https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

सोशल मीडिया पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से एसआई की धक्का मुक्की का विडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ एसआई और पुष्पराजगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के बीच किसी बात लेकर थाना भवन से धक्का मुक्की कर अधिवक्ता को बाहर निकालने जाने का वीडियो सोशल मीडिया में गुरूवार को वायरल पर समाज में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। हलांकि यह वीडियो कब का और किस प्रकार की घटना से सम्बंधित हैं इसकी पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए गुरूवार की देर रात सम्बंधित एसआई मंगला दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा कि किसी अधिवक्ता धक्का मुक्की करते अशोभनीय बताया है। वहीं इस प्रकरण में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले की 1 माह के अंदर जांच कर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ को सौपने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि यह वीडियो लगभग पांच- छह माह पुराना है। उस दौरान राजेन्द्रग्राम में किसी डकैती के प्रकरण में एसआई मंगला दुबे कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लाए थे। जिसमें आरोपियों के पक्ष से पुष्पराजगढ़ अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे थे। इसमें थाना परिसर में काम में बाधा नहीं पहुंचाने और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को बाहर जाने के बार बार की गई अपील के बाद भी नहीं सुनने पर एसआई ने गुस्सा जताते हुए इस घटना को अंजाम दिया था। लेकिन उस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...