https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 मार्च 2024

पहले ही दिन हिमाद्री सिंह ने शहडोल सीट से भरा नामांकन

भाजपा ने एकजुटता दिखाते हुए मंत्री सहित दो पूर्व मंत्री रहें साथ में

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट ​​​​के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। शहडोल से भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने पहले ही दिन निर्वाचन कार्यालय अनूपपुर में निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मंत्री दिलीप जयसवाल, पूर्व मंत्रीद्व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी एवं भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामदास पुरी सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में दो धड़ो में बटी भाजपा ने एकजुटता दिखाते हुए मंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री सहित दो पूर्व मंत्री हिमाद्री सिंह के नामांकन जमा कराने में साथ रहें। शहडोल लोकसभा सीट ​​​​के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जहां पहले ही दिन नामांकन जमा कराने भाजपा उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह ने 12.10 बजे अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराया। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...