https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जुलाई 2022

किरर घाट के धकसने से अमरकंटक- अनूपपुर मार्ग रात रात के लिए आवागमन किया गया बंद

अनूपपुर। लगातार हो रहीं बारिश के कारण अमरकंटक- अनूपपुर मुख्य मार्ग स्थित किरण घाट सिद्ध बाबा के पास पहाड़ के गिरने से सड़को पर पत्थर जा गिरा, जिसके कारण आवागम पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस व प्रशासन को दी गई। जहां रास्तों में पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को राहगीरों द्वारा स्वयं हटाकर छोटे वाहनों को निकलने की जगह बनाई गई। लेकिन बड़े पत्थरों के कारण भारी वाहनों की सड़क के दोनो ओर लंबा जाम लगा हैं । वहीं लगभग 4 से 5 घंटे तक जाम की स्थिति होने पर सड़को में फैले बड़े-बड़े पत्थरों को हटाया गया। किन्तु अभी तक नहीं हटाया जा सका हैं,जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश पर मार्ग पूरी रात के लिय बंद कर दिया है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व जुलाई 2021 में भी किरण घाट के धसकने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था और लगभग 6 माह तक प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया गया तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भेलमा-बहियार मार्ग होते हुये राजेन्द्रग्राम व अमरकंटक मार्ग को चालू किया गया था। लेकिन 6 जुलाई को फिर सिद्ध बाबा के पास किरण घाट के धसकने से पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े सड़को में फैल गये है। वहीं पूर्व में एमपीआरडीसी द्वारा किये गये पुराने कार्यो पर भी चट्टाने भसक रही है। जिसको देखते हुये रात भर के लिये आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कलेक्टर सोनिया मीनाने बताया कि अनूपपुर राजेंद्रग्राम अमरकंटक मार्ग स्थित किरर घाट में भारी वर्षा के कारण लगभग सायं पांच बजे किरर घाट मार्ग पर भू स्खलन होने से भारी पत्थर गिरने के कारण, मार्ग का आवागमन आंशिक रूप से बाधित हुआ है। निरंतर भारी वर्षा हो रही है। इस कारण अनूपपुर से किरर घाट होते हुए राजेंद्रग्राम जाने वाले रास्ते को आज रात्रि 6 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग अनूपपुर से बैहर घाट होते हुए राजेंद्रग्राम आवागमन के लिए आदेशित किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...