गुरुवार, 21 जुलाई 2022
अनूपपुर नपाध्यक्ष की कवायद: भाजपा को सत्ता से दूर रखने निर्दलीय और कांग्रेस हो सकते है एक
खाद्य मंत्री अपनी साख बचाने के सत्ता अपने पास रखने हर हथकंडे अपनाने पर जोर-अजमाईश
अनूपपुर। जिला मुख्यालय की नगर पालिका अनूपपुर सहित पसान, डोला, डूमरकछार व बनगवां के परिणामों की घोषणा हो चुकी हैं। पांच नगरीय निकाय में अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार ने जीत दर्ज की हैं। वहीं बनगवां (राजनगर) में 15 वार्डों में से 10 वार्डों में निर्दलीय उम्मीमदवार ने जीत दर्ज की हैं। वहीं कांग्रेस ने पांचों नगरी निकाय में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। वहीं मतगणना के दूसरे दिन 21 जुलाई को नगर सत्ता के लिए रणनीति बनने लगी हैं। पहली रणनीति में मंत्री अपनी साख बचाने के लिए सत्ता हथियाने के हर हथकंडे अपनायेगें। वहीं दूसरे में निर्दलीय और कांग्रेस नगर सत्ता पर काबिज हो सकती हैं।
अनूपपुर में कांग्रेस सिर्फ 3 वार्ड व पसान नगर पालिका में 5 वार्ड ही जीत पाई। वहीं नगर परिषद डूमर कछार में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया। यहां भाजपा के 10 और निर्दलीय के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही अनूपपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद को लेकर कवायद शुरू हो गई। भाजपा के 7 उम्मीदवारों जीत दर्ज की हैं तो पार्टी के 4 बागियों ने वार्डो में परचम लहरया हैं। वहीं यह भी देखने वाली बात होगी कि भाजपा संगठन अपने जीते हुए उम्मीदवारों को अध्यक्ष बनाती है या फिर वर्षों से भाजपा के साथ रहें गजेंद्र सिंह जिन्हें भाजपा ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया था। उनकी पत्नि निर्दलीय उम्मीदवार कंचन सिंह को अध्यक्ष बनाती हैं। ज्ञात हो कि अनूपपुर नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हैं।
अध्यक्ष पद की दौड़
भले ही भाजपा के दिग्गज इस चुनाव में हार गए हैं, बावजूद इसके भाजपा के पास सात सीटें हैं, एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन को हासिल कर नगर सरकार में भाजपा अपनी सत्ता स्थापित करना चाहती है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वार्ड क्रमांक 13 से जीती सोनाली तिवारी और वार्ड क्रमांक 5 से संध्या राय पर भाजपा दाव भी लगा सकती है।
वार्ड 14 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीती कंचन सिंह भाजपा के पदाधिकारी रहे गजेंद्र सिंह की पत्नी है। जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। उनके समर्थन से भी नगर सरकार बनाए जाने की बातें नगर में चल रही है। वहीं सिर्फ 3 सीट प्राप्त करने वाली कांग्रेस में मायूसी है, दावेदारी को लेकर किसी भी चेहरे का नाम सामने नहीं आ रहा है।
दूसरे समीकरण में गजेंद्र सिंह नगर के सत्ताज की चाभी अपने पास रखने के लिए एक नया समीकरण बना सकतें हैं। जिसमें सभी जीते हुए 5 निर्दलीय उम्मीदवारों को एक कर 3 कांग्रेस से सर्मथन लेकर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो सकते हैं। वहीं भाजपा को नगर सत्ता से दूर रखने कांग्रेस सर्मथन कर सकती हैं। वहीं ढ़ाई-ढ़ाई साल पर भी समझौतें हो सकता हैं।
यह दिग्गज हारे
अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 से नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी निर्दलीय प्रत्याशी से महज 10 मतों से हार गई। वहीं वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह की पत्नी सरबजीत कौर भी निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव हार गई। पूर्व नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर की धर्मपत्नी इंद्रवती राठौर भी वार्ड क्रमांक 1 से चुनाव हार गई। नपा के उपाध्यक्ष रहे जिवेंद्र सिंह और पिछले कार्यकाल में उपाध्यक्ष रहे धीरेंद्र सिंह चंदेल जो की टिकट कटने के बाद अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे थे। दोनों को हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह पसान में पूर्व नपा अध्यक्ष सुमन गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी से 46 मतों से चुनाव हार गई।
यह दिग्गज जीते
नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सोनल अग्रवाल को अनूपपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा त्रिपाठी की पुत्रवधू डॉ. प्रवीण त्रिपाठी ने 66 मतों से शिकस्त दी। पसान नगर पालिका में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह भी कांग्रेस के प्रत्याशी को एक सैकड़ा से ज्यादा मतों से पराजित किया। वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा से निष्कासित गजेंद्र सिंह की पत्नी ने 10 मतों से जीत हासिल की।
पूर्व पार्षदों की जीत-हार
अनूपपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 2 से तीन बार पार्षद रहे पुरुषोत्तम चौधरी भाजपा के संजय चौधरी से 153 मतों से चुनाव हार गए। दो बार पार्षद रहने वाले कांग्रेस के रामाधार बैगा भी इस बार वार्ड क्रमांक 6 से चुनाव हार गए। वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी रेखा अभय पांडे को 24 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता बियानी ने परास्त कर दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें