https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

गांव की सरकार चुनने 75 प्रतिशत लोगो ने किया मतदान, लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाने मतदान केन्द्रों में उमड़े मतदाता

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान, पंचायत निर्वाचन के तहत 1 जुलाई को द्वितीय चरण का मतदान जिले के जैतहरी विकासखण्ड में शुक्रवार को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया गया। इसके लिए विकासखण्ड अंतर्गत 260 केन्द्र बनाए गए थे। अपरान्ह 3 बजे तक 66.83 प्रतिशत मतदान हुआ। 36 से अधिक मतदान केन्द्रों में रात के 8 बजे तक मतदान हुआ। वहीं जहां मतदान हो चुका वहां कार्मिकों द्वारा मतगणना प्रारम्भ करने की गई। अंतिम मतदान के बाद 75.55 प्रतिशत रहा। जहां पुरूष 54508 महिला 54113 अन्यग 2 कुल 1 लाख 8 हजार 623 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान संपन्न कराने के पश्चात स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा करने पहुंचे मतदान दलों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
मतदान को लेकर सुबह से ही खासा उत्साह नजर आया। लोकतंत्र का उत्सव मतदान केन्द्रों में मेला की तरह नजर आया। दिव्यांग, वृद्ध, महिला, युवा तथा पुरुष मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। युवतियों और महिलाओं में गांव की सरकार चुनने में ज्यादा उत्सुकता दिखी। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में महिलाओं की लम्बी कतारे देखने को मिली। जिले में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती मतदान केन्द्रों का प्रेक्षक ने लिया जायजा जैतहरी विकासखण्ड के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे मतदान केंद्रो का प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी ने मतदान केन्द्र वेंकटनगर, मुण्डा के साथ ही कदमसरा, आदर्श मतदान केन्द्र चोलना, सिवनी, लहरपुर आदि का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। कलेक्टर ने चुनावी हलचल पर रखी नजर, मतदान केन्द्रों में पहुंच कार्मिकों का बढ़ाया हौसला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने जैतहरी विकासखण्ड में जारी मतदान केन्द्रों का जायजा लेते हुए मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए मतदान कार्मिकों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया व मतदान के पश्चासत होने वाली मतगणना के लिए आवश्यमक व्यवस्थाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में वोटिंग प्रतिशत की जानकारी ली तथा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी से सुरक्षा संबंधी फीडबैक प्राप्त किया। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा आदि के संबंध में संबंधितों से जानकारी लेती रहीं। एडीजी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निकाला फ्लैग मार्च जनपद क्षेत्र जैतहरी में मतदान के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर ने संवेदनशील मतदान केंद्रों कोडा, मेडियारास, धनगांव, पिपरिया का भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला। मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली, व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। आदर्ष मतदान केन्द्र रहे आकर्षण के केन्द्र जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर, मेड़ियारास, धनगवां पूर्वी व चोलना के मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। लोकतंत्र के लोक उत्सव को उत्सव के रूप मनाने तथा मतदाताओं की सहज पहुंच मतदान केन्द्र तक बनाने के लिए मतदान केन्द्रों को संजाया-संवारा गया था। इन मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर के साथ ही पेयजल, बैठने की उत्तम व्यवस्था, छाया की व्यवस्था आदि की गई थी। मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों का अतिथि की तरह स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...