https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जुलाई 2022

कोतमा के 82 मतदान केन्द्रों में 43 हजार, अनूपपुर में 143 मतदान केन्द्रों में 76 हजार मतदाता करगें अपने मताधिकार का प्रयोग

8 जुलाई को प्रात 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण मतदान 8 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। विकासखण्ड कोतमा और अनूपपुर के निर्वाचन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। तृतीय चरण मतदान में कोतमा विकासखण्ड के 43 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का मतदान के लिए 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 21 हजार 603 पुरुष तथा 21 हजार 660 महिला तथा 01 अन्य मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। वहीं अनूपपुर विकासखण्ड के 76 हजार 383 मतदाता 143 मतदान केन्द्रों में 38 हजार 76 पुरुष तथा 38 हजार 301 महिला एवं 06 अन्य मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे। कोतमा में 362 कार्मिक के रूप में तैनात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बुधवार को बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए कोतमा विकासखण्ड के 82 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 328 तथा 10 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ के रूप में 32 तथा ऐसे 2 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 2 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 362 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी की गई है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 82 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केन्द्र को संवेदनशील व 4 मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। वहीं 82 मतदान केन्द्रों को 9 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 5 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। अनूपपुर के 143 मतदान केन्द्रों में 76 हजार 383 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का प्रयोग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर विकासखण्ड में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए के 143 मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्र. 01, 02 एवं 03 की तैनातगी के रूप में 572 तथा 10 प्रतिषत रिजर्व स्टाफ के रूप में 56 तथा ऐसे 5 मतदान केन्द्र जहां मतदाता संख्या 750 से अधिक हैं में पी2बी के नाम से 5 मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 633 शासकीय सेवकों की मतदान कार्मिक के रूप में तैनातगी की गई है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों में से 18 मतदान केन्द्र को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। जिसमें 143 मतदान केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर ऑफीसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। 301 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व 400 एसपीओ तृतीय चरण के पंचायत चुनाव में संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के तहत विकासखण्ड कोतमा एवं अनूपपुर में मतदान 8 जुलाई को सम्पन्न होगा। निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक स्तर के 2, उप निरीक्षक स्तर के 14, सहायक उप निरीक्षक स्तर के 71, प्रधान आरक्षक 81, आरक्षक 102, महिला प्रधान आरक्षक व आरक्षक 31 तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 400 सुरक्षा कर्मी चुनाव ड्यिूटी के लिए तैनात किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...