https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 10 जुलाई 2022

बैहर घाट से नीचे उतरते समय अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 20 घायल

7 जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर, रेस्क्यू में जुटी पुलिस अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम-बैहारघाट-जैतहरी मुख्य मार्ग पर 10 जुलाई की सुबह 11 बजे तेज रफ्तार की बस घाट से नीचे उतरते समय बैहार गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 20 यात्रियों को चोंटे आई। सभी घायलों को स्वाबस्य्पा केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, इनमें 9 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी से जिला चिकित्सा लय के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि स्वाइस्य्ज केंद्र जैतहरी में 4 अन्य घायलों को इलाज किया जा रहा है। शेष अन्य हल्की और सामान्य चोटे के घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ यात्री स्वाटस्य््र केंद्र पुष्पतराजगढ़ में गये जहां से 3 जिला चिकित्सा लय के लिए रेफर किया गया।
बस पलटने की घटना की सूचना बैहर गांव के सरपंच ने राजेन्द्रग्राम और जैतहरी पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य आरंभ किया। थाना प्रभारी जैतहरी केके त्रिपाठी और थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे के आसपास घटी। राजेन्द्रग्राम से शहडोल के लिए रवाना हुई बस क्रमांक एमपी 18 पी 0541 बैहारघाट होते जैतहरी और अनूपपुर होते फिर शहडोल पहुंचती। लेकिन बैहारगांव के पास घाट के मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और पलटी मारती हुई सडक़ से नीचे जा गिरी। शुक्र था कि पेड़ होने के कारण बस नीचे खाईनुमा गड्ढे की ओर नहीं गिरी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में लगभग 50-55 यात्री सवार थे। जिसमें अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस और जननी वाहनों को मौके पर भेज बस में सवार घायलों को बाहर निकाला और स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया है। इनमें 7 को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर देखते हुए अनूपपुर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। सामान्य रूप से अन्य 4 घायलो का इलाज स्वापस्य्ता केंद्र जैतहरी में जारी हैं। सूत्रों की माने तो गहरवार बस सर्विस की यह बस राजेन्द्राग्राम से किसी सेमिनार के लिए राजेन्द्रैग्राम के आसपास के लोगो को लेकर शहडोल जा रहीं थी।
ज्ञात हो कि अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के किररघाट पर 6 जुलाई को चट्टान धसकने के कारण मार्ग को सुरक्षा दृष्टि में प्रशासन ने बंद कर दिया है। जहां राजेन्द्रग्राम से जिला मुख्यालय अनूपपुर और शहडोल को जोडऩे राजेन्द्रग्राम-जैतहरी बाया बैहारघाट के रास्ते यातायात बहाल किया गया है। बैहारघाट में बनी मार्ग टर्निंग और लेआउट के लिहाज से तेज और असंतुलित रफ्तार वाले वाहनों के लिए खतरनाक माना जाता है। इससे पूर्व भी 8 जुलाई 2021 को किररघाट में तीन स्थानों पर चट्टानों के धसकने के बाद सुधार कार्य के लिए इस मार्ग को 6 माह तक के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया था। जहां इसी बैहारघाट के रास्ते बनाए गए यातायात व्यवस्था में 6 माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक बस व अन्य छोटी वाहनें दुर्घटना का शिकार बनी थी। इसमें एक परिचालक की मौत भी हो गई थी, जबकि कई दर्जन यात्री घायल हुए थे। फिलहाल किररघाट मार्ग के पुन: बहाल कराने प्रशासन से जल्द सुधार कार्य कराते हुए मार्ग को यातायात के लिए खोले जाने जनप्रतिनिधि और नागरिकों की अपील जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...