https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जुलाई 2022

अनूपपुर से गुजरने वाली 18 यात्री गाड़ियों का परिचालन 14 दिनों तक और किया गया बंद, लगातार तीन वर्षो से इसी तरह बंद की जा रहीं यात्री गाड़ी

अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 07 से 20 जुलाई तक 14 दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ दिया हैं। कोरोना काल से बंद यात्री गाड़ियों का परिचालन इसी जरह 15-15 दिनों तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा हैं। इससे जहं आम यात्रियों का परेशानी हो रहीं है। वहीं दूरी ओर वाहन चालको की पौ बारह हैं। इस बंद को रेलवे कह रहा हैं कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। हर 15 दिनों में बंद का समय बढ़ाने से कैसे आ रहीं समयबद्धता एवं गति। रेल अधिकारी के अनुसार रद्द होने वाली गाडियों में बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस 07 से 20 जुलाई तक रद्द रहेगी। चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस 08 से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी। इसी तरह से 09 एवं 16 जुलाई तक उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,10 एवं 17 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 07 एवं 14 जुलाई तक वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस,10 एवं 17 जुलाई, तक पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस,10 एवं 17 जुलाई, तक बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,13 एवं 20 जुलाई, तक पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन सम्पसर्क क्रांति एक्सप्रेस, 08, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई तक निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग सम्प र्क क्रांति एक्सप्रेस, 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 11, 13, 18 एवं 20 जुलाई तक कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई तक नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 12 एवं 19 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,14 एवं 21 जुलाई, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस,07 से 20 जुलाई, 2022 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस,08 से 21 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। स्था2निय निवासी दीपक ठाकुर का कहना हैं कि 3 वर्षो से रेलवे हर 15 दिनों में काम का बहाना देकर यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद करता हैं। जब स्टेकशन से पता करते हैं तो कहा जाता हैं 15 दिनों बाद आईयें। परिवार सहित गुजरात की यात्रा करनी हैं किन्तुट अनूपपुर से गुजरने वाली गाड़ी कोराना काल से बंद हैं। इसके लिए कटनी या बिलासपुर जायें तब शायद मिले। इसका भी भरोसा नहीं वहां भी बंद हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...