https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 13 जुलाई 2022

रेल्वे प्लेटफार्म में डेढ़ लाख का गांजा भरा दो बैग लावारिस हालात में मिला, दो जीआरपी थानों में मामला किया दर्ज

अनूपपुर। रेसुब के अपराध गुप्तचर शाखा एवं जीआरपी अनूपपुर की सँयुक्त गश्त चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म 3-4 के अंतिम छोर में दो लावारिश बैग मिलने की सूचना पर टीम ने बैगों को अपने अभिरक्षा में लेकर जांच की तो उसमे से 15 किलोग्राम गांजा जिसका मूल्ये डेढ़ लाख से अधिक बताई गई हैं। जिसे जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। अपराध गुप्तचर शाखा के सहायक उपनिरीक्षक सीएस मिश्रा ने बुधवार को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में मंगलवार की अपराध गुप्तचर शाखा तथा जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3-4 के अमलाई छोर में दो लावारिश बैग मिला। जांच किये जाने पर बैग में लगभग 15 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपय आंकी गई। अनूपपुर जीआरपी थाना एवं शहडोल जीआरपी थाना में अलग अलग अपराध में अज्ञात के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट में दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...