गुरुवार, 14 जुलाई 2022
अंबिकापुर से निजामुद्दीन ट्रेन ट्रेन की सौगात: अनूपपुर बिजुरी पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत
कोतमा में युवा कांग्रेस ने चलती ट्रेन को दिखाये काले झंडे
अनूपपुर। अंबिकापुर से निजामुद्दीन ट्रेन के गुरुवार 14 जुलाई को बिजुरी एवं अनूपपुर पहुंचने पर सैकड़ों नगर वासियों द्वारा ढोल नगाड़े बजाते हुए पटाखे फोड़ कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। बिजुरी नगर व आसपास के लोग अब सीधे दिल्ली तक की यात्रा इस ट्रेन के माध्यम से कर पाएंगे। जिस पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। ट्रेन का बिजुरी एवं अनूपपुर स्टेशनों में लोगों ने जतकर स्वागत किया। वहीं ट्रेन को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई। कहा कि इस ट्रेन के सभी डिब्बे वातानुकूलित है। जिसका किराया भी बहुत महंगा है। साथ ही पहले इसका मार्ग कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज से कानपुर होते दिल्लीे बताया गया बाद से इसे परिर्वतित कर वाया सागर चलाया गया। जबकि इस मार्ग में पहले से कई गाडि़या हैं।
अनूपपुर रेल्वेस स्टेमशन में रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं अनूपपुर नागरिक मंच ने नवीन अंबिकापुर एक्सप्रेस का स्वागत किया, सरगुजा सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री रेणुका सिंह के विशेष प्रयास एवं छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लगातार मांग पर रेल मंत्रालय ने अंबिकापुर एक्सप्रेस की सौगात सरगुजा एवं मध्य प्रदेश की जनता को उपहार दिया हैं।
14 जुलाई अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं बिलासपुर जोन के रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार, महाप्रबंधक सचिव हिमांशु जैन एवं रेल अधिकारियों इस अवसर पर उपस्थित रहें।
ड्राइवर और रेलवे स्टाफ का मुंह मीठा कराया
बिजुरी नगर के लोगों के लंबे संघर्ष के बाद नई ट्रेन की सौगात मिलने पर नगर वासियों द्वारा इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पीपल चौक से रेलवे स्टेशन तक रैली निकालते हुए। ट्रेन के आगमन पर लोको पायलट तथा गार्ड एवं आरपीएफ तथा जीआरपी जवानों का मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।
अंबिकापुर सांसद का जताया आभार
ट्रेन के संचालन को लेकर अनूपपुर और बिजुरी नगर वासियों ने इसका श्रेय अंबिकापुर सांसद रेणुका सिंह को देते हुए इसके लिए उनका आभार जताया। स्वागत के दौरान बिजुरी में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद शुक्ला अनूपपुर में संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राव, सत्येंद्र स्वरुप दुबे, अजय चंदेल, अभिषेक अग्रवाल, रामसजीवन गौतम, रमेश चौधरी, डाक्टर मुस्ताक मंसूरी,अरविंद बियाणी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कोतमा में युवा कांग्रेस ने ट्रेन को दिखाया काले झंडे
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता ने कोतमा में अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव न देने के विरोध में ट्रेन कें निकलने पर काला झण्डा दिखाकर अपना विरोध जताया। वहीं बुधवार को कोतमा विधायक ने अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का कोतमा में ठहराव देने की मांग करते हुए दपूमरे महा प्रबंधक को पत्र लिखा हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें