https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

नवरात्र के पहले दिन मॉ की एक झलक पाने मंदिरो में उमड़े लोग


कोरोना संक्रमण को देखते हुए उचित प्रबंध किए गए

अनूपपुर शारदीय नवरात्र के प्रारंभ पर शनिवार सुबह शुभ मुहुर्त में मंदिर सहित घरों में घट स्थापना के साथ मां की पूजा-अर्चना शुरु की गई। दुर्गा मंदिर और बूढ़ीदाई मंदिर  सहित अन्य मंदिरों में प्रबंधन द्वारा श्रद्वालुओं की भीड़ और कोरोना संकटकाल को देखते हुए उचित प्रबंध किए गए हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैया के दरबार सजाये जा रहें हैं। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा झांकी समितियों को मास्क, सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी हैं। कोरोना संकट के चलते जहां पिछले सात माह से शोरगुल, त्योहारों को लेकर उत्साह में कमी देखी जा रही थी, वहीं नवरात्र के प्रारंभ होते ही शहर सहित जिलेभर में रौनक और चहल-पहल जैसा माहौल नजर आ रहा है।

शक्ति की आराधना का पावन पर्व के पहले दिन से ही मंदिरों में मां दुर्गा की स्तुति के लिए भक्तों की भक्ति मेंकोई खास असर नही पड़ा, हर कोई पूरे भक्ति-भाव से मॉ शारदे की स्तुति करते देखा गया। वहीं मंदिर प्रबंधन ने भक्तो के प्रवेश से पहले तापमान चेककर हाथो को सेनेटाईजर कराया जा रहा है।

नवरात्र के पावन पर्व की छटा जिले के अलग-अलग स्थानो में बिखरी रही। मां के दरबार में माता रानी के भक्त सुबह से ही मॉ को जल चढ़ाने पहुंचे। मंदिरों,घरों में पूरे विधिविधान से मां की स्तुति की जा रही है, नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के ९ रूपों में पहले स्वरूप शैलपुत्री की आराधना में भक्त जुटे रहे।

जिला मुख्यालय स्थित शारदीय नवरात्र के पहले दिन बड़ी मढि़या,खैर माता मंदिर, त्रिमूर्ति मढि़या मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में नवरात्र पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, दुर्गा मंदिर में श्रद्घालु पहले दिन से ही पूजा अर्चना करने पहुंचे, जहां विधि विधान से मॉ की पूजा अर्चना की गई। पहले दिन ही सुबह 4 बजे से मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ रही,महिलाओं और युवतीयो की भीड़ मॉ को जल चढ़ाने अपनी बारी की प्रतीक्षा करती रही।

नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण,सभी के नमांकन सही पाये गये


अनूपपुर
। सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर की उपस्थिति में  शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी। इस दौरान अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में सभी 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये। 19 अक्टूबर को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट अधिकारियों में से किसी को कार्यालय में परिदत्त की जा सकेगी।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 12 उम्मीदवारों में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से समर शाह,छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता मानकपुरी पुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा सिंह,कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, बसपा से सुशील सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान, बहुजन गोंडवाना पार्टी से पप्पू सिंह गोंड़, निर्दलीय लालमन पनिका,दलित विकास पार्टी से चंद्रवती रौतिया एवं सपाक्स से जयप्रकाश पनिका के निर्देशन पत्र सही पाये गए।

कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के नामंकन में जानकारी छुपाने पर नमांकन रद्द करने की मांग

नाम निर्देशन पत्र में रिवालवर एवं राईफल का उल्लेख नही

अनूपपुरकांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आपत्ति दर्ज कराते हुए शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी को शिकायती पत्र सौंपकर नामंकन रद्द करने की मांग की हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने 17 अक्टूबर को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आपत्ति करते हुए   रिटर्निंग अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए नामंकन रद्द करने की मांग की हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रारूप 26 के अंतर्गत प्रस्तुत शपथ पत्र में रिवालवर एवं राईफल का उल्लेख न कर उक्त संपत्ति विवरण जान बुझकर छिपाया गया।

जिला दंडाधिकारी ने 2 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर


अनूपपुर
अपराधियों द्वारा लगातार अपराध कर सामान्य जीवन व्यतीत न कर, आपराधिक घटनाओं में संलग्न रहकर लोक परिशांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के कृत्य किए जाते रहे हैं। सामान्य कानून के तहत की गई कार्यवाहियों से उनकी गतिविधियों को नियंत्रित करना संभव नहीं है। एवं विधानसभा उपनिर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने शनिवार को 2 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया। 

जिसमे अज्जू उर्फ अजय उर्फ  भारत पिता पन्नालाल कोल निवासी सेकेण्ड एफ कॉलोनी चचाई तथा संतोष सिंह पिता हनुमान सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी धिरौल थाना चचाई को  को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 4,5,6 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अनूपपुर जिले एवं जिले से लगे हुए समीपी राजस्व जिलों शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी (म0प्र0) की चतुर्दिक राजस्व सीमाओं से 30 नवम्बर 2020 तक की कालावधि के लिए जिला बदर किया है। आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में सम्बंधित जिला दंडाधिकारी की अनुमति के बिना निष्कासित सीमाओं में प्रवेश नहीं करेगा तथा उसके विरुद्ध चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी तिथियों पर थाना प्रभारी को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी। पेशी के तुरंत बाद सम्बंधित व्यक्ति आदेश का पालन करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रशासनिक समिति सदस्य पर प्रशासन ने दर्ज कराया मामला

बिना अनुमति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सर्किट हाउस का उपयोग एवं आमसभा में कोरोना नियमों का उल्लंघन

अनूपपुर अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल और भाजपा की आयोजित आमसभा को लेकर शुक्रवार की शाम भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन एफआईआर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के खिलाफ एसडीएम एवं विधानसभा अनूपपुर रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी ने और एक एफआईआर आमसभा कार्यक्रम आयोजक एवं पार्टी प्रशासनिक समिति सदस्य महेन्द्र पटेल के खिलाफ सर्किट हाउस भृत्य की शिकायत पर दर्ज हुई है। दोनों पदाधिकारियों पर धारा 188 के तहत कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा 15 अक्टूबर को दूसरे सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जिसमें भोपाल से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय भी अनूपपुर पहुंचे थे। लेकिन अनूपपुर पहुंचने पर बीडी शर्मा और अभिलाष पांडेय ने बिना प्रशासन की अनुमति नवीन सर्किट हाउस में प्रवेश कर उसका उपयोग किया था। यही नहीं पदाधिकारियों की अगुवाई में बाइक रैली भी निकाली और डीजे साउंड का उपयोग किया, इसके लिए भी प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि एक्सीलेंस स्कूल परिसर में आयोजित आमसभा स्थल पर कोविड गाईडलाइन के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया।

एसडीएम एवं विधानसभा अनूपपुर रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि 15 अक्टूबर को बीडी शर्मा और अभिलाष पांडेय ने बिना प्रशासन की अनुमति नवीन सर्किट हाउस में प्रवेश कर उसका उपयोग किया था। साथ ही आमसभा में कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ है।

 

दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत और तीन घायल


 अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक बाइक सवार भी शामिल हैं। वाहन पलटने की घटना पिपराहा मोड़ के पास घटी, जबकि बाइक सवार धरहर कला पानी टंकी के पास सड़क हादसे का शिकार हुआ।

थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की ओर जा रही तेज रफ्तार माल परिवहन करने वाली वाहन क्रमांक सीजी 10-3888 पिपरहा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 38 वर्षीय राधे यादव निवासी जीलंग की मौके पर मौत हो गई तथा îवाहन में सवार 53 वर्षीय मनराखन यादव पिता चरकू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है। जबकि वाहन में सवार 7 वर्षीय रवि यादव पिता शिव कुमार यादव निवासी धरहर को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद वाहन चालक शिवपाल यादव पिता रामनाथ यादव मौके से फरार हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भेजवाया। फिलहाल पुलिस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बाइक फिसली, सवार घायल

राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ही धरहर कला गांव के पास 16 अक्टूबर की शाम 32 वर्षीय युवक चरण सिंह पिता कुंवर सिंह निवासी धरहर खुर्द बाइक के अचानक फिसलने से गिरकर घायल हो गया। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है।

अंतिम दिन 6 उम्मीदवारों ने जमा किए नामंकन 12 मैदान में,संवीक्षा 17 को,नाम वापसी 19 अक्टूबर को


अनूपपुर
विधानसभा क्षेत्र 87 में उपनिर्वाचन के लिए 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र पत्र जमा किए हैं। शुक्रवार को अंतिम तिथी में 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा अनूपपुर,कमलेश पुरी ने बताया कि नामनिर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटिनी) न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कक्ष में 17 अक्टूबर (शनिवार) को की जाएगी। नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट अधिकारियों में से किसी को कार्यालय में 19 अक्टूबर को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 12 उम्मीदवारों में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से समर शाह,छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता मानकपुरी पुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा सिंह,कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, बसपा से सुशील सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान, बहुजन गोंडवाना पार्टी से पप्पू सिंह गोंड़, निर्दलीय लालमन पनिका,दलित विकास पार्टी से चंद्रवती रौतिया एवं सपाक्स से जयप्रकाश पनिका द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।

रविवार, 11 अक्तूबर 2020

किराना व्यवसायी के गले से बदमाशों ने झपटा सोने का चेन, हवाई फायर कर हुए फरार

घटना शाम 7 बजे की, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

अनूपपुर कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित व्यवसायी राकेश जैन की किराना जनरल दुकान में 11 अक्टूबर की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने गुटखा खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश कर व्यवसायी के गले से लाखों की चेन झपट मार भाग निकले। यहीं नहीं बाजार में खुद को बचाने भागने से पहले बदमाशों ने हवा में कट्टे से फायर भी किया और कोतमा बस्ती की फरार हो गए। गोली चलने की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। रविवार होने के कारण बाजार में अधिक भीड़ थी। व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी 62 वर्षीय राकेश जैन सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। हालांकि किराना जनरल दुकान में सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस पास के चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

बताया जाता है कि शाम 9 बजे के आसपास बाइक पर दो युवक सवार होकर दुकान पहुंचे थे, जिसमें एक युवक बाइक पर सवार रहा, तथा दूसरा दुकान की ओर गया, जहां दुकान पर बैठे राकेश जैन से गुटखा मांगा। इसी दौरान युवक ने व्यवसायी के गले में पहने पौने तीन तौला सोने की चेन कीमत लगभग 1 लाख से अधिक पर झपटा मारते हुए छींन लिया और बाइक की ओर भागे। बाइक पर बैठते ही युवक ने कट्टा से एक हवाई फायर किया और बस्ती की ओर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार राकेश जैन बीमार चल रहे हैं, जिसके कारण वे ज्यादा चल फिर नहीं सकते। बदमाशों ने पूरा घटना लगभग पांच मिनट के अंदर अंजाम दिया और फरार हो गए। वहीं गोली फायर की आवाज सुनकर नगर के लोगों में गहमा गहमी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ आम्र्स एक्ट और लूटपाट के मामले दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। 

निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित पाये जाने पर तीन को मिला काराण बताओं नोटिस


अनूपपुर
। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही बरतने पर रविवार को कापिष्ट जल संसाधन विभाग सुरेश प्रसाद तिवारी, डाटाएंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ राजकुमार मार्को एवं सहायक लोक प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय को काराण बताओं नोटिस देकर जवाब माँगा है। जबाव समय पर प्रस्तुत न करने अथवा संतोषजनक न होने पर संविदा सेवा शर्तो में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि सम्बंधित कर्मचारी विधानसभा उप निर्वाचन विधानसभा अनूपपुर के लिये कन्ट्रोल रूम में नियुक्त किए गए हैं, परंतु कलेक्टर एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम में संधारित शिकायत पंजी एवं एनजीएस पोर्टल के अद्यतिकरण में भी कमियाँ पाई गयी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता गंभीर लापरवाही है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत: काराण बताओं नोटिस में सम्बंधित शासकीय सेवकों से लोक प्रतिनिधित्व-1951 एवं आचार नियम संविदा भर्ती नियम के अंतर्गत स्पष्टीकरण माँगा गया है।

बिजली खम्भा खड़ा करने के दौरान 11 केवी के खम्भे से सटा, एक मजदूर की मौत चार अन्य झुलसे


बिना सूचना खम्भा खड़ा करने का करा था ठेकेदार काम,  घटना के दौरान मौके से फरार हुआ

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर चचाई बस्ती में स्कूल के पास बिजली के खम्भे को खड़ा करने के दौरान पास लगे 11 केवी के खम्भे से पोल के हिस्से के सटने से एक मजदूर की मौत और चार अन्य घायल हो गए। मृतक 35 वर्षीय रामपाल पिता संतलाल बैगा निवासी कैल्होरी बताया जाता है। जबकि घायलों में 18 वर्षीय सुमित साहू पिता भैयालाल साहू, 19 वर्षीय निखिल चौरसिया पिता विनोद चौरसिया, 18 वर्षीय अनुज महरा पिता नत्थूलाल महरा सभी निवासी कैल्होरी, तथा पंचू बैगा पिता स्व. शंकर बैगा निवासी बटुरा हॉल देवहरा है। घटना दोपहर की बताई जा रही है। घटना के दौरान बिजली ठेकेदार मौके से भाग निकला। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक सहित सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृतक की सूचना पुलिस पुलिस को दी और घायलों का उपचार किया।


मामले में ठेकेदार सहित बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। चचाई कनिष्ठ अभियंता यूके गुप्ता ने बताया कि रविवार को एनर्जी सेल्यूशन कंपनी के ठेकेदार द्वारा एलटी अनूपपुर की परमिट पर बिजली खम्भा खड़ा करने का कार्य कराया जा रहा था। जबकि रविवार को ही बिजली विभाग द्वारा एपीपीटीसीएल द्वारा 220/132/33 केवी उपकेन्द्र चचाई सहित अन्य फीडर में मेंटनेंश वर्क कराया जाना प्रस्तावित था और इसके लिए विभाग ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की आपूर्ति अवरूद्ध करते हुए कार्य कराया था। जहां मेंटनेंश वर्क एक बजे पूरा होने के उपरांत परमिट रद्द करते हुए बिजली चालू कर दिया गया। लेकिन चचाई बस्ती में एनर्जी सल्यूशन कंपनी के ठेकेदार मनु मिश्रा द्वारा बिना किसी सूचना और जानकारी के खम्भा शिफ्ट का कार्य कराया जा रहा था। जिसमें दो खम्भे गाड़े जाने की सूचना मिली है। एक गड़ चुक था, जहां दूसरा खम्भा किए जाने के दौरान हादसा हुआ। वहीं कार्यपालन अभियंता बीके द्विवेदी ने बताया कि ठेकेदार बिना सूचना खम्भा गाडऩे का कार्य कर रहा था, इसके लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। विभाग ठेकेदार के लिए खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

घायलों ने बताया कि सुधार कार्य स्थल से तीन लाइन गुजरी थी, जिसमें सभी में मेंटनेंश वर्क कराया जा रहा था। सभी मजदूर सुबह 7 बजे से 11 केवी बिजली के खम्भे की शिफ्ट के लिए पोल गाडऩे का कार्य आरम्भ किए थे। दोपहर में दूसरे खम्भे को सभी पांचों व्यक्ति मिलकर खड़ा कर रहे थे, तभी खम्भे का हिस्सा पास खड़ी 11 केवी के अन्य खम्भे से जा सटा। जिसके सटते ही खम्भें में करंट फैल गया और मौके पर ही रामपाल बैगा की मौत हो गई, जबकि अन्य चार भी झुलसकर जमीन पर जा गिरे। जिसे ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित कर विभागीय जीप में लादकर अस्पताल पहुंचाया।

मप्रविविकलि के कार्यपालन यंत्री बीके द्विवेदी ने बताया कि बिना विभागीय सूचना और अनुमति लिए ठेकेदार द्वारा कार्य कराया गया है। उसने कार्य के लिए कोई अनुमति नहीं ली है। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाइक की भिड़त में घायल 2 वर्षीय बच्ची ने 4 दिन बाद उपचार के दौरान तोड़ा दम


 अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पयारी बस स्टैण्ड के पास 8 अक्टूबर को दो बाइक की भिड़त में गंभीर घायल 2 वर्षीय बच्ची की रविवार को उपचार के लिए जबलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमुहाई में निवास करने वाले उपेन्द्र सिंह अपनी पत्नी एवं दो वर्षीय बच्ची शालनी सिंह गोड़ को मोटर साईकिल से ग्राम धुम्मा अपने ससुराल जा रहा था, दोपहर लगभग 3 बजे पयारी बस स्टेण्ड के पास सामने से कॉलरी की ड्यूटी कर घर वापस आ रहे कॉलरी कर्मचारी की बाईक की आपस में भिड़त हो गई। दुर्घटना में 2 वर्षीय शालनी सिंह गोड़ गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बच्ची हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे 11 अक्टूबर को जबलपुर रेफर कर दिया गया, जबलपुर ले जाते समय उमरिया के पास मासूम ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका


खेत मालिक ने सरपंच को दी सूचना, चार-पांच दिन पुराना शव होने की आशंका

अनूपपुर। वेंकटनगर चौकी के ग्राम मुंडा ग्राम पंचायत के आमाडांड़ गांव के सड़क किनारे खेत की मेड़ पर 11 अक्टूबर को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव क्षत विक्षप्त हालत में पाया गया। खेत मालिक ने शव होने की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दी, सरपंचन ने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वेंकटनगर पुलिस ने शव की पहचान कराई, लेकिन ग्रामीणों ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी है।


बताया जाता है कि रविवार को खेत मालिक सुखसेन सिंह अपनी खेत घूमने गया था, जहां उसे किसी शव की दुर्गंध आई। पास जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा था। शव पर भूसा और पैरा रखा हुआ था। पास ही युवक के जींस पेट रखे हुए थे। साथ ही शरीर पर आधी फटी टी शर्ट लिपटी थी। शव पड़ा होने पर घटना की जानकारी सरपंच ज्ञान सिंह को दी। सरपंच ने भी पहुंचकर शव को देखकर इसकी सूचना वेंकटनगर चौकी प्रभारी केएन बंजारे को दी।

थाना प्रभारी केएन बंजारे ने बताया कि शव चार-पांच दिन पुराना हो चुका है। कीड़े लग गए हैं। प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या की आशंका है। सम्भावना यह भी है कि किसी ने युवक की हत्या कर यहां फेंक दिया हो। लेकिन शव के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण सामने आ पाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच कर रही है। 

मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित 55 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी


अनूपपुर
। विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए 55 कर्मचारियों को अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है।

उल्लेखनीय है कि मतदान दलों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मास्टर ट्रैनर्स द्वारा निर्वाचन दायित्वों के सम्बंध में द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में 10 अक्टूबर को 45 एवं 11 अक्टूबर को 10 कर्मचारी बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों में स्वेच्छाचारिता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही की श्रेणी में आता है, जिस पर संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर ने स्पष्टीकरण माँगा है। कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस अंदर उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा। जवाब न देने अथवा संतोषप्रद न होने पर इस कृत्य पर सम्बंधितो पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 (1) के तहत एवं म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3, म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 एवं नियम 10 के खण्ड 1 से 4 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही संस्थित की जाएगी।

पुलिस एवं आबकारी विभाग अबतक की कार्यवाई, 46500 रुपए की अवैध मदिरा जब्त



अनूपपुर विधानसभा उपनिर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं आबकारी दल सहित निगरानी दलों द्वारा अवैध मदिरा शराब आदि पर कड़ा नियंत्रण कर जब्ती की कार्यवाहियाँ की जा रही है। जिसमे अबतक 46500 रुपए की अवैध शराब मदिरा जप्त की है।

जिला आबकारी अधिकारी विकाश मंडलोई ने रविवार को बताया कि चुनाव आर्दश आचरण संहिता के बाद निगरानी दलो ने अबतक 46 हजार 500 रुपए की अवैध मदिरा की जब्त की है। जिसमे 116.10 लीटर देशी मदिरा, 72 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब, 6.6 लीटर विदेशी मदिरा एवं 270 किग्रा महुआ लाहन जब्त की कार्यवाही की गयी है। 

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद कांग्रेस में शामिल होगे रमेश, 11 अक्टूबर की बैठक में बनेगी रणनीति


चुनाव प्रभारी ने पत्रकारों को बताया भाजपा प्रयोजित

अनूपपुर राज्य प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देकर अनूपपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारी के लिए जोर आजमाईश के बाद चर्चा में आयेरमेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को साथ मंच साझा करते हुए कहा कि अभी मेरा त्यागपत्र स्वीकार नही हुआ है मुख्य बिन्दू है त्यागपत्र स्वीकार मंजूर होना। इसके बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करूंगा। पत्रकारों ने जानना चाहा कि 2 दिन पूर्व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ आए तो उनसे आप की दूरी का मतलब क्या है तो उन्होंने कहा यह हमारा अंदरुनी मामला बताते हुए टाल गये वही 11 अक्टूबर को बैठक पर कहा कि हां बैठक यथावत है।

चुनाव प्रभारी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य सदा साथ मिलकर चलने का और चलते रहने का रहा है। घर के अंदर क्या हो रहा है दूसरे को जानने का कोतुहल बना रहता है। रमेश कुमार सिंह के साथ उमाकांत उईके, बिसाहूलाल कुलहाड़ा, ममता सिंह सभी रोशनी बनकर साथ में है। कुछ ऐसे मोड़ आ जाते हैं विचलित हो जाते हैं। मां नर्मदा मैया का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेकर एकजुटता के साथ भाजपा की नीति, गलत सिद्धांत जो लोकतंत्र के साथ कुठाराघात हो रहा है उसे गांधी के इस सिद्धांत के साथ कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान के साथ कांग्रेस का कार्य शुरू करेंगे। 7 को जलसा होगा 9 को उत्साह होगा 10 को एक नया सवेरा लाएगा। रमेश कुमार सिंह की कांग्रेस सदस्यता के बारे में एनपी प्रजापति ने कहा कि वह अंत:करण से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। इसी बीच  एक सवाल पर चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति पत्रकारों से कहा पत्रकार भाजपा के द्वारा सुनियोजित है और रमेश कुमार सिंह को पकड़कर ले अपने साथ ले गये।

साप्ताहिक सुपर फास्ट बलसाड -पूरी स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से दौडेगी पटरी पर


अनूपपुर
। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 15 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 09209/09210 बलसाड -पूरी- बलसाड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है।

09209 बलसाड-पूरी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से बलसाड से चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09210 पूरी- बलसाड 18 अक्टूबर से पूरी  से चलेगी। इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। जो अपने पूर्व समयानुसार चलेगी।

इसमे 02 पावरकार, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 04 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेगें। इस गाड़ी कनफर्म टिकट यात्रियो को यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। इसका ठहराव सूरत, बडौदा, दामोद, रतलाम, मक्सी, भोपाल, ईटारसी,पिपरिया, जबलपुर, कटनी, शहडोल, अनूपपूर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झारसुगुड़ा, अंगुल, तालचर, तालचर रोड, ढेकानाल, भुवनेश्वर , खुरदारोड  में ठहराव दिया जा रहा है।


 

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

समाज के ठकेदारो ने समाजिक संगठनो को बेचने की कर रहे तैयारी


विप्रो का एक संगठन राजनीतिक दलों से की सौदेबाजी
,
सामाजिक गतिविधियों में शून्यता खतरे का संकेत

अनूपपुर। देश में हिन्दुओं व अन्य संप्रदाय/ धर्मों के विपरीत तमाम जातिगत संगठन बना कर समाज तथा देश को कमजोर करने की साजिश होती रही है। ब्राम्हणों के कल्याण एवं उनकी एकजुटता के नाम पर शहर-शहर गांव-गांव संगठन बना कर स्वंमभू अध्यक्ष बन अपनी - अपनी ढपली अपना राग की तर्ज पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहें हैं। जब भी चुनाव होते है ऐसे संगठन पार्टीयों के नेताओं को साधने में लग जाते हैं। इनकी मंशा उम्मीदवार या पार्टी के लोगों को बताना कि समाज हमारे साथ हैं असल में 50 भी नही होते।

अनूपपुर विधानसभा में उप चुनाव की तैयारी में सभी दल

लगें हुए हैं इनमे एक राजनैतिक दल के पक्ष में माहौल बनाने के लिये एक स्वंमभू संगठन जिसने गत लोकसभा उप चुनाव में ब्राम्हणों का ठेका लेने के लिए वृहद बैठक ्रकर दिखाया जिसके बाद उनकी और पर्दे के पीछे समाज की राजनीति करने वालो की भद् पिट गई थी। आज फिर अनूपपुर विधानसभा का उप चुनाव दहलीज पर हैं और यह संगठन फिर सक्रिय हो गया हैं। ब्राम्हणों को लामबंद करने की कोशिश हो रही है इसके लिये मोहरा बने विंध्य के एक कद्दावर नेता जिनके नाम अनूपपुर एवं बरगांवा में भीड़ कबाडऩे की तैयारी की गई किन्तु वह विफल हो गई। दिया। जिले में ब्राम्हणों के चार संगठन हैं किन्तु राजनीति में राजनीति एक संगठन करता है।

साजिश के चलते जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ब्राम्हणों जैसे व्यापारी, कृषक, पत्रकार, निजी व शासकीय क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग,आचार्य - पुरोहितों को न बुलाकर चंद लोगों की बैठक कर ब्राम्हण समाज की बैठक बताने का प्रयास किया गया। इससे वर्ष 2016 उप चुनाव की याद ताजा हो आई। तब उस वक्त के मप्र सरकार के एक मंत्री के इशारे पर ब्राम्हणों की ऐसी ही एक बैठक का आयोजन किया गया था। उस बैठक में जिले भर से दो हजार से अधिक ब्राम्हणों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद आज तक ब्राम्हणों को जोडऩे का प्रयास नहीं किया गया।

अब चुनाव आया तो फिर वहीं खेल खेलकर राजनीतिक लाभ और अपनी जेब भरने प्रयास होने लगा। इस बैंठक में ब्राम्हण संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों, नामचीन चेहरों से इस लिये दूरी बनाए रखी कि कहीं उनकी खरी खरी बातों से आयोजकों का मायाजाल खंडित ना हो जाए।

समाज का बैठक के नाम पर गली, मोहल्ले ,परिवार के तीन दर्जन लोग ही मुश्किल से पहुंचे। इससे जिला ब्राम्हण विकास संगठन पर गंभीर सवाल तो खड़े हुए ही। साथ ही आरोप भी लगने लगा कि नगरपालिका चुनाव की संभावनाओं को देखते हुए कुछ लोगों ने पूर्व मंत्री के कंधों पर सवार होने की विफल कोशिश की है। समाज के लोगों ने यहाँ तक आरोप लगाया कि ब्राम्हणों को तोडऩे, उन्हे कमजोर करने की यह बड़ी साजिश हैं। दर असल सामाजिक संगठन को राजनैतिक उद्देश्य से अपने लाभ के लिये दुरुपयोग करना समाज के लोगों को अच्छा लगा नहीं है। स्वंमभू संगठन के वर्षो से अध्यक्ष बने उर्मलिया जी से सीधे स्तीफे की मांग कर डाली है। चुनावी नाव में सवार उर्मलिया यदि इस्तीफा नही देते तो संगठन उन्हे बाहर का रास्ता दिखाने के मूड में है। दर असल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण इस बात के हिमायती रहे हैं कि ब्राम्हण समाज स्वयं में सुधार, अनुशासन तथा समाज के कल्याण के लिये कार्य करे। इसमें विभिन्न दलों, अलग अलग विचारधारा के लोगों के सदस्य होने से सभी की भावनाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए था। लेकिन विगत दो- तीन वर्षों से ऐसा होता नहीं दिख रहा है। आशंका है कि ऐसे मामलों से संगठन कमजोर होकर बिखर सकता है। अब किसी गैर राजनैतिक व्यक्ति को ब्राम्हण सुधार / कल्याण संगठन का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग हो रही है।

रोड नहीं तो वोट नहीं,अधूरी सड़क निर्माण से नाराज ग्रामीणो ने बनाने की मांग


दो जपं सीईओ के निर्देश के बाद भी कीचड़ में तब्दील सड़क

अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत दैखल में दो साल से आधी-अधूरी सड़क निर्माण और कीचड़ से परेशान 400 ग्रामीण अब रोड नहीं तो वोट नहीं की तैयारी में जुटे हैं। ग्राम पंचायत दैखल के वार्ड क्रमांक 45 से गुजरी मुख्य सड़क को जोडऩे वाली सड़क न बनने से परेशान ग्रामीण 8 अक्टूबर को सड़क पर खड़े होकर रोड नहीं तो वोट नहीं की अलख जगाई है।


ग्रामीणों का कहना है कि सड़क 2 वर्ष पूर्व से प्रस्तावित है। जिसे तत्कालीन जप सीईओ अरुण भारद्वाज एवं इमरान सिद्धकी द्वारा सड़क का निरीक्षण कर पंचायत को तत्काल बनाए जाने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा अनदेखी कर सड़क की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। बरसात में यह सड़क इतनी बदहाल और दलदली हो जाती है कि ग्रामीणों का मार्ग से गुजर पाना मुश्किल हो जाता है। यह मार्ग मोहल्ले से मुख्य मार्ग तक पहुंच के लिए एकमात्र सड़क है। लेकिन आश्चर्य १५० मीटर लम्बी प्रस्तावित मार्ग के निर्माण में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ ग्राम पंचायत लापरवाही बरत रही है।

ग्रामीण दिनेश गौटिया, पुरुषोत्तम केवट, नर्मदा सहीस, राम प्रकाश केवट, लाल सिंह, अभय लाल केवट सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए लगभग 40 मीटर तक गिट्टी गिराकर बिछाने का कार्य किया गया था, लेकिन कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर विभाग ने सड़क निर्माण से मनाही कर दी। इसके बाद जनपद पंचायत के दो सीईओ इमरान सिद्दकी और अरूण भारद्वाज ने भी ग्रामीणों की शिकायत पर गांव का निरीक्षण कर पंचायत को पीसीसी सड़क निर्माण के निर्देश दिए। पंचायत ने सालभर पूर्व मुरूम भी बिछाया, लेकिन निर्माण से दूरी बना ली। इसके बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत कर सड़क की दुर्दशा बताई। लेकिन 2 वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत हो गए। अब तक सड़क की किसी ने सुध न ली। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर खड़े होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया गया है। जब तक सड़क नहीं बनाई जाएगी तब तक हम किसी भी दल को अपना मत नहीं देंगे। और जल्द ही शासन प्रशासन से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग करेंगे।

कीचड़ में तब्दील सड़क से कैसे गुजरे ग्रामीण

बताया जाता है कि सड़क की दुर्दशा प्रति वर्ष बारिश के सीजन के दौरान देखने लायक बन जाती है, जहां कीचडय़ुक्त दलदली सड़क से लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाते हैं, जरूरत में ही लोग मोहल्ले से निकलते हैं। ग्रामीण दिनेश गौटिया ने बताया कि हमने सड़क निर्माण के लिए कई बार पंचायत को कहा, सीओ  भी आए निर्माण कार्य करने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत को कहा भी। लेकिन अब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।

पूर्व सरपंच दैखल रमेश सिंह परस्ते ने बताया कि ग्राम पंचायत से चर्चा हुई थी, उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किन कारणों से बंद हुआ, जानकारी नहीं। लेकिन सड़क बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

तुलसी महाविद्यालय में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का अयोजन


अनूपपुर
भारत सरकार ने किसी भी भारतीय वन्यजीव प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के उद्देश्य से वर्ष 1952 में तत्काल प्रभाव से भारतीय वन्यजीव बोर्ड की स्थापना की गई,बोर्ड द्वारा वन्य जीव संरक्षण हेतु जनता को जागरूक करने के लिए निरंतर अग्रणी कार्य किए जा रहे हैं। अक्टूबर माह का पहला सप्ताह हर वर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता में तेजी लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डां आर.आर.सिंह समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ने कहा कि प्रकृति पेड़ पौधों व जीव जंतुओं की जैव विविधता से परिपूर्ण है मानव के लिए इसे समझना तो दूर वह इसे पहचान भी नहीं पा रहा है। मनुष्य के शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ व सकारात्मक उर्जा से भरपूर रखने के लिए हमारे पर्यावरण को शुद्ध व साफ-सुथरा रखना अति आवश्यक है पर्यावरण को शुद्ध रखना वन्यजीवों के बिना असंभव है।

कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा की शपथ समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ने दिलाई गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक संगीता बासरानी, डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय, आकांक्षा राठौर,विनोद कोल, देवेंद्र सिंह बागरी, सलीम अंसारी सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

प्रदेश सरकारो को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने बसपा ने की मांग


महिलाओं की नहीं सुरक्षा, देश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर संकट

अनूपपुर हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश सहित मप्र में हुए महिलाओं के प्रति हुए अपराध पर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर संकट उत्पन्न होने की बात कहते हुए दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को बर्खाख्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की।

पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि देश में आए दिन बलात्कार, अन्याय, अत्याचार की घटनाएं हो रही है। जिससे देश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। इन घटनों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मनीष बाल्मिकी की घटना, बलरामपुर में बलात्कार की घटना, सतना जिले के सिंहपुर थाने में कुशवाहा समाज के युवक को थाना प्रभारी द्वारा गोली मारकर हत्या एवं नरसिंहपुर व खरगौन में महिलाओं के साथ हुए बलात्कार व उत्पीडऩ की घटना का बीएसपी जिला ईकाइ घोर निंदा करती है, और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मप्र शिवराज सिंह चौहान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

मंत्री के नोट बांटने के फोटो और वीडियो वायरल पर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


प्रशासन पर जताया संदेह, आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग

अनूपपुर प्रदेश के नागरिक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा बच्चों को नोट बांटते वायरल हुए फोटो और वीडियो मामले में मंगलवार को कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कांग्रेस के पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 29 सितम्बर से प्रभावशील है। 3 अक्टूबर को ग्राम दैखल में नागरिक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री मप्र बिसाहूलाल सिंह द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए रूपए बांटे जा रहे हैं। उनके द्वारा रूपए बांटे जाने के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा इस आपराधिक कार्य का संज्ञान न लेने से निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले में पीडीएस के चावल के विक्रय किए गए उनके विरूद्ध भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस प्रकार विधानसभा उपचुनाव अनूपपुर की निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए बिसाहूलाल सिंह के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण नियमानुसार कार्रवाई किए जाने एवं इस कार्य को भादवि की धारा 171 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में होने के कारण उनके विरूद्ध त्वरित आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाना आवश्यक मानते हुए प्रकरण दर्ज की मांग की।

परिवहन चेकपोस्ट रामनगर में इंट्री के नाम पर अवैध वसूली पर ट्रक एसोसिएशन ने थाने में दर्ज कराई शिकायत


अनूपपुर
। परिवहन चेकपोस्ट रामनगर मे पदस्थ कर्मचारी आरक्षक ऋतु शुक्ला, रावेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र तिवारी एवं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा, महेंन्द्र शर्मा उर्फ बंशीधर, तोमर बंधू के माध्यम से ट्रक मालिको से की जा रही अनैतिक वसूली व गाली-गलौज किए जाने की शिकायत ६ अक्टूबर को क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन डोला द्वारा रामनगर थाने में दर्ज कराई है। जिस पर ट्रक एशोसिएशन ने विगत वर्ष से की जा रही लगातार शिकायत के बाद भी अवैध वसूली कर्ताओं के ऊपर कार्यवाही नही किए जाने पर उनके द्वारा ट्रक मालिको व चालको का शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया है।

क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन डोला ने शिकायत में बताया कि रामनगर चेक पोस्ट की पूरी व्यवस्था महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला के जिम्मे है, जिस कारण ऋतु शुक्ला, रावेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र तिवारी एवं प्राइवेट व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा, महेन्द्र शर्मा उर्फ बंशीधर, तोमर बंधू व अन्य को अनाधिकृत रूप से चेकपोस्ट में रखकर वहां से गुजरने वाले ट्रकों से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली करते है। चेकपोस्ट रामनगर में चेक पोस्ट प्रभारी आरक्षक ने उत्तर प्रदेश, ग्वालियर सहित अन्य राज्यों व अन्य जिलो के निजी लोगो को चेकपोस्ट में अनाधिकृत रूप से रखा है,सभी व्यक्तियों का रामनगर थाना में किसी भी प्रकार का कोई रिकार्ड नही है, संदिग्ध रूप से रहकर यहां अवैध वसूली कर रहे है।

परिवहन चेक पोस्ट रामनगर तिराहा अंतर्गत झिरियाटोला, डोला, आमाडांड बरतराई व रामनगर आते है। इन सभी की जिम्मेदारी आरक्षक ऋतु शुक्ला पर है, लेकिन इनके द्वारा रखे गए अनाधिकृत व्यक्तियों को ट्रको से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली का ठेका दिया गया है। जो रात के समय  शराब पीकर वाहन चालक के पास वैद्य दस्तावेज होने के बावजूद अवैध पैसों की मांग की जाती है और नही देने पर ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते है। जानकारी के अनुसार आरक्षक बीते 2 वर्षो से रामनगर चेक पोस्ट में है।

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

कांग्रेस हमेशा दूसरे के नारियल में भेंट करती है -बिसाहूलाल सिंह

नोट बाटने की खबर पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

अनूपपुर। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हैं अनर्गल प्रचार का सोमवार को जवाब देते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा दूसरे के नारियल में भेंट करने का कार्य किया है। उसे पता है कि चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित है मुकाबले में कोई नहीं है तो वह मुझ पर अनर्गल आरोप लगाकर सुर्खियों में बना रहना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी मैं यहां का विधायक बना और इसके बाद मंत्री बना हमेशा ग्रामीण अंचल का दौरा होता रहता है। गांव के बच्चे, बच्चियां, महिलाएं एवं ग्रामीण जन कलश लेकर मेरा स्वागत करते हैं। अभी मंत्री बना तो उसमें भी मेरे कई शासकीय दौरा हुआ उस समय मंगल कलश लेकर स्वागत के लिए खड़ी बच्चियों को किसी यथा उचित उपहार दिया। जब आर्दश आचरण संहिता नहीं लगी थी। भाजपा की परंपरा है कि सबसे पहले कन्या पूजन होती हैं। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत यह मेरी और जिले की परंपरा भी रही है। जिस भी गांव में जाता हूं वहां स्वागत में बच्चे लोग कलश लेकर खड़ी रहती हैं।

खाद्य मंत्री ने कहा चुनाव आर्दश आचरण संहिता न लगने के पूर्व की पहले की जब भी कोई गांव जाते हैं उनकी फोटो है हजारों फोटो मेरे पैसे देते मिल जाएगी। कांग्रेस वालों को मालूम है कि हम चुनाव हार रहे हैं कोई मुकाबला  रह नहीं गया सब अपने-अपने जुगाड़ में लगे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष 30 तारीख तक हैं उसके बाद चले जाएंगे। उसके बाद कोई दूसरा जिला अध्यक्ष बन जाएगा सब अपने- अपने जुगाड़ में लगे हैं। 100 रुपए में कोई वोट खरीदा नहीं जाता। कांग्रेस वाले अनर्गल प्रचार कर रहे हैं इससे किसी व्यक्ति, पब्लिक को और भारतीय जनता पार्टी को कोई लेना देना नहीं।

कांग्रेस सदैव दूसरे के नारियल में भेंट करने वाले कभी एक रुपए किसी को दिए हैं। इस बार भी वह दूसरे के नारियल में भेंट करने का का कार्य कर रही हैं। जब तक पैसे हैं जब तक विश्वनाथ का प्रचार चलता रहेगा और वह नेता बने रहेंगे इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ विघ्न संतोषी तत्व अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी कोशिश किसी भी तरह सफल नहीं हो पाएगी। कांग्रेसी अपनी हार को देखकर बौखला गये है और उनमें भारी चिन्ता व्याप्त है जिससे तरह-तरह के गलत एवं झूठा प्रचार कर रहे है लेकिन इसमें भी वे फेल हो गए हैं।

झूठ आधारित राजनीति कर रहीं कांग्रेस,बिसाहूलाल सिंह पर पैसे बांटने का आरोप गलत - मनोज द्विवेदी

 कांग्रेस को पता नही कहां और कब का विडियों है

अनूपपुर मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर जनता में पैसे बांटने की छद्म खबरें सोशल मीडिया पर वायरल की गयी हैं। इस वायरल विडियो की पुष्टि किसी ने नही की। इस लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी पुष्टि नही कर पा रहें है।

भाजपा नेता एवं उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने इसे कांग्रेस की झूठ आधारित राजनीति का प्रत्यक्ष नमूना बताते हुए ऐसे किसी प्रयास की कड़ी निंदा की।

उप चुनाव मीडिया बताया कि बिसाहूलाल सिंह जब मंत्री बन कर पहली बार अनूपपुर आए थे, तब उनके गृह ग्राम परासी में वहाँ की माताओं - बहनों व बच्चों ने मंगल कलश जला कर उनका स्वागत किया था। यह हमारी सनातन परंपरा है कि ऐसे शुभ अवसर पर हम माताओं - बहनों के पैर छू कर उन्हे उपहार स्वरुप (नेग) पैसे देते हैं।

कुछ लोगों ने उस पुरानी तस्वीर अपने हिसाब से कांट-छाट कर सोशल मीडिया में ऐसे वायरल किया कि जैसे यह आचार संहिता के बाद की घटना हो। भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रत्येक कुत्सित प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने इसे सही बताया किन्तु कहां और कब हुआ इसकी जानकारी नही दे सके। उन्होंने कहा अभी पता नही है शीघ्र ही पता कर लिया जायेंगा।

अब तक 1187 में 1041 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ


 4 नये संक्रमिण, 50 रवाना, सक्रिय 137

अनूपपुर जिले में अब तक 1187 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए जिसमे 1041 स्वस्थ हो अपने घरो के लिए जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार रविवार देर रात प्राप्त 126 रिपोर्ट में 4 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 3 पुरूष, 1 महिला शामिल हैं। जो ग्राम सुकुलपुरा, टेढ़ी लालपुर, देवरी-कंचनपुर एवं बेनीबारी में 1-1 संक्रमित पाए गए।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार सक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क मेंलेने की कार्यवाही की जा रही है।

 उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 1187 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 137 है। सोमवार को 50 व्यक्ति स्वस्थ होकर रवाना हो गया। अब तक 1041 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर जा चुके हैं तथा 9 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 16663 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...