https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैतहरी विकाशखण्ड: ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र में दो गुटों में विवाद पर चले लाठी-डंडे

द्वितीय चरण में जैतहरी विकाशखण्ड की 78 ग्राम पंचायतों में 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान
1 लाख 43 हजार से अधिक मतदाता करेगेअपने मतों का प्रयोग अनूपपुर। सात वर्षो के इंतजार के बाद मप्र में हो रहे पंचायत चुनाव में ग्रमीण मतदातओं उत्साह हैं। जिले के जैतहरी विकाशखण्ड में 1 जुलाई को द्वितीय चरण का मतदान 78 ग्राम पंचायतों 23 जनपद पंचायत एवं 4 जिला पंचायत के लिए 260 मतदान केन्द्रों में 71 हजार 616 पुरुष तथा 72 हजार 152 महिला तथा 6 अन्य कुल एक लाख 43 हजार 734 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुति देंगे। जहां जनपद सदस्य पद हेतु 23 वार्डों में से 01 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष जनपद सदस्य पद हेतु 22 वार्डों में कुल 108 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह 78 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों में से 01 सरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन होने के पश्चाेत 77 सरपंच पदों हेतु 327 अभ्यर्थी चुनाव में अपनी किस्मित आजमा रहें हैं। पंच में कुल 1323 पदों में 592 पंच पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। 731 पंच पदों हेतु 1682 उम्मीदवारों के चयन के लिए मतदान शुरू है। जहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
पंचायत चुनाव के दौरान जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र में दो गुटों में विवाद होने से लाठी-डंडे चले हैं। अपने-अपने गुट के उम्मीिदवारों के पक्ष में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ हैं। जिससे कुछ देर के लिए चुनाव प्रभावित हो रहा। घटना की सूचना के मौके पर डीएसपी सहित देवहरा चौकी पुलिस की टीम पहुंच गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। वहीं प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक 12.66, 11 बजे तक 31 प्रतिशत एवं मतदान हुआ। मतदान केंद्रो में सुबह से ही लम्बीु लाईने लगी हैं। अब तक 44761 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान करने युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों में उत्साह देखा गया। मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्त्तव्य का पालन कर रहें हैं।
पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निकाला फ्लैग मार्च त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण जनपद क्षेत्र जैतहरी के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने संवेदनशील मतदान केंद्रों दुलहरा, पिपरिया, कोडा, पगना, कांसा, मेडियारास, धिरौल, पटनाकला, विवेकनगर, केल्हौरी, चचाई, परसवार का भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली और विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा कर निर्देशित किया कि मतदाता में पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। 100 मीटर के दायरे का पालन सुनिश्चित करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। रिटर्निग अधिकारी विजय डेहेरिया ने बताया कि 78 ग्राम पंचायतों में 77 सरपंच, 22 जनपद सदस्यक एवं 4 जिला पंचायत एवं 731 पंच के लिए 260 मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा हैं। 11 बजे तक 31 प्रतिशत ने अपने मतों का प्रणेग कर चुके हैं। कुल 44 हजार 761 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...