https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 1 अगस्त 2022

अवैध ढ़ग से पविहन करते वन विभाग ने पकड़ा यूकेलिप्टस लकड़ी से भरा वाहन, चालक के पास नहीं था टीपी

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र बिजुरी रेंज अंतर्गत वन विभाग ने सोमवार को अवैध तरीके से यूकेलिप्टस का परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक चालक के पास यूकेलिप्टस से संबंधित किसी भी प्रकार की वैध दस्तावेज में मौजूद नहीं थे। रेंजर जीतू सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कब्रिस्तान से यूकेलिप्टस की कटाई कर अमलाई पेपर मिल के लिए वाहन पर लोड किया गया था। मुखबिर की सूचना पर ट्रक चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक के पास परिवहन संबंधित किसी प्रकार से कोई दस्तावेज नहीं थे। जिस पर अवैध परिवहन का मामला दर्ज करते हुए वाहन को वन विभाग परिषद में खड़ा कराया गया हैं। वाहन मालिक का नाम गिरीश मिश्रा बताया गया जा रहा हैं। शासकीय भूमि से हुई थी कटाई बिजुरी निवासी मोहम्मद शाहिद अली ने रेंजर को शिकायत करते हुए बताया कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी बिजुरी के द्वारा जंगल में दर्ज शासकीय भूमि पर स्थित पेड़ जो विभिन्न प्रजाति के हैं। जिसमें शीशम, बबूल व अन्य इमारती लकड़ियों के वृक्ष शामिल हैं। उन सभी वृक्षों कि संख्या लगभग 326 है। बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के राजनैतिक रूप से षड्यंत्र कर राजस्व अधिकारी व नगरपालिका अधिकारी बिजुरी से सांठगांठ कर अधिकारिता विहीन आदेश का हवाला देकर उन वृक्षों की कटाई कि जाती हैं। उन्हीं इमरती लकड़ियों को चोरी-छिपे ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 4694 से परिवहन किया जा रहा था। ज्ञात हो कि पुष्पराजगढ़ में यूकेलिप्टस से भरे तीन से चार वाहनों को डीएफओ एए डॉक्टर अंसारी द्वारा पकड़ कर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई थी। जिस पर कई मामले भी खुलकर सामने आए थे। यहां पर भी यूकेलिप्टस ले जाने के दौरान इनके पास टीपी नहीं थी। हालांकि अब मामला न्यायालय में विचाराधीन है। टीपी नहीं मिला वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल यूकेलिप्टस लकड़ी की अवैध परिवहन करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जब वाहन की जांच की गई तो टीपी नहीं मिला। इसलिए वाहन को जब्त करते हुए अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...