https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

जिपं. सीईओ ने पुष्पराजगढ़ जनपद के 23 सचिवों तथा 22 रोजगार सहायकों को जारी किया कारण बताओं नोटिस

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 23 सचिवों तथा 22 ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम गौरव दिवस की जानकारी फीड करने हेतु लगातार 2 माह से निर्देशित किये जाने के पश्चात भी आज दिनांक तक ग्राम गौरव दिवस की जानकारी समय सीमा में फीड नही किये जाने एवं जारी आदेश -निर्देशों की अव्हेलना करते हुये अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही बरते जाने पर जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह ने 7 जुलाई को कारण बताओं नोटिस जारी कर 11 जुलाई तक जवाब मांगा है। नोटिस सचिव व रोजगार सहायको में ग्राम पंचायत पुरगा के सचिव देवकी पटेल एवं ग्राम रोजगार सहायक हरीराम जायसवाल, ग्राम पंचायत पड़मनिया के सचिव दरियाब सिंह एवं रोजगार सहायक रूकमणी सिंह, ग्राम पंचायत सलैया के सचिव तुल सिंह एवं रोजगार सहायक उना देवी, ग्राम पंचायत कुम्हनी के सचिव बली प्रसाद पनिका एवं रोजगार सहायक सुदेश मरावी, ग्राम पंचायत करौंदापानी के सचिव सुरेश सिंह एवं रोजगार सहायक भजन सिंह, ग्राम पंचायत देवरा सचिव कमलेश कुमार संत एवं रोजगार सहायक कपूर सिंह, ग्राम पंचायत चिल्हियामार सचिव प्रेम सिंह एवं रोजगार सहायक अमृत सिंह मार्को, ग्राम पंचायत दुधमनिया के सचिव मणीराज सिंह एवं रोजगार सहायक मीना गुप्ता, ग्राम पंचायत हवेली के सचिव दिनेश तिवारी, ग्राम पंचायत घुईदादर सचिव बीरन सिंह एवं रोजगार सहायक गिरीश चंद्र गुप्ता, ग्राम पंचायत जुहिली सचिव रघुराज सिंह एवं रोजगार सहायक विजय सिंह, ग्राम पंचायत करपा सचिव ओंकार सिंह एवं रोजगार सचिव जशवंत नायक, ग्राम पंचायत कोयलारी सचिव अहिवरन सिंह एवं रोजगार सहायक विनोद सिंह मरावी, ग्राम पंचायत तरंग सचिव अमोल सिंह एवं रोजगार सहायक इंद्रपाल परस्ते, ग्राम पंचायत महोरा सचिव अंगद सिंह एवं रोजगार सहायक बैसाखू सिंह पेद्राम, ग्राम पंचायत सरई सचिव आनंद सिंह एवं रोजगार सहायक कोमल सिंह मार्को, ग्राम पंचायत लालपुर सचिव अनुसुईया सोनवानी, ग्राम पंचायत धनपुरी सचिव गीता संत एवं रोजगार सहायक श्यामकली परस्ते, ग्राम पंचायत गुट्टीपारा सचिव सूरज सिंह पटले एवं रोजगार सहायक सुखसेन सिंह मरावी, ग्राम पंचायत बिलासपुर सचिव संजय द्धिवेदी एवं रोजगार सहायक जगदीश प्रसाद, ग्राम पंचायत बम्हनी सचिव जयशंकर पांडेय एवं रोजगार सहायक क्रांति धुर्वे, ग्राम पंचायत देवरी सचिव सरिता सारीवान एवं रोजगार सहायक कुंज बिहारी तथा ग्राम पंचायत ठाढ़पाथर सचिव लक्ष्मी देवी एवं रोजगार सहायक राजेश सिंह पेद्राम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...