https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

जिला न्यायालय परिसर में आंवला, जामुन सहित अन्य फलदार व छायादार पौधों का किया रोपण

अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन एवं बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के उद्देश्य से 11 जुलाई से प्रदेशव्यापी वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में जिला प्राधिकरण द्वारा जिले के विभिन्नए क्षेत्रों में सतत् पौधरोपण कराया जा रहा है। गुरूवार को जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के नेतृत्वह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल, अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामअवतार पटेल एवं शिवानी असाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने परिसर में आंवला, जामुन सहित अन्य फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान पौधों के रख-रखाव, सुरक्षा, सिंचाई के लिये समुचित व्यवस्था की गयी। इस दौरान जिला प्राधिकरण व न्यायालय के कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...