https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 9 जुलाई 2022

जबलपुर-अंबिकापुर एवं भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से पुन: दौड़ेगी पटरी पर

अनूपपुर से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों की निलंबन अवधि घटी अनूपपुर। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत अनूपपुर से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों की निलंबन अवधि घटाकर अब जल्द चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है। इसमें अनूपपुर से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को जल्द चलाने का निर्णय लिया है। उनमें 11 जुलाई से 08740 बिलासपुर शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 12 जुलाई से 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल के साथ ही 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस,18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस के साथ ही 13 जुलाई से 11266 अम्बिकापुर –जबलपुर एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुरभोपाल एक्सप्रेस, 18248 रीवाबिलासपुर एक्सप्रेस, 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस व 14 जुलाई से 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं। ज्ञात हो कि रेलवे प्रबंधन द्वारा कभी कोयला परिवहन व कभी एनआइ वर्क के नाम पर तीन माह से ज्यादा समय से यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों को होने वाली परेशानी पर हलचल अनूपपुर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जनता की आवाज रेल मंत्रालय और अधिकारियों तक पहुंचाई हैं। रेलवे जनसर्म्पतक के अनुसार अनूपपुर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों को एनआइ वर्क के कारण रद्द किया गया था। जिसे रेलवे बोर्ड ने अब जल्दी चलाने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...