https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 जुलाई 2022

खेत में भरे पानी के गड्‌ढे में नहाते समय एक ही घर के बच्चों के डूबने से मौत

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के गांव कुरिहाटोला में खेत में भरे पानी में डूबने से एक ही घर के तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया गया कि कुरिहाटोला और पकरिया गांव के बीच खेत में बने गड्ढे में दो लड़की और एक लड़का नहाने गए हुए थे। तीनों बच्चों की मौत खेत में बने पोखरी गड्ढे में भरे जल में डूबने से हो गई। बुधवार की दोपहर में खेत में भरे पानी में डूबने से एक ही घर के तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 6 वर्षीय आयुष पुत्र रामप्रसाद कोल, 4 वर्षीय सरस्वती और लक्ष्मी पुत्रि दामोदर कोल तीनो निवासी बेलिया बड़ी कुरीहा टोला, तीनों अबोध बच्चों की डूबने से मौत हुई है। घटना की सूचना कोतमा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर कोतमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...