https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 31 जुलाई 2022

बिजली सुधारने खंबे में सीढ़ी लगाकर चढ़ रहा था विद्युत कर्मी करंट का लगा झटका, 2 झुलसे

अनूपपुर। जैतहरी में विद्युत सप्लाई की शिकायत पर विद्युत ठीक करने गए विद्युत कर्मी समेत ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र जैतहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 स्थित शेष नारायण पाठक की बिजली रविवार की शाम खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत पर विद्युत विभाग के नियमित कर्मी जीवन राठौर और गुलाब राठौर गए थे। उनके साथ पिकअप वाहन में सवार उनका ड्राइवर मौजूद था। लोगों ने बताया कि लोहे के खंभे में सीढ़ी रखकर जैसे ही जीवन राठौर चढ़ा। वह झटका खाकर नीचे गिरने लगा तो दूर खड़ा ड्राइवर रामकृष्ण देखते सीढ़ी पकड़ने लगा। इससे उसे भी करंट का झटका लग गया। वह बुरी तरीके से झुलस गया और चोटिल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। ड्राइवर राम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...