https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 23 जुलाई 2022

दो घंटे के सफल आरेंशन के बाद महिला के पेट से निकाला 4 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर

एक माह से तड़प रही महिला को डॉक्टर दंपत्ति ने दर्द से दिलाई निजात अनूपपुर। एक माह से दर्द से तड़प रही महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थू डॉक्टर दंपत्ति ने शनिवार की दोपहर महिला के पेट से ओवेरियन टयूमर निकालने दो घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में 4 किलो 415 ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला। इस सफल ऑपरेशन के बाद महिला ने राहत की सांस ली,वहीं परिजनों ने चिकित्सक दंपत्ति सर्जन डॉ.साकेत कौशिक एवं एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ.उषा किरण कौशिक सहित पूरे स्टा फ के सहयोग की सराहना की। जानकारी अनुसार जैतहरी नगर के फाटकटोला निवासी राजकुमार कोल की 40 वर्षीय पत्नी चंदा कोल जो अपने पेट में दर्द होने से विगत एक माह से परेशान थी, जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित महिला का शनिवार की दोपहर चिकित्सक दंपत्ति सर्जन डॉ.साकेत कौशिक एवं एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ उषा किरण कौशिक, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर लिलि टेरेसा, ओ,टी,स्टाफ के साथ दो घंटे से अधिक समय में सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर मरीज के पेट से 4 किलो 415 ग्राम वजन का ओवेरियन टयूमर निकाला गया। डॉ.साकेत कौशिक ने बताया कि महिला कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में पेट दर्द से परेशान होकर आई जिसका परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिली जिस पर पीड़ित महिला का आज ऑपरेशन किया गया। मरीज के परिवारजन पेट की बीमारी के कारण उपचार हेतु निरंतर चिकित्सकों से संपर्क बनाए रखकर सफलता पूर्वक ऑपरेशन करवाने में सफल हो सके हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज चंदा कोल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...