https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 23 जुलाई 2022

किरर घाट में सड़क पर फिर गिरे पत्थर,यातायात पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित

ट्रांसपोर्टरों से मिलकर पुप्पथराजगढ़ विधायक आमजन को खतरे में किया प्रयास,पत्थर हटाने एमपीआरडीसी सक्रिय अनूपपुर। मध्यप्रदेश में लगातार बरसात हो रही है, ऐसे में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। कुछ जगहों पर खतरा ज्यादा होने से ऐसे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इनमें अनूपपुर अमरकंटक किरर मार्ग भी शामिल है। लगातार भूस्खलन की वजह से इसे बंद कर दिया गया है। राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में 22 व 23 जुलाई की मध्य रात्रि वर्षा से भूस्खलन से चट्टान/पत्थरों के गिरने से बीच सड़क में बड़े-बड़े पत्थर अटक गयें। जिससे दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देश के बाद एमपीआरडीसी द्वारा सक्रियता से कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम के बीच किररघाट बहुत संवेदनशील क्षेत्र है. यहां के हनुमान मंदिर क्षेत्र के आसपास तेज बारिश में 6 जुलाई को जबर्दस्त भूस्खलन हुआ. चट्टानों के बहकर नीचे गिरने से किररघाट से अनूपपुर और राजेन्द्रग्राम की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। चट्टानों के खिसकने से सडक़ पर करीब 100 मीटर क्षेत्र में जगह-जगह चट्टानों के टुकड़े बिखर गए थे। चट्टानों के लगातार खिसकने के बाद सुरक्षा के नजरिए से यहां से जिला प्रशासन ने यातायात बंद कर दिया। बताया जाता है कि करीब 600 मीटर का दायरा बहुत खतरनाक हो चुका है. यहां कभी भी भूस्खलन जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। बारिश के कारण चट्टानें खिसक सकती हैं। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने भी निरीक्षण के बाद कहा कि इस इलाके में तेज बारिश से चट्टानों के नीचे से मिट़्टी खिसक सकती है जोकि बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। चट़्टानों के खतरनाक मोड पर होने के कारण अब विभाग इसे अभी पुन: चालू करने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं पुप्परराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह पुष्पराजगढ़ के ट्रांसपोर्टरों से मिलकर कलेक्ट र पर दबाब बनाते हुए कलेक्ट़र कार्यालय के सामने धरना देकर इस मार्ग को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी। विधायक ने ट्रांसपोर्टरों से मिलकर उनकी कमाई के लिए रास्ता़ खोलने का जायज बताया किन्तुु प्रशासन की माने तो रास्तार अभी सुरक्षित नहीं हैं। कलेक्टभर सोनिया मीना ने बताया कि तकनीकी मापदंडों के अनुरूप मार्ग को साफ करने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों के देखरेख में कार्य किया जा रहा है। कार्य लगभग एक सप्ताह में होने की संभावना हैं। सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर से किरर घाट सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया हैं।
अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण राजेंद्रग्राम राजमार्ग स्थित किरर घाट में भूस्खलन एवं वर्षा के कारण बड़े-बड़े पत्थर घाट से गिरकर सड़क मार्ग में आ जाने से सुरक्षा एवं जानमाल को दृष्टिगत रखते हुए एमपीआरडीसी द्वारा पत्थरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को अपराह्न में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह अचानक किरर घाट पहुंचे उन्होंने मौके पर वस्तु स्थिति देखी तथा चल रहे कार्य का मुआयना किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...