https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 18 जुलाई 2022

अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर 25 से तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी का नियमित परिचालन 26 जुलाई से पटरी पर

अनूपपुर। कोरोना काल से बंद अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ कर रहा हैं। जिसमें अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को 25 जुलाई से एवं चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल बना कर 26 जुलाई से चालू की जा रहीं हैं। रेल्वेर अधिकारियो ने बताया कि अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18756 का परिचालन 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन होगा। जो अम्बिकापुर से प्रात: 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे बिश्रामपुर, 09.35 बजे सुरजपुर, 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, दोपहर 12.45 बजे अनूपपुर, 1.07 बजे बुढ़ार होते हुये 1.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18755 का परिचालन 25 जुलाई को शहडोल से दोपहर 2.30 बजे छूटेगी तथा 2.46 बजे बुढ़ार, 3.15 बजे अनूपपुर, 3.50 बजे कोतमा, 4.15 बजे बिजुरी, 5.25 बजे बैकुंठपुर रोड़, 6.07 बजे सुरजपुर रोड़, 6.52 बजे बिश्रामपुर होते हुये 9 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी गाड़ी चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 08269 का परिचालन 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी चिरिमिरी से प्रात: 09 बजे से छूट कर 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुये 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 26 जुलाई को प्रारभ्भच होगी। जो शाम 6 बजे अनूपपुर से छूट कर 6.30 बजे कोतमा, 7 बजे बिजुरी होते हुये 8.45 बजे चिरिमिरी स्टेशन पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...