https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

नपा कोतमा के मुख्य गेट पर ताला जड़कर पार्षदो एवं वार्डवासियों ने किया विरोध

सीएमओं की मनमानी एवं जनहित व विकास के मुद्दो पर कार्य नही करने का लगाये आरोप अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा के तीन पार्षदो सहित वार्डवासियों द्वारा वार्ड में पड़े अधूरे कार्यो, सड़क, पानी, साफ-सफाई सहित वार्ड में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही किये जाने, नगर पालिका के कर्मचारियों द्धारा मनमानी करने सहित अन्य मुद्दो पर 19 जुलाई को नगर पालिका के सामने धरने पर बैठते हुये नपाधिकारी कोतमा प्रदीप झारिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये नपा के मुख्य द्धार पर ताला लगा दिये थे। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद संदीप शिवहरे, वार्ड 10 के देव शरण, वार्ड 13 के अंकित सोनी सहित वार्ड के लोगो द्वारा नगर पालिका कोतमा के कार्यालय पहुंचकर नपाधिकारी प्रदीप झारिया पर ही विकास कार्यो में अड़चन लगाने, अधूरे पड़े कार्यो पर ध्यान नही दिये जाने सहित प्रस्तावित टेंडर जिन्हे 13 जुलाई को खुलना था उसे 20 जुलाई तक ना खोले जाने, जनता की समस्याओं पर कोई सरोकार नही रखे जाने जैसे कई आरोप लगाते हुये नपा कोतमा के सामने बैठे गये। जिसके बाद तीन वार्ड पार्षदो सहित वार्डवासियों द्वारा सीएमओं के खिलाफ नारेबाजी लगाने तथा नगर पालिका कोतमा के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया गया। जिसके बाद कोतमा सीएमओं ने मौके पर पहुंच कर वार्ड पार्षदो सहित वार्ड वासियों की मांगो पर जल्द का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
जहां वार्ड क्रमांक 10 में स्वीकृत पंडाल एवं दो सीसी रोड, भालूमाड़ा मार्ग में बने रोड के दोनो ओर नाली के ऊपर स्लेप डालने जिस पर वार्डवासियों ने सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज है, वंशीटोला में लगभग 40 वर्षो से आवागमन हेतु सार्वजनिक रास्ते एवं पेयजल की समस्या, कुदरीटोला में शासकीय भूमि पर कब्जा कर उक्त भूमि का क्रय-विक्रय पर रोक लगाने पर अब तक कार्यवाही नही किये जाने, पीएम आवास के तहत दूसरी किश्त हितग्राहियों को प्रदान नही किये जाने, वार्ड क्रमांक 3 में सब्जीमंडी निर्माण अधूरे पड़े होने सहित अन्य मुद्दो का ज्ञापन सीएमओं कोतमा को सौंपा कर 3 दिवस के अंदर उक्त मांगो का निराकरण किये जाने की मांग रखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...