https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 3 जुलाई 2022

विद्युत सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

अनूपपुर। कोतमा विधानसभा के ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम चन्द्रौठी के आदिवासी मोहल्ले में बिजली सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से चुनाव का बहिष्कार की चेतवनी दी है। उन्होंने रविवार को ग्राम में प्रदर्शन कर कलेक्टर व कोतमा विधायक सुनील सराफ से मरम्मत को लेकर गुहार लगाई है, साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले को जल्द निराकरण नहीं किया जाता तो आगामी 8 जुलाई को होने वालों ग्राम पंचायत चुनाव का सभी ग्रामीण मिलकर बहिष्कार करेंगे।
कोतमा विधानसभा के ग्राम-चन्द्रौठी लगभग 3 किमी तक 11 केवी तार जंगलों में जगह-जगह से टूट कर जमीन पर लटक रहे हैं, जिससे आदिवासी के मोहल्ले में बिजली नहीं मिल पा रही है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अपनी समस्या बताई, साथ ही कलेक्टर व कोतमा विधायक सुनील सराफ से गुहार लगाई, जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। ग्रमीणो का कहना है कि 11 केवी तार जमीन पर छूने से मवेशी प्रतिदिन चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जब से लाइट लगी है, तब से कभी इधर नहीं आए तथा बिल हर महीने जरूर समय से आ जाता है और बिल का भुगतान हर महीने करते हैं परंतु विभाग के द्वारा मरम्मत नहीं किया जाता इसके लिए हम कई बार बिजली ऑफिस कोतमा में आवेदन भी दे देकर थक चुके हैं। सहायक अभियंता कोतमा विद्धुत विभाग राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि विभागीय पत्राचार द्वारा लगभग 5 लाख का मेंटेनेंस व सुधार के लिए प्रपोजल सैंक्शन हो चुका है बहुत जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। कोतमा विधायक सुनील सराफ ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से बात हो चुकी हैं, अगर पैसे की कमी आई तो विधायक निधि के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...