अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार
सांसद हिमाद्री सिंह के नामांकन जमा कराने में पहुंचे भाजपा के हजारों
कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, कहा अबकी बार 400 पार,सड़कों पर उमडा जन सैलाब, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ अनूपपुर स्मार्ट सिटी से
नामांकन रैली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा
नामांकन पत्र जमा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री संभाग के प्रभारी सत्येंद्रू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम
महाजन, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
रामलाल रौतेल, प्रदेश मंत्री विधायक मनीषा सिंह, अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल सिंह, विधायक जय सिंह मरावी, धर्मेंद्र कुमार, जिला प्रभारी मिथिलेश प्यासी, प्रकाश जगवानी, अनूपपुर जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, शहडोल जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, उमरिया जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय, कटनी जिला अध्यक्ष दीपक टंडन की उपस्थिति में नामांकन रैली एवं आम
सभा का आयोजन किया गया।
हमारा देश आर्थिक महाशक्ति बनेगा
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते
हुए कहा कि दुनिया, देश यह समझ चुका है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों
में देश सुरक्षित है यह चुनाव हमारे बच्चों के भविष्य बचाने का चुनाव है आज सभी
लोग इस चीज को समझ चुके हैं। जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं वह भारत को मजबूत
कर रहे हैं कोई सोच भी नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पक्का मकान, फ्री उपचार, अच्छी सड़के, रेलवे लाइन का विस्तार, स्टेशनों का कायाकल्प, धारा 370, राम मंदिर निर्माण, कश्मीर समस्या का समाधान जैसे अनेक कार्य जनहित में करेंगे।
कांग्रेस की सरकारों ने देश को दीमक की तरह खोकला कर रही थी, भाजपा सरकार आने के
बाद देश के अंदर गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई जिसका लाभ गरीब युवा
महिला किसान हर वर्ग को मिला।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हमारे देश की अर्थव्यवस्था 11 नंबर पर थी देश में भाजपा सरकार बनने के बाद लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों एवं सुशासन के दम पर आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। 2047 में हमारा देश आर्थिक रूप से महाशक्ति बनेगा ,राम मंदिर का विरोध करने वाले का आज उन्हीं के दल के लोग उन्हें अलविदा कह रहे हैं, बाबर के कलंक को मोदी ने धोने का कार्य किया है धर्म का संरक्षण हम नहीं करेंगे तो लोगों की आस्था को चोट पहुंचेगी। शहडोल के विकास के लिए अनेक सौगात भाजपा सरकार में दी गई मेडिकल कॉलेज, नागपुर ट्रेन, स्टेशनों का कायाकल्प, पासपोर्ट कार्यालय, तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य किया गया। राजेंद्र शुक्ला ने भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को प्रचंड मतों से विजय दिलाने की अपील कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से की।
सांसद एवं मंत्री ने किया सभा को संबोधित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें