परिजनों ने चिकित्साक पर लगाया लापरवाही का आरोप, पीएम कराने से किया इंकार, समझाईश के बाद माने
अनूपपुर।
राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में स्कूल परीक्षा देने गई 14 वर्षीय छात्रा अचानक
परीक्षा देते समय बेहोश गई, छात्रा को तत्काल ही उपचार हेतु
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया, जहां डॉक्टर नदारद मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों के दिए गए नंबरों पर फोन लगातार
लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन लगभग 20 मिनट
तक किसी डॉक्टर व स्टॉफ के नही पहुंचने पर छात्रा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों
ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया, सूचना पर प्रशासन व
पुलिस मौके पर पहुंच कर लगातार परिजनों को समझाईश दी गई, लेकिन गुस्सायें परिजनों ने पोस्टमार्डम कराने से मना करते हुए शव
को अपने साथ ले जाने लगे। इस बीच लगातार समझाईश के बाद शव का पोस्टमार्डम कराया
गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार
ग्राम बेलगवां निवासी 14 वर्षीय छात्रा चांदनी महरा पुत्री लाला प्रसाद शासकीय
हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत रही 6 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे
हिन्दी विषय की परीक्षा देने भेजरी विद्यालय पहुंची, जहां परीक्षा देते समय लगभग 10 बजे छात्रा चांदनी महरा को अचानक
उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई। जिसकी सूचना विद्यालय द्वारा तत्काल छात्रा के
परिजनों को देते हुए उसे राजेन्द्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां
अस्पताल में डॉक्टर नदारद मिले, इस बीच अस्पताल
परिसर में दिए गए डॉक्टरों के नंबर पर परिजनों ने लगातार फोन लगाकर उनसे संपर्क
किया गया, लेकिन संपर्क नही होने और लगभग 20
मिनट तक छात्रा को उपचार नही मिल पाने के कारण छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने
अस्पताल परिसर में ही जमकर हंगामा करते हुए शव का पोस्टमार्डम कराने से मना कर
दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेन्द्रग्राम दीपक पांडेय, एसडीओपी राजेन्द्रग्राम सोनाली गुप्ता, तहसीलदार अनुपम पांडेय, थाना प्रभारी
वीरेंन्द्र बरकड़े सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाईश दी, लेकिन गुस्साएं परिजनों ने बिना पोस्टमार्डम के ही शव को लेकर
अपने घर चले गए। जिसके बाद प्रशासन द्वारा परिजनों को लगातार समझाईश के बाद पोस्टमार्डम
करने माने और छात्रा के शव को दोबार अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्डम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा
रहा है कि परिजनों ने राजेन्द्रग्राम अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर.एस.
श्याम पर जमकर नाराजगी जताई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें