार बारिश के कारण नाले और जलाशयों में जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट रहने की ताकीद दी है कलेक्टर सोनिया मीना लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपनी टीम तथा आपदा मोचन बल के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार में सोन नदी पर स्थित मोजरबेयर के बांध के जल भराव क्षेत्र क्योटार, रोहिलाकछार, कुसुमहाई, कुकुरगोड़ा, चोलना में हुई अतिवर्षा के कारण बांध का जलस्तर 479.50 मीटर तक पहुंच गया है। जिसका अधिकतम जलस्तर 480.00 मीटर है। वर्तमान में 7 गेट में से 4 गेट 1 मीटर के स्तर तक खोले गए है। बताया गया है कि यदि लगातार वर्षा होती रहती है तो 2 गेट और आज शाम तक खोले जाने की संभावना है। वर्तमान में गेट खोले जाने से सोन नदी का जलस्तर तहसील जैतहरी के ग्राम महुदा, मोहारी में बढ़ा है, लेकिन इससे किसी प्रकार की जन धन की हानि नही हुई है।
जनपद जैतहरी के ग्राम फुनगा के समीप ग्राम धनपुरी में जल संसाधन विभाग के निर्मित जलाशय में भी जल स्तर बढ़ा होने के कारण धनपुरी जलाशय के डूब प्रभावित झिझंराटोला मोहल्ला के मकानों के पास पानी पहुंच जाने के कारण सुरक्षा के ऐतिहातन कदम के अनुरूप जिला प्रशासन ने रविवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में टीम भेजकर जल प्लावन की स्थिति से कोई प्रभावित ना हो इसके लिए पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दो घरों के लोगों को तत्काल ही स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है, साथ ही रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है किसी भी तरह जन धन का कोई नुकसान ना हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक टीम लगातार सक्रिय हैं। आवश्यकता हुई तो आसपास के 10 -12 घरों के लोगों को सतर्कता के लिहाज से शासकीय भवन में शिफ्ट किया जाएगा। पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम बसनिहा में पड़ने वाला नाला ओवरफ्लो होने से खतरे को ध्यान में रखते हुए नाले के दोनों ओर राजस्व विभाग के पटवारी एवं कोटवारों को तैनात किया गया हैं। जिससे किसी भी तरह से नाले के ऊपर से लोग प्रवेश न कर सके। पुष्पराजगढ़ तहसीलदार टीआर नाग बताया कि बसनिहा नाला में पानी के ओवरफ्लो होने से डायवर्सन मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता हैं। अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला,हर्रा टोला,पकरिया टोला होते हुए राजेंद्रग्राम पहुंच सकते हैं। कलेक्टर ने लगातार जारी वर्षा को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता रखने की अपेक्षा की गई है उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस, होमगार्ड,राजस्व, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को अलर्ट रहकर अपने -अपने क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंड़ाधिकारियों को सूचित करें। रिटेनिंग वॉल भारी क्षतिग्रस्त होने से किरार घाट मार्ग को किया पूर्णत: प्रतिबंधित दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अमरकंटक - राजेंद्रग्राम- अनूपपुर मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग में अति वर्षा के कारण रिटेनिंग वाल भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा भूस्खलन की संभावना को देखते हुए एमपीआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर किरर घाट होकर राजेंद्रग्राम मार्ग को कलेक्टर सोनिया मीना ने जनहानि की संभावना को देखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया हैं। उन्होंीने आदेश में कहा हैं कि मार्ग बंद का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही मार्ग को दोनों ओर से बैरिकेटिग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजेंद्रग्राम - अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग करने की बात कहीं हैं।
बीते 24 घंटे में जिले में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज अधीक्षक भू-अभिलेख एस.एस. मिश्रा की जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 112.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 153.8,कोतमा में 92.0, जैतहरी में 78.4, पुष्पराजगढ़ में 121.0, अमरकंटक में 87.6, बिजुरी में 72.6 वेंकटनगर में138.3 तथा बेनीबारी में157.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पुल पुलियो पर ऊपर से पानी चलने पर वाहन पार नहीं करने अपील की जिले में लगातार 36 घण्टे से हो रही बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर होने के कारण जन हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने आमजन से अपील की है कि नदी, नालों तथा पुल पुलियो में ऊपर से पानी बहने पर न तो स्वयं पार करें न ही वाहन पार कराए, इसके साथ ही जल स्त्रोतों के आसपास भी नहीं जाए। उन्होंने कहा है कि पहाडी़ नदी नालों में अचानक जल स्तर बढ़ने से जान का जोखिम बन सकती हैं, इसलिए नागरिक सतर्कता बरतें उन्होंने नागरिकों से किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना सबंधित एस डी एम, तहसीलदार, थाना प्रभारियो को तत्काल देने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...