https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 16 मार्च 2024

शहडोल संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान: 8 विधानसभा, 2199 मतदान केंद्रों, 17 लाख से अधिक मतदाता

कड़ाई से होगा आदर्श आचार संहिता का पालन - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

अनूपपुर। केंद्रीय निवार्चन आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को छह सीटों पर, 26 अप्रैल को सात सीटों पर, 07 मई को आठ सीटों पर और 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। यहां पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के पश्चात् प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं निर्वाचन तैयारियों के सम्बंध में आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्‍होंने बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र का चुनाव 19 अप्रैल को जिसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। 27 मार्च 2024 को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 28 मार्च 2024 तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 06 जून 2024 के पहले पूर्ण होगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा में 17 लाख 74 हजार 553 जिसमें 8 लाख 99 हजार 911 पुरुष, महिला 8 लाख 74 हजार 484 थर्ड जेंडर के कुल 20 मतदाता शामिल है। 2 हजार 199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 10 हजार 391, दिव्यांग 22 हजार 302 एवं युवा मतदाता 56 हजार 757 मतदाता हैं।

19 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र में होगा मतदान

संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल में लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन प्रथम चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। 27 मार्च को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 28 मार्च तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 06 जून के पहले पूर्ण कर ली जाएंगी।

लोकसभा की संक्षिप्‍त जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल आशीष वशिष्ठ ने बताया कि संसदीय क्षेत्र शहडोल में कुल 1774484 मतदाता हैं। 899911 पुरुष, 874553 महिला एवं अन्य 20 मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र शहडोल अंतर्गत 4 जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्र शामिहैं जिसमें शहडोल जिले की जयसिंहनगर एवं जैतपुर अनूपपुर जिले की कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ उमरिया जिले की मानपुर व बांधवगढ़ कटनी जिले की बडवारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

शहडोल लोकसभा की जयसिंहनगर विधानसभा में 301 मतदान केंद्र में 2 लाख 57 हजार 712 जिसमें पुरुष 1 लाख 30 हजार 309 महिला 1 लाख 27 हजार 397 एवं 6 अन्य, जैतपुर विधानसभा के 315 मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 2 लाख 48 हजार 886 एवं 4 अन्य, जिसमे पुरुष 1 लाख 25 हजार 809, महिला 1 लाख 23 हजार हजार 73 एवं अन्‍य 4, कोतमा विधानसभा के 202 मतदान केंद्र में 1 लाख 51 हजार 412 जिसमें पुरुष मतदाता 76 हजार 363 एवं 4 अन्य, विधानसभा अनूपपुर में 224 मतदान केंद्र में 1 लाख 80 हजार 110 जिसमे पुरुष पुरुष 91 हजार 283 महिला 88824 एवं  अन्य 3, पुष्पराजगढ़ विधानसभा की 273 मतदान केंद्रों में 2 लाख 2 हजार 715, जिसमें पुरुष 1 लाख 1 हजार 463, महिला महिला 101463, बांधवगढ़ में 271 मतदान केंद्रों में 2 लाख 28 हजार 632 जिसमें पुरूष 1 लाख 16 हजार 523 महिला 1 लाख 12 हजार 107 एवं दो अन्य, मानपुर में 314 मतदान केंद्र में 2 लाख 50 हजार 14 जिसमें पुरुष 1 लाख 28 हजार 429 महिला मतदाता 1 लाख 21 हजार एवं बड़वारा विधानसभा मैं 299 मतदान केंद्रों में 2 लाख 55 हजार 3 जिसमें पुरुष 1 लाख 29 हजार 943 महिला 1 लाख 25 हजार 59 अन्य 1 शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र सिंह पवांर ने निर्वाचन के दौरान पुलिस बल तथा सशस्त्र बल व मोबाइल पार्टी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक व स्वतंत्र संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे उन्होंने सभी से लोकतंत्र के त्यौहार में मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...