https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

अनूपपुर जिला पंचायत कांग्रेस की अध्यक्ष प्रीति, भाजपा की उपाध्यक्ष पार्वती निर्वाचित

अनूपपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस की प्रीति सिंह ने 6 मत लेकर जीत दर्ज कराई है। वहीं उपाध्यक्ष में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती राठौर ने भी 6 मत पाकर निर्वाचित हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में शुरू में दोनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर अश्वमत थें। जब उम्मीदवार जिला पंचायत भवन के अन्दर गयें और अध्यक्ष पद के लिए के लिए कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामकंन पत्र जमा किया। जिसमें कांग्रेस की प्रीति सिंह ने 6 मत लेकर जीत दर्ज कराई है। वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती राठौर को 5 मत मिलें।
इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 3 उम्मीदवारों भाजपा से पार्वती राठौर, कांग्रेस से नर्मदा सिंह एवं रामजी मिश्रा (रिंकू) ने नामकंन पत्र जमा किया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला पंचायत के वार्ड नंबर 03 से निर्वाचित उम्मीदवार पार्वती राठौर को 06 मत, वार्ड नंबर 08 से निर्वाचित उम्मीदवार नर्मदा सिंह को 03 मत एवं वार्ड नंबर 07 से निर्वाचित उम्मीदवार रामजी मिश्रा (रिंकू) को 02 मत प्राप्त हुए। जिसमे जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए पार्वती राठौर निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने नव निर्वाचितों को प्रमाण पत्र दिया। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद आज अध्यक्ष चुनीं गई प्रीति सिंह रमेश सिंह की पत्नी है। रमेश सिंह 2018 की विधानसभा में एसडीएम की पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यतता ली थी। जो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब उनकी पत्नी जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्हें विधानसभा के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...