https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 2 मार्च 2024

उत्कल जैतहरी व नौरोजाबाद, बिलासपुर-भोपाल जैतहरी व वेंकटनगर, बिलासपुर-रीवा वेंकटनगर तथा रीवा-चिरमिरी का नौरोजाबाद स्टेशन को पुन: मिला ठहराव

 


शहडोल नागपुर को अनूपपुर से चलायें जाने की मांग अब भी अधूरी

अनूपपुर। लोकसभा चुनाव की तिथी जैसे-जैसे करीब आ रहीं हैं वैसे-वैसे लोगो की सुविधाओं पर सरकार का ध्‍यान आ रहा हैं। कोरोना काल से बंद ट्रेनों के ठहराव को अब पुन: प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिले के कई रेलवे स्टेशनों में कोरोना के नाम पर बंद कर दिया गया था जिसके लिए क्षेत्र के लोगो ने लगातार ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद से लेकर रेल व प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई किन्तु आवाज नहीं पहुंची अब जब लोकसभा चुनाव को करीब आता देख अनूपपुर जिले के दो एवं शहडोल जिले के एक स्टेशन में 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें उत्कल एक्सप्रेस का जैतहरी व नौरोजाबादभोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का जैतहरी व वेंकटनगरबिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस का वेंकटनगर तथा रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल है। वहीं शहडोल नागपुर को अनूपपुर से चलायें जाने की मांग अब भी अधूरी हैं।

गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का 04 मार्च से तथा 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का 05 मार्च से जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध होगी। गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेसजैतहरी स्टेशन 16.44 बजे पहुंचेगी एवं 16.45 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 18.52 बजे पहुंचेगी एवं 18.53 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेसजैतहरी स्टेशन 06.16 बजे पहुंचेगी एवं 06.17 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.04 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से वेंकटनगर व जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा होगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेसवेंकटनगर स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.30 बजे रवाना होगी तथा जैतहरी स्टेशन 00.39 बजे पहुंचेगी एवं 00.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसजैतहरी स्टेशन 00.03 बजे पहुंचेगी एवं 00.04 बजे रवाना होगी तथा वेंकटनगर स्टेशन 00.18 बजे पहुंचेगी एवं 00.19 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से वेंकटनगर स्टेशन में ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेसवेंकटनगर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी एवं 21.48 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेसवेंकटनगर स्टेशन 05.29 बजे पहुंचेगी एवं 05.30 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस,  नौरोजाबाद स्टेशन 23.21 बजे पहुंचेगी एवं 13.22 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेसनौरोजाबाद स्टेशन 23.50 बजे पहुंचेगी एवं 23.51 बजे रवाना होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...