https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

शहरी से ग्रमीण मतदाता निकले आगे, विकासखण्ड अनूपपुर में 80.71% एवं कोतमामें 83.08 हुआ मतदान

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए तीसरे व अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को अनूपपुर जिले के विकासखण्ड कोतमा एवं अनूपपुर में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित समय प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया था। विकासखण्ड कोतमा में 82 व अनूपपुर में 143 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। अनूपपुर विकासखंड में 76 हजार 383 मतदाताओं में से 80.71% मतदाता ने वोट डाला। वहीं कोतमा विकासखंड में 83.08 प्रतिशत मतदान हुआ। अनूपपुर विकासखण्ड का पहला मतदान दल केंद्र क्रमांक 20 का मतगणना उपरांत निर्वाचन कार्य पूर्ण कर केंद्र में 5.30 पहुंचने पर अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी ने पुष्प माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बारिश के मौसम के बावजूद मतदान के दौरान धूप खिली रहने से मौसम खुला रहा, जिससे मतदाता बड़ी संख्या में पंचायत राज संस्थाओं में जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर खासा उत्साह रहा, जिसके चलते मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पहुंच मतदान किया।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि जिलेभर में पंचायत चुनाव का निर्वाचन निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। जिले के दो विकासखण्डों में पंचायत चुनाव में विकासखण्डों में कोतमा व अनूपपुर में अपरान्ह 3 बजे के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए कतार लगी रहीं। विकासखण्ड कोतमा में मतदान समाप्ति के बाद 83.8 प्रतिशत व अनूपपुर 80.71% मतदान हुआ। कोतमा विकासखण्ड के 16 मतदान केन्द्रों में मतदान समाप्ति के बाद भी जारी रहा। मतदान समाप्ति के पष्चात कई मतदान केन्द्रों में मतगणना प्रारम्भ हो गई हैं। कलेक्टर ने बताया कि अनूपपुर विकासखंड में 61 हजार 651 मतदाताओं में महिला 30 हजार 692 जिसमें 80.13% एवं पुरूष 30959 का 81.3% रहा। कोतमा में 35 हजार 934 मतदाताओं में 18082 महिला एवं पुरूष 17851 ने अपने मतों का प्रयोग किया। कोतमा विकासखंड के दो मतदान केंद्रो में प्रशासन की समझाई के बाद मतदान दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ जहां मतदान केन्द्र निमहा एवं बसखला में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। जानकारी के अनुसार बसखला मतदान केन्द्र में 90 प्रतिशत व निमहा मतदान केन्द्र में 76 प्रतिशत मतदान रहा। प्रेक्षक, कलेक्टर ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने पंचायत चुनाव के मतदान की गतिविधियों का जायजा लेने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था आदि का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मीना ने मतदान प्रक्रिया के दौरान अनूपपुर एवं कोतमा विकासखण्डों के सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मतदान गतिविधि की जानकारी प्राप्त की। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा एम.आर. कोल, तहसीलदार टी.आर. नाग, ईश्व र प्रधान, भागीरथी लहरे, शशांक शेण्डे, दीपक तिवारी सहित सेक्टर प्रभारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिए मैदानी क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी की।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम मतदान केन्द्रों तथा क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, ताकि मतदाता किसी डर और भय के मतदान कर सकें। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यअक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विकासखण्ड अनूपपुर एवं कोतमा के मतदान को दृष्टिगत रख उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व नगर निरीक्षक स्तर के 2, उप निरीक्षक स्तर के 14, सहायक उप निरीक्षक स्तर के 71, प्रधान आरक्षक 81, आरक्षक 102, महिला प्रधान आरक्षक व आरक्षक 31 तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 400 पुलिस कार्मिक व सुरक्षा कार्मिक कुल 701 को शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने चुनाव ड्यिूटी में तैनात किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...