https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम में राज्य स्तर पर डॉ सारीवान सम्मानित

सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन पर मिला प्रशस्ति पत्र अनूपपुर। मोतियाबिंद में सर्वाधिक व्यक्तिगत सफल ऑपरेशन करने पर राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के कई शहरों में आयोजित शिविरों में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उनके द्वारा लगातार आंख की समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा। कोविड-19 जैसे महामारी के दौरान आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कार्य को मेहनत और लगन से किया हैं। साथ ही वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन (आधुनिक टांके रहित) करने के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन संचालक ने सम्मानित किया हैं। डॉक्टर जनक सारीवान के राज्य स्तर पर सम्मा्नित होने पर मित्रों और शुभचितंकों ने बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...