https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

अनूपपुर: पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: 11 बजे तक अनूपपुर में 39.86%, कोतमा में 38.98% मतदान

आदर्श पोलिंग बूथ पर मतदाता का फूल माला से हुआ स्वागत, पुलिस अधीक्षक का संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरिक्षण अनूपपुर। जिले में 8 जुलाई को तृतीय चरण के हो रहे मतदान में अनूपपुर और कोतमा विकासखंड के मतदाताओं में अनूपपुर में सुबह 11 बजे तक अनूपपुर में 39.86%, कोतमा में 38.98% मतदान हुआ। वहीं सुबह 9 बजे अनूपपुर में 17.45% प्रतिशत एवं कोतमा में 17.02% मतदान हुआ। अनूपपुर विकासखंड में 76 हजार 383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जहां 143 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 38 हजार 76 पुरुष और 38 हजार 301 महिला और 6 अन्य मतदाता वोटिंग करेंगे। अनूपपुर जनपद के आदर्श मतदान केंद्र दारसागर में मतदान के लिए आए पहले मतदाता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कोतमा विकासखंड के 43 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। कोतमा विकासखंड में मतदान के लिए 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 21 हजार 603 पुरुष, 21 हजार 660 महिला और 1 अन्य मतदाता है। दोनों ही विकासखंडों मे मतदान शुरू हैं।
अनूपपुर में 18 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत तृतीय चरण में मतदान हो रहा है। निर्वाचन की शुचिता और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों में से 18 मतदान केन्द्र को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2 सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सुचारु मतदान प्रक्रिया व शांतिपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 143 मतदान केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 6 सेक्टर अफसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है। कोतमा में 10 संवेदनशील और 4 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र जिले के कोतमा विकासखंड अंतर्गत तृतीय चरण में हो रहे मतदान में निर्वाचन की शुचिता तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 10 मतदान केन्द्र को संवेदनशील और 4 केन्द्र को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 2 सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सुचारु मतदान प्रक्रिया और शांतिपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 82 मतदान केन्द्रों को 9 सेक्टरों में विभक्त करते हुए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं। 5 सेक्टर अफसरों की ड्यिूटी रिजर्व के रूप में लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक का संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरिक्षण त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण विकासखंड कोतमा एवं अनूपपुर के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रों बम्हनी,छिल्पा, देवगांव, देवरी, निगवानी, डोंगरटोला का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ले विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि मतदाता है पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई एवं 100 मीटर के दायरे का पालन करने के संबंध में हिदायत दी। सेक्टर तथा जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...