https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 17 जुलाई 2022

अमरकंटक नगर परिषद में भाजपा को 8 कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों को मिली जीत, अध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ शुरू

अनूपपुर। नगरीय निकाय की प्रथम चरण की मतगणना उपरांत अनूपपुर जिले की नगर परिषद अमरकंटक चुनाव परिणाम घोषित हुए। अमरकंटक नगर परिषद के 15 पार्षद पदों का मतदान 6 जुलाई को संपन्न हुआ था, 15 पार्षद पद के लिए 44 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा मतदान ईवीएम द्वारा हुआ। जिसकी मतगणना 17 जुलाई को मतगणना नगर परिषद कार्यालय अमरकंटक में प्रातः 9 बजे से 5 टेबल में किया गया। इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहें। घोषित परिणामों में 15 वार्डो में 8 भाजपा और 7 कांग्रेस की झोली में गयें। ज्ञात हो कि नगर परिषद पहले भी भाजपा के पास थी अभी भी भाजपा का बहुमत हैं। इसके साथ ही अध्यक्ष पद के लिए अब जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो जाएगी। भाजपा सिर्फ एक सीट में आगे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने घोषित परिणामों की घोषण की। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 सावित्रीबाई भाजपा जिन्हें 56 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक 2 से उषा भाई कांग्रेस 257 मत, वार्ड क्रमांक 3 से रोशन कुमार पनारिया भाजपा 152 मत, वार्ड क्रमांक 4 से कल्पना सुरेश भाजपा 78 मत, वार्ड क्रमांक 5 से गेंदा बाई भाजपा 111 मत, वार्ड क्रमांक 6 से पवन तिवारी कान्हा महाराज भाजपा 153 मत, वार्ड क्रमांक 7 से रज्जू सिंह नेताम भाजपा 116 मत,वार्ड क्रमांक 8 से सुखनंदन सिंह उइके भाजपा 135 मत,वार्ड क्रमांक 9 से जोहन लाल कांग्रेस 62 मत प्राप्त हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1 मत के अंतर से चुनाव हराया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 से देवानंद खत्री कांग्रेस 117 मत, वार्ड क्रमांक 11 से पार्वतीबाई हरि सिंह कांग्रेस 335 मत, वार्ड क्रमांक 12 से निधि जैन कांग्रेस 62 मत, वार्ड क्रमांक 13 से शक्ति शरण पांडे कांग्रेस 112 मत, वार्ड क्रमांक 14 से दिनेश कुमार द्विवेदी सोनू महाराज भाजपा 153 मत एवं वार्ड क्रमांक 15 से विमला दुबे को 203 मत प्राप्त हुए। जिन्हें विजय घोषित कर विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...