https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

मतदान केन्द्र के आसपास कटे फटे सील लगे मतपत्र के मिलने पर उम्मीदवार ने चुनाव निरस्त करने की मांग

पंचायत चुनाव में मतदान के बाद नगरीय निकाय में वोट डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग अनूपपुर। जिले में संपन्न हुये पंचायत चुनाव के बाद ग्राम लतार-पड़ौर मतदान केन्द्र के आसपास कटे फटे सील लगे बैलेट पेपर के मिलने पर चुनाव निरस्त करने एवं अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 9, 13 एवं 14 में संदिग्धो को वार्ड में देखे जाने से फर्जी मतदान की आशंका के साथ ही ग्राम पंचायत परसवार व शहडोल जिले के ग्राम पंचायत रामपुर में संपन्न हुये पंचायत चुनाव में मतदान किये जाने बाद अब दोबारा मतदान करने के फिराक में तैयार व्यक्तियों की सूची उम्मी दवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की हैं। जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10 का निर्वाचन निरस्त कराये जाने हेतु उम्मीदवार बाबी कुंवर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुये मांग की है। उम्मीदवार ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10 का निर्वाचन 8 जुलाई को संपन्न हो चुका है, जिसका परिणाम 14 जुलाई को घोषित किया जाना है। लेकिन 12 जुलाई की सुबह ग्राम लतार, पड़ौर में निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र में कई जगह बैलेट पेपर जिसमें प्रार्थी के नाम के सामने सील लगी हुई हैं कटे फटे हालत में पड़े मिले है। जिसमें संभावना जताई जा रही है कि बैलेट पेपर मतपेटियों से निकालकर दूसरे के नाम से सील लगाकर वोट डाला गया है। जिसके कारण उक्त निर्वाचन परिणाम दूषित हो गया है। जिसकी कटे फटे बैलेट पेपर की छायाप्रति प्रेषित की गई है। जिस पर जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 की प्रत्याशी बाबी कुंवर सिंह ने जनपद पंचायत अनूपपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 का निर्वाचन निरस्त कर पुनः निर्वाचन कराये जाने की मांग की गई।
दूसरी ओर नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 9 के निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार द्धिवेदी ने मतदान में फर्जी वोट पड़ने की आशंका होने पर निगरानी व आपत्ति हेतु शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से की गई है। 13 जुलाई को मतदान होना है, जहां 12 जुलाई को वार्ड में अत्याधिक संख्या में 250 से 300 संदिग्ध व्यक्ति जो वार्ड के निवासी नही है देखे गये है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी प्रत्याशी द्वारा उन्हे अपने पक्ष में फर्जी मतदान हेतु एकत्रित किया गया है। चूंकि वार्ड का क्षेत्रफल एवं मतदाता संख्या सर्वाधिक होने से व्यक्तिगत पहचान बहुत कठिन है। ऐसे में सभी मतदाताओं को अपने आधार कार्ड सहित मतदान केन्छ्र पहुंचने के निर्देश तथा पोलिंग एजेंसी की आपत्ति होने पर संदिग्ध मतदाता का सत्यापन किये बिना मताधिकार के प्रयोग पर रोक लगाने की आवश्यकता है। जिस पर वार्ड 9 में होने वाले चुनाव में फर्जी मतदान की संभावना को रोकने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही एक ही व्यक्तियों के दो जगहों पर नाम होने व कार्यवाही किये जाने हेतु वार्ड 14 के पूर्व पार्षद अरूण कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से कार्यवाही किये जाने हेतु शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत में नगर के वार्ड क्रमांक 14 एवं 13 में कई ऐसे मतदाताओं है, जिनका पूर्व से ही जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत परसवार व जनपद बुढ़ार के ग्राम पंचायत रामपुर के मतदाता सूची मे नाम दर्ज है। जिनमें अधिकतर ऐसे मतदाता है जो अपने पंचायत चुनाव में मतदान कर चुके है और नगर पालिका अनूपपुर में मतदान करने के फिराक में है। अरूण सिंह ने बताया कि हाल ही हुये पंचायत चुनाव के किये गये मतदान में इनके हाथ में स्याही भी लगी है, जिसे कुछ लोगो द्वारा केमिकल से उक्त स्याही को मिटाकर अनूपपुर नगरीय चुनाव में वार्ड 13 व 14 में दोबारा मतदान कर चुनाव को दुष्प्रभावित करने की कोशिश में लगे हुये है। जिसके लिये उन्होने जिस पर अरूण सिंह द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को ग्राम परसवार व ग्राम पंचायत रामपुर के कई मतदातओं की सूची प्रेषित कर दोबारा वोट डालने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...